Nojoto: Largest Storytelling Platform
roshniarora4231
  • 11Stories
  • 93Followers
  • 88Love
    120Views

Roshni Arora

I love my India

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

hi good morning fries I love all humen

©Roshni Arora #book lover
d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

बात करो तो ऐसे करो

बात जब भी करो तो ऐसे करो के वो शेर, 
मुक्तक,दोहा,कविता,और गज़ल बन जाए।
और बने तो फिर वो ऐसे बने,के सबके 
मुख से बस वाह-वाह निकल जाए।।
जब भी कोई गीत,गज़ल व कविता, गाओ
तो ऐसे गाओ के बस खुद-बा-खुद सबके,
हाथों से तालियों की गूँज मच जाए।।

रोशनी अरोड़ा "रश्मि"

©Roshni Arora #Budget2021
d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

नव वर्ष की दुआएँ 

नव वर्ष आप सभी को बहुत-बहुत मुबारक हो।
दिल में सबके जो भी आशाएँ हों।
वो सभी इसी वर्ष ही पूरी हों। 
जितनी भी मांगूँ मैं उस रब से दुआएँ,
वो सब कि सब दुआएँ इसी वर्ष में कूबूल हों।
खुशियाँ ही खुशियाँ लेकर आए, 
ये नव वर्ष आप सभी के घर-आंगन में,
और इस दुनियाँ के हर इक प्राणी का,
हर्षोल्लास भरी उमंगों से ये जीवन भरा हो।
किसी के भी हृदय में इस नव वर्ष में।
ज़रा सा भी नफ़रत, द्वेष और वैर भरा ना हो।
जिधर भी देखूँ, जहाँ भी देखूँ, मैं नज़र उठाकर
 चहुँ दिशा में, आतिशबाजी की, बस धूम मची हो।
कोरोना से यारों ये समस्त संसार पा ले निजात,
"रौशनी" देती है सबको नव वर्ष पर यही दुआ,
 सारे संसार में कहीं भी कोई संक्रमित ना हो।

रौशनी अरोड़ा "रश्मि"

©Roshni Arora happy new year friends

#bye2020

happy new year friends #bye2020 #कविता

d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

#कविता
d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

जल्लाद भाई

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 
जिसने पहले पापा जी को 
उनके ही घर से कर बाहर 
उन्हें कितना तड़पाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जिन नन्हे हाथों की उंगली थाम 
पापा जी ने चलना सिखाया, उन्हीं 
पापा जी को, होकर बड़े उस भाई ने, 
उनके अंत समय तक ना जाने कितने 
ही खून के आँसू रूलाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जीवन में कभी नहीं की जिस 
भाई ने पापा जी की सेवा, पापा 
जी के गुज़रते ही उसने कुछ दिन 
उपरांत बैंक बैलेंस, घर प्रॉपर्टी जो 
कुछ भी था पापा जी का, सब डरा-
धमकाकर, मार-पीट कर मम्मी जी से,
करवा सिग्नेचर फौरन अपने नाम कराया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

पापा जी का सबकुछ हथ्याकर 
भी, जब भाई का जी नहीं भरा, 
तो उसने मम्मी जी को भी खूब 
मारा-पीटा और उसने मम्मी जी 
का भी अब घर से बाहर निकलना 
बंद करवाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

अपने दिलकी एक-एक बात 
मम्मी जी कहीं मुझ बेटी को भी 
बता ना दें इसलिए "बेटी के घर 
गई तो मेरा मरा मुँह देखोगी" ऐसा 
कह कर भाई ने, मम्मी जी का आना
-जाना भी घर मेरे बंद करवाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जिस बेटे को नौ माह मम्मी जी ने
अपने गर्भ में धारण किया, जिसकी
खातिर इतना दर्द सहा, जिसे उसके 
जन्मोपरान्त सूखे में रख, खुद वो
गीले में सोई, जिसकी खातिर जाने 
कितनी ही रातें जागी, जिसके मुँह से
निकले जूठे निवाले को भी खाया, 
जिसको मम्मी जी ने आँचल के अपने
पिला अमृत, बड़े ही नाज़ों से सीने से
लगाया, जिसपर मम्मी जी ने जीवनभर
अपनी सारी ममता वारी, आज देखो 
उसी बेटे ने उनको जीते जी रूला-रूला
कर मार डाला। जाने भाई मेरा क्यों 
इतनी हैवानियत पर उतर आया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

रौशनी अरोड़ा "रश्मि" #जल्लाद भाई
d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

# जो लिखूंगा वो बोलूँगा

# जो लिखूंगा वो बोलूँगा #कविता

d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

# एक मिसरा

# एक मिसरा

d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

जीवन को इतना शानदार बनाओ,की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए। जब तक साँस है, टकराव मिलता रहेगा। जब तक रिश्ते हैं, घाव मिलता रहेगा। पीठ पीछे जो बोलते हैं,उन्हें पीछे ही रहने दो,अगर हमारे कर्म भावना और रास्ता सही है तो,गैरों से भी लगाव  मिलता रहेगा।

d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

d8c9152857d45ca3ecc93e1c22e5b561

Roshni Arora

जो लिखूंगा वो बोलूंगा

जो लिखूंगा वो बोलूंगा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile