Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6640150734
  • 14Stories
  • 15Followers
  • 106Love
    0Views

आवाज

मेरे बारे में नही जाने

  • Popular
  • Latest
  • Video
d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

शिखर दोपहर में
सन्नाटे में लिपटी हुई सड़क के एक तरफ
एक पेड़ की हल्की छाया में
बैठे हुए 'राही'
का अत्तीत के खुशनुमा पलो के समंदर में गोते लगाता हुआ 'मन'
एक हल्के से हवा के झोंके 
से सड़क पर छितरे हुए सूखे पत्ते की
सरसराहट ने राही की तन्द्रा भंग कर दी
एक निगाह चारो तरफ डाली और कन्धे पर गमछा रख वो निकल पड़ा  वर्तमान की उधेड़बुनो से निपटने

d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

खुद से भी ज्यादा रखूंगा ख्याल तेरा,
एक बार कह तो सही की 'म तेरी हूँ'😌



#बस_यूं_ही
d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

#OpenPoetry ❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌ #खामोशियाँ
d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

उम्मीद है कि  टक टक हुई दरवाजे पर,
हम भाग के गए दरवाजा खोलने
के शायद हम इंतजार ही कर रहे थे
दरवाजे पर किसी की दस्तक का
पर खोला तो देखा दस्तक देने वाला
रुख्सत हो चुका था
शायद हम गेट तक पहुंचने में देर कर दिए थे
तब से हम बैठे है वहिं गेट पे
उम्मीद है कि
 फिर से दस्तक होगी

d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

बेफिक्र हूँ पर तेरी फिक्र है #बेफिक्र
d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

जब जुड़े हो दिल से दिल
तो,
इजहार ए इश्क में जरूरत नही अल्फाजो की।
बस एक अदद इशारा मिल जाए
हम आंखे पढ लेते है
खामोशियां सुन लेते हैं #आवाज़
d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

कभी कभी हमारे मन बहुत सारी भावनाएं उमड़ती है
जिसे हम शब्दो में ढाल के शायरी का रूप देकर बयान करना चाहते हैं
पर ऐसा हो न पाता 
क्योकि उन भावनाओ के लिए शब्द मिल ही नही पाते
या शायद ऐसे शब्द बने भी न होंगे जो हमारी उन भावनाओ को मूर्त रूप दे सके😌

d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

Today i m very happy😍😍

आज मैंने खुद को tv पे देखा
          😎😎

तब जब में उसको बन्द किया🙈🙈
       😝😝😝😝

d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

खामोशियों को पढ लेता तेरी
तेरे शब्दो को आवाज बन जाता
तेरी चुप चुप सी जिंदगी मे
मेरे आने से 
हंसी का शौर शायद भर जाता
सिर्फ एक मेरे होने से
तुझे अकेलापन कभी न नजर न आ पाता
है भगवान बस इतना हो जाता😍

d8a314ed54f94146f11c0d852af9b334

आवाज

#सुकून   यूं तो परेशानी की दुकान हैं हम
पर तेरे साथ कुछ देर की गुफ्तगू
थोड़ा सुकून दे जाती है😄
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile