Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3881530537
  • 18Stories
  • 48Followers
  • 132Love
    0Views

स्मिता तिवारी 'बलिया'

  • Popular
  • Latest
  • Video
dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

*दुरियाँ*
◆◆◆◆◆

 युगल अक्सर दूरियों से डरते हैं;
   क्योंकि दूरियाँ दर्द देती हैं
  परन्तु मुझे लगता है 'दूरियाँ' 
सिर्फ दर्द देने का नाम नहीं होती,
     ये तो हमें एक दूसरे के प्रति  
         फिक्रमंद बनाती हैं,
           अरे ओ! दूरियो
तहे दिल से शुक्रिया तुम्हारा...

-डॉ. स्मिता तिवारी 'बलिया' #दूरीयाँ
dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

#सीख
________

महामूर्ख ही देते हैं
स्त्रियों को गाली;
गाली देकर आप 
सिर्फ और सिर्फ 
डर पैदा करते हैं
     जबकि 
प्रेम के अतिरिक्त 
दिल जीतने का 
कोई सलीका नहीं,
प्रेम में पड़ी हुई स्त्रियाँ
आपके खुशी के लिए 
जान भी दे सकती हैं...


         - डॉ.स्मिता तिवारी 'बलिया' #Barrier
dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

बहुत  ही मीठा  बोले जा  रहे  हो
कहो किस काम से आना हुआ है। #आशय
dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

नहीं कोई किसी का अब यहाँ है
सभी बस झूठ बोले जा रहे हैं।

dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

प्रीत  की  रीति तुमसे निभाएंगे हम
मोरपंखी  को  माथे  सजाएंगे  हम
बाँसुरी  जो  तुम्हारे  अधर  छू  रही
अपने होंठों से उसको लगाएंगे हम।।
dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

जीवन फिर से महक उठा है।

dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

#Pehlealfaaz माँ कितनी सहज होती है न
प्रतिदिन हम बच्चों को
समय-समय पर,
ताज़ा और गर्म,
लजीज और सुंदर-सुंदर
फुल्के परोसती है,
जो भी बढ़िया व्यंजन होता
सब हम बच्चों 
और पिता के थाल में 
सुपुर्द कर देती है;
अन्न का एक भी कण नुकसान न हो
अतः स्वयं बासी रोटी भी
मुस्कुराते हुए खाती लेती है;
माँ तुम माँ ही हो; जो कोई दूजा नहीं हो सकता...

स्मिता तिवारी'बलिया'
dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

प्रेम खेल तो है नही , प्रेम एक विश्वास।
दूर-दूर होकर युगल ,रहते हरपल पास।। #प्रेमकेरंगअनेक
dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

मृदुल अहसास मन में जग रहा  है
तुम्हारा  प्यार  अच्छा  लग  रहा  है
बताऊँ तुमको कैसे दिल की हालत
तुम्हारा  इश्क़  इसमें  पग  रहा  है।
dd3bec2793aeebc1281cb965647e4ecf

स्मिता तिवारी 'बलिया'

#प्रणय #मुक्तक💝
◆◆◆◆◆◆◆◆◆

प्रणय की बात है प्रियतम बताना चाहती हूँ मैं
तुम्हीं  मेरे हृदय  में हो  दिखाना  चाहती  हूँ मैं
चलोगे साथ मेरे तुम यही सुनकर बहुत खुश हूँ
गले लगकर खुशी अपनी जताना चाहती हूँ मैं।। #प्रणय#मुक्तक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile