Nojoto: Largest Storytelling Platform
yuvrajsingh1276
  • 12Stories
  • 67Followers
  • 295Love
    18.1KViews

Yuvraj Singh

[Chemist, Poet, Writter ] है तो सिर्फ मेरे पास  सुनहरा सुबह और मदहोश भरी शाम है।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

इंतजार की घड़ी है उनका......
है
बेहिसाब बेचैनी भरी लम्हा उनका......
मचलन
अब तो आंखों में भी धुंधला छा रही है 
उनका...
 तो फिर घड़ी भी टूट चुकी है 

लेकिन इंतजार नहीं उनका......

©Yuvraj Singh
  #बेचारा_दिल_की_ईच्छा
d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

हे! जिंदगी तुम्ही बताओ अब आगे क्या..?
जिंदगी के इस रेस में मेरे साथ मैं अकेला हूं...
अकेला भाग कर भी क्या पाया..
कुछ उदासी, कुछ सहमी हुई से जिंदगी
जिसे पाकर कर भी मन ही मन खुद से बात करता हूं...
लेकिन खुद की बाते भी अब चुब रही है......

©Yuvraj Singh
  #दिलकीकिताबे
d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

प्रेम रंग शांवल, रूप आग,
आंखों में झील है, ये तुम्हारी..।।
रूप अप्सरा केश बादल,
रूह पाक है, ये तुम्हारी..।।
कमल अधर, देह ऐश्वरिया,
शांत चंचल मन है, ये तुम्हारी..।।
फिर भी मन में उमंग है, दिल में हजारों दर्द लेके, दर्द भारी ये दिल है तुम्हारी..।।
चाह की इच्छा, राह की डगर ढूंढे नज़र ये तुम्हारी..।।
नज़र की चाह खत्म न हो ये इच्छा है हमारी..।।

©Yuvraj Singh
  #इच्छा ki jaan
d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

रंग पर चढ़ा ये.. कैसा......रंग?
चढ़ा हुआ ये रंग लगे ' सुर्ख ये चढ़ा '
सुर्ख पर चढ़ा हुआ रंग दिखे प्रेम रंग
रंग है नशे का, रंग है..... नशे का..
फिर क्या प्रेम रंग पर चढ़े रंग, रंग है तेरे संग का..
जो तेरे रंग पर झूमे ये मन , चले संगे- संग।।

©Yuvraj Singh
  #रंग प्रेम का

#रंग प्रेम का #Love

d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

रहा फैसला उनका, दर्द भरा जीवन रहा हमारा।।
रहा इंतज़ार उनका, बेकरार रहा दिल हमारा।।
चैन की नींद उनका,कांटो का नींद भरा हमारा।।
फिर भी इंतज़ार रहा उनका....

©Yuvraj Singh #इंतज़ार
d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

आग है ये मेरी जीवन...।
किसी की नज़र ना लगे ,है ये मेरी जीवन...।
 लाखो कितना भी चाहे बुझाने को, 
है ये मेरी जीवन...।
जीवन में कितने भी नापाक जल आए थमे रहे ये आग, है ये मेरी जीवन...।
चाहे कितना भी नापाक सोच,
 मेरे इस आग को बुझाने को कोशिश करे लेकिन मैं और भी सुलग सुलग जाऊं क्योंकि है ये मेरी जीवन...।
आग है ये मेरी जीवन...।

©Yuvraj Singh
  आग है ये मेरी जीवन

आग है ये मेरी जीवन #Motivational

d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

है किसी की साथी, तो किसी का दुश्मन,
है किसी की जन्म से, तो किसी की बिगड़ी
जिसकी बिगड़ी रख भरोसा खुदी पे,
कर कर्म क्योंकि बिगड़ी बनाने वाले कोई और है।।




  कुर्सी खाली है बैठना मत क्योंकि 
जिसकी बिगड़ी उसके लिए ही होगा😂😂😂

©Yuvraj Singh
  #no motivate only छोलाई

#no motivate only छोलाई #Memes

d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

मन है उदास, दिल में है सैलाब,
सैलाब भरे जीवन में है दिल उदास।।
 उदास है दिल, आंख है नम
बहुत ज्यादा है दिल की बात
आ जीवन की दर्द भरी आग बुझाएं तो कैसे बुझाएं?
कहे तो किससे कहे ये दिल की बात।।

©Yuvraj Singh
  #दिल की बात

#दिल की बात #Life

d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

अरे! क्या हुआ ? अगर "वो" अब "वो" न रहे,
चाहे "वो" कितना भी बदल जाए? लेकिन "वो" हमारे लिए आज भी "वो" है।।
मैने स्वीकार किया 
अब तुम भी दिल से स्वीकार कर ही लो कि अब "वो" सिर्फ "वो" है।

©Yuvraj Singh
  #स्वीकार
d9d78e012c05655c9a48930e86751cee

Yuvraj Singh

  चलते- चलते ऐ किशोर, तू बन युवा, युवा बनकर उड़ चल।।
ऐ युवा, राह के तलाश में मंजिल तक कर सफर।।
कर सफर मंजिल तक, राह बने ये तेरा 
 राह में मिले हजारों दर्द ..कष्ट और पीड़ा, पीड़ा भरे जीवन, युवा है ये तेरा।।
ऐ युवा, कर मेहनत भरे कार्य और बना.. अनुभव भरा जीवन, जीवन है ये
तेरा।।
मांग अनुभव, कर हजारों तर्क-वितर्क,
 मांग अनुभव 
  कर.. हजारों तर्क-वितर्क, बन आत्मनिर्भर, जीवन है ये तेरा।।

©Yuvraj Singh
  #जीवन की दूसरी पड़ाव#

#जीवन की दूसरी पड़ाव# #Life

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile