Nojoto: Largest Storytelling Platform
shiwanisargam1704
  • 12Stories
  • 131Followers
  • 329Love
    91.5KViews

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

कर भलाई के करम,सद्कर्म से संसार चलता, गर इरादे नेक हों,तो आँधियों में दीप जलता, कोई रोके पग तेरे,उसे कर पराजित बढ़ मनुज तू, दिन के चलते क्या किसी से नेकियों का सूर्य ढलता। #कवयित्री_शिवानी_सरगम

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

हमें मालूम है दिलबर,तुम्हारा दिल हमारा है, 
मेरी किस्मत तुम्हीं से है,मेरा तुमसे गुज़ारा है, 
बिना तेरे तड़फती हूँ,मैं जल बिन मीन के जैसी, 
बिना तेरे अब इस दिल को ना कोई भी गँवारा है। 

#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी
#प्रेम_रस

हमें मालूम है दिलबर,तुम्हारा दिल हमारा है, मेरी किस्मत तुम्हीं से है,मेरा तुमसे गुज़ारा है, बिना तेरे तड़फती हूँ,मैं जल बिन मीन के जैसी, बिना तेरे अब इस दिल को ना कोई भी गँवारा है। #कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #प्रेम_रस #लव

df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

तेरे दिल में रहूँ धड़कनों की तरह, 
मैं महकती रहूँ ग़ुलशनों की तरह, 
इस कदर बन के साया चलूं साथ मैं, 
तुझमें उलझी रहूँ उलझनों की तरह। 

#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी 
#प्रेम_रस

तेरे दिल में रहूँ धड़कनों की तरह, मैं महकती रहूँ ग़ुलशनों की तरह, इस कदर बन के साया चलूं साथ मैं, तुझमें उलझी रहूँ उलझनों की तरह। #कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी #प्रेम_रस #शायरी

df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी 
#सत्यदर्शिका
df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

सिर पर साजै मोर मुकुट कन्हैया कै, 
अधर मुरलिया धरी है गिरिधर की,
पेरि में पहारि में नज़र मोहे कान्ह आवै,
लीला है अपार देखो कैसी हरिहर की,
बाँसुरी की सरगम कानन परि है सखि, 
जाने कैसी कश्ती बनी हूँ मैं भँवर की, 
कहत "शिवानी" वन-वन बन राधा फिरूं, 
नैनन बसी है छबि श्याम श्रीधर की।

©कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"
  #कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी 
#प्रेम_भक्ति_एवं_विश्वास
df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

#कवयित्री_शिवानी_सरगम_मानवी
#प्रेम_रचना
df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

ज़िन्दगी की राह में अच्छाइयां कम पड़ गई, 
फिर भी हम तिमिराओं में दीपक लिए चलते रहे।

©Shiwani Sargam
  #कवयित्री_शिवानी_सरगम 
#सकारात्मक_सोच
df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

#कवयित्री_शिवानी_सरगम
#सकारात्मक_विचार
df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

इरादे नेक होंगे तो ख़ुशामद दिन भी आयेगा, 

सफ़लता कदम चूमेगी,नसीबा मुस्कराएगा, 

ये दुनिया झूम जाएगी तुम्हारी कामयाबी से, 

ज़माना तेरी महफिल में तराने गुनगुनाएगा।

©Shiwani Sargam
  #कवयित्री_शिवानी_सरगम
#सकारात्मक_विचार
df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

तेरी बाहों में यूं महसूस होता है 

जैसे खुदा की जन्नत मेरी बाहों में हो।

©Shiwani Sargam
  #कवयित्री_शिवानी_सरगम
df652ea43809916c1fb0609341c143d0

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

मुहब्बत की राहों में जो भी चला है, 
समय ने उसे सबसे ज़्यादा छला है।

©Shiwani Sargam #कवयित्री_शिवानी_सरगम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile