Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जल्लाद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जल्लाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजल्लाद फिल्म मिथुन की, जल्लाद की सैलरी, जल्लाद पर शायरी, जल्लादों का जल्लाद फिल्म, जल्लाद का अर्थ,

  • 7 Followers
  • 31 Stories

Qamar Abbas

#जल्लाद Divya Rani mehran ali khan Damodar prasad Raj rahul sarkar8987 Sudha Tripathi Karan Kabeer sanyasi Hisamuddeen Khan 'hisam' Dil ki Aawaz Vikram Raj bhojpuri official mahakal The Advisor Emanur 7002609246 maya Ishwar Thapa VIJAY KUSHWAH

read more

पथ भुला परदेशी

उसने पूछा क्या करते हो
 मैंने कहा कि ख्वाब देखता हूं
वह बोली किसके
मैंने कहा "जल्लादों" के

©PREM JANGIR #भाव #जल्लाद #पथ_भूला_परदेशी 
#yqdidi #yqbaba #yq

Roshni Arora

#जल्लाद भाई

read more
जल्लाद भाई

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 
जिसने पहले पापा जी को 
उनके ही घर से कर बाहर 
उन्हें कितना तड़पाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जिन नन्हे हाथों की उंगली थाम 
पापा जी ने चलना सिखाया, उन्हीं 
पापा जी को, होकर बड़े उस भाई ने, 
उनके अंत समय तक ना जाने कितने 
ही खून के आँसू रूलाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जीवन में कभी नहीं की जिस 
भाई ने पापा जी की सेवा, पापा 
जी के गुज़रते ही उसने कुछ दिन 
उपरांत बैंक बैलेंस, घर प्रॉपर्टी जो 
कुछ भी था पापा जी का, सब डरा-
धमकाकर, मार-पीट कर मम्मी जी से,
करवा सिग्नेचर फौरन अपने नाम कराया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

पापा जी का सबकुछ हथ्याकर 
भी, जब भाई का जी नहीं भरा, 
तो उसने मम्मी जी को भी खूब 
मारा-पीटा और उसने मम्मी जी 
का भी अब घर से बाहर निकलना 
बंद करवाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

अपने दिलकी एक-एक बात 
मम्मी जी कहीं मुझ बेटी को भी 
बता ना दें इसलिए "बेटी के घर 
गई तो मेरा मरा मुँह देखोगी" ऐसा 
कह कर भाई ने, मम्मी जी का आना
-जाना भी घर मेरे बंद करवाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जिस बेटे को नौ माह मम्मी जी ने
अपने गर्भ में धारण किया, जिसकी
खातिर इतना दर्द सहा, जिसे उसके 
जन्मोपरान्त सूखे में रख, खुद वो
गीले में सोई, जिसकी खातिर जाने 
कितनी ही रातें जागी, जिसके मुँह से
निकले जूठे निवाले को भी खाया, 
जिसको मम्मी जी ने आँचल के अपने
पिला अमृत, बड़े ही नाज़ों से सीने से
लगाया, जिसपर मम्मी जी ने जीवनभर
अपनी सारी ममता वारी, आज देखो 
उसी बेटे ने उनको जीते जी रूला-रूला
कर मार डाला। जाने भाई मेरा क्यों 
इतनी हैवानियत पर उतर आया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

रौशनी अरोड़ा "रश्मि" #जल्लाद भाई

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile