Find the Best इंतज़ार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचेहरे सबके याद है बस वक़्त का इंतज़ार है, किसी के इंतज़ार की शायरी, तुम्हारा इंतज़ार है शायरी, किसी के इंतज़ार में शायरी, एक हाँ के इंतज़ार में,
Poonam Suyal
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कर रहे हैं तेरे आने का इंतज़ार हम आज भी दिल में जल रहा है तेरी मोहब्बत का दीया आज भी। तेरी यादों के साये में बसर होती हैं रातें, ख्वाबों में सजाते हैं हम तेरा प्यार आज भी। बह रही है हवा में तेरी खुशबू आज भी, धड़कनों में गूंजता है तेरा नाम आज भी। टूट कर चाहा था तुझे पहले ही दिन से, उसी चाहत में हम रहते हैं गुम आज भी। चले आओ कि ये दिल अब तड़पता है बेहद, तेरे बिना ये जहां लगता है वीरान आज भी। सजदा करते हैं तेरी राहों में उम्मीद लिए, कि शायद तू आएगा मेरे पास आज भी। ©Poonam Suyal #इंतज़ार #poem #kavita #nojotohindi #nojotowriters #Nojoto
#इंतज़ार #poem #kavita #nojotohindi #nojotowriters
read moreneelu
White आप अभी तक अगले महीने का इंतज़ार कर रहे हो.. साथ साथ अगले साल का भी इंतज़ार शुरू कर दीजिए.. ©neelu #sad_quotes #इंतज़ार
Shivkumar barman
* तुम बिन मेरा ये अधूरा प्रेम * आंखों में भरा ये घना सा अंधेरा, पर तुम्हारे बिना मैं सो ना सका सारी ये रात । दिल में बंद असह्य पीड़ाओं का समंदर है फिर भी उछलती लहरों जैसा रो ना सका । कमी रह गई शायद तेरे मेरे प्यार में कुछ, जो ईश्वर ने जुदा कर दिया हमें तुमसे । टूटकर यु बिखर गया हमारे इश्क का ये हार, शिद्दत से संभाले हुए है हम वो एहसासों के धागों को । प्रेम के मोतियों में मैं पिरो ना सका कभी तुम्हारे इंतज़ार में तड़पता ये अंतर्मन है । मै सिर्फ तुम्हारा ही रहकर यु चल दिया, अब यह उम्र भर किसी और का हो ना सका । * प्रेम का इंतज़ार अपनी प्रेमिका के लिए * 🥀i love you .......❤️ ©Shivkumar barman * तुम बिन मेरा ये #अधूरा प्रेम * आंखों में भरा ये घना सा अंधेरा, पर तुम्हारे बिना मैं सो ना सका सारी ये #रात । दिल में बंद असह्य पीड़ाओं का #समंदर है फिर भी उछलती लहरों जैसा रो ना सका ।
Manita kachhap
White बेचैनी सी थी दिल में ..तो सोचा मन मेरा, क्यों न तुम्हारी आँखों में झाँक लिया जाए.. मगर ना जाने क्यों प्रेम के बजाय, इनमें नयी तलाश नज़र आ गया.....? ©Manita kachhap क्यों होता है ऐसा..? 😐🙄 #Sad_Status #दिखावा #पराया #huminity #प्रेम #इंतज़ार #धोखा life quotes
Aarzoo smriti
White आ भी जाओ न है इंतज़ार तुम्हारा, कब से है देखो दिल बेकरार हमारा। रहती हो धड़कनों में हरपल ही तुम, कुछ भी रहा न मेरा, सब हो गया तुम्हारा। ©Aarzoo smriti #इंतज़ार तुम्हारा....
#इंतज़ार तुम्हारा....
read moreSudhir Sky
White #जुदा होकर भी उसका #इंतज़ार है तो है क्या कहे उस #ज़ालिम से हमें #प्यार है तो है #खबर है मुझे उसकी नज़र #अंदाज़ी की भी मगर उसे #देखने को दिल #बेकरार है तो है वो करते रहे #गैरों सा #सूलूक हम से मगर वो मेरे #अपनों में #शुमार है तो है चाहे #उनको हो लाख #गलत फहमीयाँ #मगर उस पर #जान #निसार है तो है #बेशक आज नहीं है वो #करीब हमारे मगर #घड़कनें आज उसकी #तलबगार है तो है Good night🌹 ©Sudhir Sky #love_shayari
Aliem U. Khan
#वक्त सदियों अब शुमार है #बस! मेरे हिस्से में #इंतज़ार है बस! #ghazal #urdu #urdupoetry #urduhindi_poetry ##Dard #Aliem_audio #aliem_nojoto
read moreAnjali Singhal
#इंतज़ार ✍️ "तेरे इंतज़ार की इस क़दर आदत हो गईं, कि तेरा इंतज़ार करने की ही आदत छूट गई।" #AnjaliSinghal #Shayari #EXPLORE nojoto
read moreबेजुबान शायर shivkumar
White कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा ©Shivkumar #sad_shayari #SAD #sad_feeling #Nojoto कभी #ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा तेरा #इंतज़ार करना तो है लाज़िम इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा
#sad_shayari #SAD #sad_feeling कभी #ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा तेरा #इंतज़ार करना तो है लाज़िम इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा
read moreaaj_ki_peshkash
दिल की बातों को अल्फ़ाज़ में बयां करना मुश्किल है, पर हर एक ख्वाब के पीछे एक अधूरी चाहत होती है। मोहब्बत की राह में, हर दर्द को सहना पड़ता है, फिर भी हर एक रात के बाद, सुबह का इंतज़ार होता है। ©aaj_ki_peshkash #दिल की बातों को #अल्फ़ाज़ में बयां करना #मुश्किल है, पर हर एक #ख्वाब के पीछे एक अधूरी #चाहत होती है। मोहब्बत की #राह में, हर #दर्द को सहना पड़ता है, फिर भी हर एक #रात के बाद, #सुबह का #इंतज़ार होता है।