Nojoto: Largest Storytelling Platform
sumitkhanna6733
  • 31Stories
  • 7Followers
  • 361Love
    4.5KViews

Sumit Khanna

मंजिल तक पहुँचने के लिए कोई साथी, कोई साहारा नहींं हैं, तन्हाईं के इस सफ़र में हैं अकेले हम, कोई भी हमारा नहीं हैं । कहनीकार,लेखक,कवि, शायर, ग़ज़लकार

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

White आज फिर दिल मेरा उदास है,
नज़रों से दूर है वो जो खास है,
किसे सुनाऊँ हाल-ए-दिल अपना,
कोई भी तो ना मेरे पास है।
                     सुमीत खन्ना✍️

©Sumit Khanna
  #Shayari #ehsaas #ehsaas_humare_tumhare #sumitkhanna913
db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

White मैं टूटता नहीं हूँ तोड़ दिआ जाता हूँ,
मैं टूटता नहीं हूँ तोड़ दिआ जाता हूँ, 
हाथ से रेत की तरह छोड़ दिआ जाता हूँ।
लोग भागकर दूर चले जाते हैं मुझसे,
वो जानते हैं कि मैं दौड़ नहीं पाता हूँ।

©Sumit Khanna
  #SunSet #sumitkhanna913 #sumitkhanna @sumitkhanna #sumitshayar
db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

अपने ही सवाल से मुकर गया हूँ मैं,
सबकी नज़र से उतर गया हूँ मैं,
पूछो मत मेरे समय की दास्तान,
ऐसा वक्त हूँ जो गुज़र गया हूँ मैं,
खायी है दोस्ती में चोंटे इतनी कि,
दोस्ती के नाम से डर गया हूँ मैं, 
टूटा हूँ कई बार बिखर कर आईने की तरह,
अब तो गिर गिर कर सम्भल गया हूँ मै
दुनियाँ ने तोड़ा मेरा विश्वास,
इल्ज़ाम भी मुझी पर है की
बदल गया हूँ मैं।

©Sumit Khanna
  #WoRaat बदल गया हूँ मैं

#WoRaat बदल गया हूँ मैं #शायरी

db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

आज तेरी याद ने मुझें पागल बना दिया,
हँसता हुआ वो चेहरा फिर से रूला दिया,
तुम तो चले गए हो दूर ज़िंदगी भर के लिए,
मगर तुम्हारी यादों ने मेरे दिल में घर बना दिया,
निकालना चाहूँ भी तो निकाल नही पाता हूँ,
ना जाने कौन साथ मुझपर जादू चला दिया।

©Sumit Khanna
  #Parchhai तेरी याद

#Parchhai तेरी याद #शायरी

db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

अब सफऱ ज़िंदगानी का यूँ बिताना है,
तेरे बिना हमें अकेले चलते जाना है,
तुमने तो पा लिया हमसफ़र नया,
हमने तो तन्हा ही बढ़ते जाना हैं।

©Sumit Khanna
  #WoRaat
db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

अपनी ख़ुशियों को बिखरते देखा है,
मैंने खुद को बाजार में बिकते देखा है,
कोई बेच गया मुहोब्बत मेरी अपने हाथों से,
किसी को मैंने दोस्ती नीलाम करते देखा है।

©Sumit Khanna
  #Dark कोई बेच गया मुझको

#Dark कोई बेच गया मुझको #शायरी

db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

खंज़र मारने वाले तूने कमाल कर दिया,
मिल कर गले मेरे पीठ पर वार कर दिया,
किया विश्वास जिस पर अपना समझकर,
मिल गैरों से उसी ने विश्वासघात कर दिया।

©Sumit Khanna
  #Dark पीठ पर वार

#Dark पीठ पर वार #शायरी

db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

कैसे मै अपनें दिल को समझाऊं,
कैसे मै इसकी तड़पन को मिटाऊँ।
जो यादें मुझे रूला जाती हैं,
कैसे मैं उन यादों को भूल जाऊँ।
जो नही है तक़दीर मे मेरी,
कैसे मै उसको मुकद्दर में लाऊँ।

©Sumit Khanna
  #lonely दिल की तड़पन

#lonely दिल की तड़पन #शायरी

db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

लिखा तकदीर का मै खुद से टालूँ कैसे,
तुझे दिल से मै अपने निकालूँ कैसे,
दिल तड़पता है दिन-रात तेरी याद में,
तू ही बता मै इस दिल को सम्भालूँ कैसे।

©Sumit Khanna
  #phool दिल को संभालू कैसे

#phool दिल को संभालू कैसे #शायरी

db5ffcfb7d9e22afb0d2c94bf957a728

Sumit Khanna

आज कहा मैंने ज़िंदगी से यूँ रोते हुए
अपने दामन को आँसुओ में भिगोते हुए।
क्यों छीन कर बचपन मुझको बड़ा बनाया,
क्यों छीन लिया मेरी नादानी का वो साया।
कितने हसीं दिन थे कितनी प्यार रातें,
हर वक़्त होती थी खुशियों की बरसाते।
ना टेंशन कमाने की थी ना फ़िक्र जमाने की,
ना किसी पर शक था ना बात आजमाने की।
घिर गए इन सब बातो में मजबूर होते हुए,
आज कहा मैंने ज़िंदगी से यूँ रोते हुए,
अपने दामन को आँसुओ में भिगोते हुए।

©Sumit Khanna
  #Parchhai बचपन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile