Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8123380591
  • 32Stories
  • 92Followers
  • 159Love
    194Views

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

लेखनी का दास, विधा से सदा स्वच्छंद हूँ मैं शब्द संयोजन से निर्मित एक नवल छंद हूँ मैं मसि विचारों की चले, जब पृष्ठ हों एकांत के स्वह्रदय और सह्रदय के काव्य का आनन्द हूँ मैं क्वचित अमृत काव्य का हूँ क्वचित् हितकर विष हूँ मैं, "नैमिष" हूँ मैं

www.sanskritdigitalschool.in

  • Popular
  • Latest
  • Video
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

याद करो उन बलिदानों को
आजादी के अरमानों को
भारत माँ की रक्षा में जो
बलि हुए उन परवानों को
वीर सपूतों के चरणों मे आओ श्रद्धा सुमन चढायें
                               आओ हम गणतन्त्र मनायें 
केसरिया का बल भर लें हम
सच्चाई का प्रण कर लें हम
शस्य श्यामला इस धरती को
स्वारथ से गुरुतर कर लें हम
देशभक्ति से भरा हुआ जो आओ ऐसा मंत्र सुनायें
                               आओ हम गणतन्त्र मनायें 
ह्रदय में ईर्ष्या द्वेष न पालें 
ऊँच नीच का भेद न डालें
कार्य करें हम राष्ट्रीय हित में
राष्ट्रभक्ति को धर्म बना लें 
भारतीय संस्कृति अपनाकर फिर से विश्वगुरू कहलायें
                                     आओ हम गणतन्त्र मनायें 
71 वां उत्कर्ष मनायें
लोकतंत्र का हर्ष मनायें
आजादी के मतवाले उन
वीरों का संघर्ष मनायें
उन वीरों के संघर्षों को मिलकर सार्थक कर दिखलायें
                                    आओ हम गणतन्त्र मनायें #republicday
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

शतरंज का खेल ही है यह जहान सारा 
चलने का ढंग प्यादे को वजीर बना देता है #mudit #nojotohindi #nojoto #chess
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

मेरा हमसफ़र ही मेरे खयालात से खेलता है 
कमबख्त हर दफा मेरे जज्बात से खेलता है खामोश रहकर देखता हूं मैं गुस्ताखियां उसकी और वह है कि मेरे हालात से खेलता है #love #nojotohindi
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

अब भारत का बच्चा-बच्चा पढ़ रहा है 
 पर समझ नहीं बस्ते का बोझ बढ़ रहा है #mudit #education #moderneducation #nojotohindi
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

दिल के कोने में अपने गांव को जिंदा रखना
शहर की शक्ल में इमारतों के जंगल बहुत हैं #village #city #gaon
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

#चाय =जिंदगी
तुम भी ना बिल्कुल जिंदगी की तरह हो गयी हो
कितनी भी मिठास डालो फीकी ही रहती हो
पर क्या करें दोनो की लत सी लगी है
तुमको(चाय) पीना नहीं छोड सकता
और जिंदगी जीना नहीं छोड़ सकता #tea #nojotohindi #mudit #naimish
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

#Pehlealfaaz #Liquid Happiness
#चाय
जीवन में प्रसन्नता का तरल रूप हो तुम
इक छोटे से कप में गुनगुनी धूप हो तुम
 तेरी तलब में लोग कितना खर्चा करते हैं 
अरे अपने पी एम भी चाय पे चर्चा करते हैं #tea #mmuditpandey #Naimish #liquidhappiness
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

इक दिन खुशियों का जहाँ तुम्हारा होगा
ये जमीं क्या सारा आसमाँ तुम्हारा होगा
हिम्मत और मेहनत के जज्बे को बनाये रखना
अकेले भी चलेगे तो सारा कारवाँ  तुम्हारा होगा 

प्रिय आयुष जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं

dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

हिंदी दिवस  क ख ग से पढना सीखा
एक एक पग बढना सीखा
जहाँ मिला अज्ञान अँधेरा
अँधियारों से लड़ना सीखा
शिक्षा की गलियों में आओ ज्ञान का दीप जलाएँ
                             आओ हिन्दी दिवस मनाएँ 
अपनी भाषा को अपनाएँ
मातृभूमि से प्रेम बढायें
भारतीय संस्कृति को फिर से
व्यवहृत कर जीवन्त बनायें
अपने सभी निजी कार्यों में आओ हिन्दी को अपनाएँ
                              आओ हिन्दी दिवस मनाएँ #हिन्दीदिवस
dbab2ecd69561124e9a70f39bd172875

डॉ .मुदित पाण्डेय "नैमिष"

अपनी जिंदगी भी इक किताब है 
हाँ थोडी कठिन है पर लाजवाब है
किताबें और जिंदगी बस संभाल कर रखना
ये मेहनत की जमा पूँजी का हिसाब है #book #muditpandey #Naimish #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile