#KhaamoshAwaaz तुम सुन लो मेरे दिल की बात,,,,
मै किसी और से कह सकता नही,,
बस इतना ही कह सकता हु मै,
तुम्हारे बिना तुम्हारा डफर रह सकता नही #शायरी
प्रेम कुमार रावत
#VoteForIndia ये दुनिया पुरा जहान करे
युवा बूढ़ा जवान करे
ये उत्सव है लोक तंत्र का
आओ मिलकर मतदान करे #विचार
प्रेम कुमार रावत
#merasheher मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊
अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠
इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏
बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭 #शायरी
प्रेम कुमार रावत
#City तेरी शहर की ये मौसम कम्बख़्त
इतनी जालिम है
हम यहाँ के हो भी नही पा रहे ना
याहा से रवाना हो पा रहे है #शायरी
प्रेम कुमार रावत
#Road करनी है हमसे मोहब्बत तो ये बात
जहन मे लाना नही
आप रहते हो हमारे दिल मे किसी और का
यहाँ कोई ठिकाना नही #शायरी
प्रेम कुमार रावत
#beHappy उनको लगता है उनके तोड़ने से टूट कर बिखर जायेंगे हम
उनको क्या पता उनका तोड़ना मुझे पहले से जादा मजबूत बनाता है #शायरी