Nojoto: Largest Storytelling Platform
prateekgaurav3234
  • 299Stories
  • 35Followers
  • 2.7KLove
    743Views

Gaurav's poetry nook

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

Black ईद के चांद का दीदार तो सिर्फ एक बहाना है।
मुझे तो तेरे सजदे में सर झुका के तुझे गले से लगाना है।।

©Gaurav's poetry nook #eidmubarak
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

Village Life इन कजरारे नैनो में मैं डूब जाऊंगा 
मत कर श्रृंगार इतना, मैं बिगड़ जाऊंगा
कुछ भी नही पास मगर, मैं हूं मुकम्मल,
इसको भी तेरे नाम पे कर जाऊंगा 

यूँ तो लाखों लोग मरते हैं दुर्घटनाओं से...
मैं तो तुम्हारे श्रृंगार पे खुद को तेरे हवाले कर जाऊंगा।।

©Gaurav's poetry nook #villagelife
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

मैं टूटकर बिखरा  हूँ मगर  समेटना  चाहता नहीं कोई
पसंद करते हैं बहुत से मगर देखो अपनाता नहीं कोई

बड़ी ही कश्मकश का शिकार होता चला गया हूँ "प्रतीक"
दिल में होते हैं लाखों वस्वसे  मगर  दिखाता नहीं कोई

आज़माईश तो  आती–जाती  रहती हैं  ज़िंदगी में यूँ तो
आजमाया गया हूँ, ऐसे किसी को आज़माता नहीं कोई

शामिल हैं साज़िश में बर्बाद करने के मेरे ये अहसास ही
लगता मर गए अब  दिल में जागे अहसासाता नहीं कोई

मेरी राहों में  अक्सर काँटों–ही–काँटों  का गुज़र होता है 
ना फूल खिलता, दिल की गली से भी गुजरता नहीं कोई 

बिछड़ने वाला पहले ही चुका होता है बिछड़ने से पहले
ज़िंदगी यूंही बदस्तूर चलती है, हिज्र में मरता नहीं कोई

लगता है कभी-² ज़िंदगी ठहर गई ठुकराए जाने के बाद
अफसोस करते हैं यूँ मगर वक्त को रोक पाता नहीं कोई

मैं टूटकर  बिखरा  हूँ मगर  समेटना  चाहता नहीं  कोई
पसंद करते  हैं बहुत  से  मगर देखो अपनाता नहीं कोई

©Gaurav's poetry nook #hillroad
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

जो नभ से भी हैं ऊंचा 
समंदर से भी गहरा है,
नंदी जिसकी सवारी है,
गले सर्पों का पहरा है,

अगर वो देख ले मुझको,
मेरा उद्धार हो जाए,
है एक प्रार्थना भगवन,
तेरा दीदार हो जाए,
            
              ✍🏻प्रतीक गौरव

©Gaurav's poetry nook #mahashivaratri
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

bench 
मिल जाए कोई पहाड़न जिससे करूँ मैं प्यार,
सुना है बहुत खूबसूरत होती है मेरे यार,
बड़ी बड़ी आँखों का रोज दीदार होगा,
जिसका दिल साफ और मन चंचल होगा,

जितनी खूबसूरत पहाड़ो से वादियां लगती है,
उतनी ही खूबसूरत वो भी दिखती है,
बातों से हर पल झलकता है सम्मान,
प्यारी बातों से कोई भी ले ले इनसे मान और सम्मान,

जितना मैं जाना हूँ,
पास अपने पाया हूँ,
निभाती है हर रिश्ता दिल से,
दिल खोल कर मिलती है सबसे,

पहाड़न और उसका प्यार लाजवाब होगा,
मिल जाए गर ऐसी कोई तो सफऱ हसीन होगा,
जो करती है सबके लिए दुआ,
लगती है उसकी हर अदा हर पल जुदा,
वो हमसफर हमनवा लाजवाब होगा,

पहाड़न का प्यार किस्मत वालो को ही मिलता है,
दीदार उसका लाजवाब होता है,
हर पल हो प्यार बाँटना जिसका काम,
वो जीवनसाथी नहीं होती है आम,

मिल जाए कोई पहाड़न जिससे करूँ मैं प्यार,
सुना है बहुत खूबसूरत होती है मेरे यार,

©Gaurav's poetry nook #Bench
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

lovefingers तन्हाई में मुझको पुकारा तो कर 
लौट आऊंगा मुझको इशारा तो कर

किया माफ़ तेरा हर एक गुनाह मैंने 
मैं चाहता हूं मोहब्बत दोबारा तो कर 

निकलेगी जान फिर उस दिन यह मेरी 
मुझे देख जुल्फें संवारा तो कर

मुस्लसल मै डूबू न निकलु कभी-भी
मुझे आंखो मे अपनी उतारा तो कर

तेरी हर-एक छवि को मै मानु हकीकत 
मेरे ख्वाबों मे आकर गुजारा तो कर

दुनिया को खोकर बस तुझको मै पा-लु
गाहे-गाहे तु मेरा खसारा तो कर।।

©Gaurav's poetry nook #lovefingers
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

Uski njro s julfe hati to
 meri njre usse nii hati

Wo Bal bandhti gyi
 m uske Ishq me uljhta gya 

Batein to sb hoti rhengi 
Tum kux unkahee bate suno

Tum mjhe vrindavan le chalo 
Wha m tmhara sath mang loonga

M tehra sawla ldka 
Tm kisi Radha rani s kam nhi

M chahta hu tm mera hath pkdo
Ar meri dhadkan suno
 Mera pyar bhi kisi krishna s kam nhi

Jha rab se Sacha kux ho wha Tera jikr kru 
apne sapne me bhi tere sath Ishq kru

Schai bharm ke is fasle me tujhe kanhiya sa Prem kru

Tu bn meri Radha m tera Krishna bnu

©Gaurav's poetry nook 
  #sunrisesunset
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

Nya sal 
Door h yaro tumse to nya sal bhi kux nya sa nhi 
Bs ek rat beeti fr whi din gya hi nhi

Keemat bhut bdi h jindagi bnane ki 
ek ar nya sal tmhare bina mnane ki

Man to karta h sb kux chhod chale aau apni usi mehfil m yaarooo

Lekin kashti hmare jindagi ke Safar ki khadhi h Kai nadi k kinaro

kahte h ladke rote nahi 
Sagar s bhi gehra drd chhupaye Dil m baithe rhte h

Sache yarr bholte nii
har preshani m sbse age khdhe rhte h

Aur bhut kismat wala hu m ki tum sab mere yrr ho 

Isiliye tm sabka ye nya sal khushal ho

©Gaurav's poetry nook #thelunarcycle
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

हुस्न ए अवध का नूर उसके चेहरे पे
और इस शायर का उसके इश्क में अदब होना

उसकी बातें, निगाहें, बालियां 
बिल्कुल भूल भुलैया जैसी उनमें मेरा खो जाना

सुना है अवध ए दरगाह में मत्था टेकने से सब कुछ मिलता है
अब तुम बताओ मिलेगी या फिर मांगू खुदा से

नवाबों से कुछ शौक थे उसके 
मेरे इश्क ए इज़हार को मना कर देना तो लाजमी  ही था 

आखिर हम भी लखनवी शायर थे, तो मोहब्बत में "पहले आप" कहके
इमामबाड़ा की गलियों में उसके पीछे चलना  तो लाजमी ही था 

उसके झुमके की खन खनाहट हर लखनवी चौराहे जैसी शोर भरी
लेकिन उसकी जुल्फों का गोमती सा शांत होना 

उस सर्द भरी रात में उसके बालों का मेरे गालों से गुजर कर 
ये कहना," मुस्कराइये आप लखनऊ में है" और मेरी निगाहों का 
उसकी निगाहों से दुबारा इश्क ए इज़हार करना तो लाजमी था

मैं ठहरा लखनवी शायर, वो कहा नवाबों के शहर की बेगम
उसका नखरा दिखाना तो लाजमी था

इस शायर के इज़हार में तहज़ीब दिखना और 
उसका मेरे इश्क में क़ुबूल हैं , क़ुबूल हैं , क़ुबूल हैं कहना 

मेरी मोहबब्त की बारिश में उसकी जुल्फों का बंधा होना
गिरती हुई बूंदों के साथ उसके पायलो का छम छम करना

माथे पे वो छोटी सी बिंदी, हाथों में इठलाती चूड़ियां
उसके श्रृंगार में चार चांद लगना तो जरूरी था

मेरा उसको एकटक निहारना

उफ्फ

कहीं मेरी ही नज़र ना लग जाए 
इसीलिए मेरा, उसको काली बिंदी पहनाना तो लाजमी ही था

©Gaurav's poetry nook
d99ef0843f92f4870650509b7fbfa480

Gaurav's poetry nook

काम  ये  उनकी अदा करती है।
जाने कितनों को फ़िदा करती है।

मेरी हालत पर मुस्कुरा कर वो,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म अता करती है।

हर जगह हो चमन ज़रूरी नहीं,
खुश्बू  यूं  भी तो उड़ा करती है।

मयकशी  को  ख़राब कहते है,
बन के जो काम दवा करती है।

बस गुमां होता  है आया  है तू,
कोई आहट जो हुआ करती है।

©Gaurav's poetry nook #DiyaSalaai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile