Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रेम_रचना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रेम_रचना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 64 Followers
  • 110 Stories

लेख श्रृंखला

#बहुत_सताते_हैं_उन्हें शायरी लव शायरी हिंदी #प्रेम_रचना #मोहब्बत #प्यार_करना Khushi_ bhaliyan31 vineetapanchal Ak.writer_2.0 Heer पूजा सक्सेना ‘पलक’ Ziya

read more

Prakash Vidyarthi

कवयित्री शिवानी सरगम "मानवी"

Ramkishor Azad

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

'लता' हूँ मैं काट दो तुम स्नेह जड़ें मेरी प्रेम-आच्छादित फ़िर भी रहूँगी बढूँगी कर स्पर्श तुम्हारा नई जड़ें में जमा ही लूँगी छायी रहूँगी प्रेम-घन सी आलिंगन में समेटे रहूँगी भूल जाओगे अपना पृथक अस्तित्व

read more
'लता' हूँ मैं
काट दो तुम स्नेह जड़ें मेरी
प्रेम-आच्छादित फ़िर भी रहूँगी
बढूँगी कर स्पर्श तुम्हारा
नई जड़ें में जमा ही लूँगी
छायी रहूँगी प्रेम-घन सी
आलिंगन में समेटे रहूँगी
भूल जाओगे अपना पृथक अस्तित्व
मैं यूँ तुम्हें नेह-रस सिंचित करूँगी..!
🌹 'लता' हूँ मैं
काट दो तुम स्नेह जड़ें मेरी
प्रेम-आच्छादित फ़िर भी रहूँगी
बढूँगी कर स्पर्श तुम्हारा
नई जड़ें में जमा ही लूँगी
छायी रहूँगी प्रेम-घन सी
आलिंगन में समेटे रहूँगी
भूल जाओगे अपना पृथक अस्तित्व

Hriday_Creates

तुम आओगे  मुझसे  मिलने,आस  लगाए बैठे हैं।
भाव पुष्प से  सारी गलियां,ख़ास  सजाए  बैठे हैं।।

सुध  होगी मेरी  भी तुमको,देखोगे  एक बार मुझे,
दिल  के  कोने  कोने को ,विश्वास  दिलाए  बैठे हैं।।

हमदम   ताक  रहे  हैं  रास्ता, व्याकुल  नैन  हमारे,
नेह  की बाती  हृदय दीप  हम,पास जलाए बैठे हैं।।

कब तक तरसाओगे  हमको, कुछ बोलो ना प्रीतम,
देखो  तेरी  प्रीत  में  पागल,सब  बिसराए  बैठे  हैं।।

बीत  रहा है प्यार का मौसम, कली  कली  मुरझाए,
साजन  आ  भी  जाओ  ना,प्यास  लगाए  बैठे  हैं।।

©Chanchal Hriday Pathak #Diary_Se_Shayari #प्रेम_रचना #प्रेम_गीत

Poetry with Avdhesh Kanojia

#प्रेम #विरह #प्रेम_रचना #lovequote #lovequotes #lovequote life जा रहे हो तो जा सकते हो पर क्या सोचा है मेरे बारे में? उसे यही ईनाम देना चाहते हो जो जीता हो तुम्हारे सहारे में? तुम चले जाओ चाहे आज यूँ मुझे छोड़कर बदहाली में। जान दे दूँगा पर अड़चन अब

read more
जा रहे हो तो जा सकते हो
पर क्या सोचा है मेरे बारे में?
उसे यही ईनाम देना चाहते हो
जो जीता हो तुम्हारे सहारे में?
तुम चले जाओ चाहे आज यूँ
मुझे छोड़कर बदहाली में।
जान दे दूँगा पर अड़चन अब
न बनूँगा तेरी खुशहाली में।।
 #प्रेम #विरह #प्रेम_रचना #lovequote #lovequotes #lovequote #life 
जा रहे हो तो जा सकते हो
पर क्या सोचा है मेरे बारे में?
उसे यही ईनाम देना चाहते हो
जो जीता हो तुम्हारे सहारे में?
तुम चले जाओ चाहे आज यूँ
मुझे छोड़कर बदहाली में।
जान दे दूँगा पर अड़चन अब

Poetry with Avdhesh Kanojia

#प्रेम #प्रेम_रचना #प्रेमपुष्प love #lovequotes #lovequote poetry मेरी कहानी में तुम्हारा नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है। तुममें ही मुझे अपना संसार प्रत्येक क्षण क्षण दिखा है। अश्रुपूरित इन नेत्रों में मेरे

read more
मेरी कहानी में तुम्हारा नाम
स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है।
तुममें ही मुझे अपना संसार
प्रत्येक क्षण क्षण दिखा है।
अश्रुपूरित इन नेत्रों में मेरे
कामना है तुमसे मिलने की।
तेरे हृदय के उपवन में इच्छा है 
कोई पुष्प बनकर खिलने की।।

 #प्रेम #प्रेम_रचना #प्रेमपुष्प 
#love #lovequotes #lovequote #poetry 

मेरी कहानी में तुम्हारा नाम
स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है।
तुममें ही मुझे अपना संसार
प्रत्येक क्षण क्षण दिखा है।
अश्रुपूरित इन नेत्रों में मेरे

Poetry with Avdhesh Kanojia

#लव love #lovequotes #oldlove #FirstLove #प्रेम #प्रेम_रचना वर्षों बाद, छोटी सी मुलाकात ------------------------------------ बरसों बाद एक बार फिर मिले थे हम आमने सामने। वो मुझे देख कर चौंकी जैसे दिखा उसे मैं ख्वाब में।।

read more
वर्षों बाद, छोटी सी मुलाकात
--------------------------
बरसों बाद एक बार फिर मिले
थे हम आमने सामने।
वो मुझे देख कर चौंकी जैसे
दिखा उसे मैं ख्वाब में।।
था मैं भी अचंभित कि आख़िर
आज यह कैसे हुआ?
ठंडी शीतल सी पवन की धारा
ने तब आ मुझको छुआ।।
दृश्य पुराने घूम गए फिर 
वो यादें पुरानी आईं।
हम दोनों के चेहरे पर तब
मुस्कान छटा थी छाई।।
कहना चाहती थी कुछ वो
खिड़की से उस रेल की।
तभी मेरी रेल ने दिशा बदल दी
हमारे पुराने प्रेम की।।
थे बैठे हम दोनों रेल में
सीट थी खिड़की वाली।
उसकी रेल चली जयपुर को
मेरी थी दिल्ली वाली।।
शब्द उसके होठों पर रह गए
रह गईं बातें होती होती।
जीवन की रेल चलती है ऐसे
कभी हँसती कभी रोती।। #लव #love #lovequotes #oldlove #firstlove #प्रेम #प्रेम_रचना 
वर्षों बाद, छोटी सी मुलाकात
------------------------------------

बरसों बाद एक बार फिर मिले
थे हम आमने सामने।
वो मुझे देख कर चौंकी जैसे
दिखा उसे मैं ख्वाब में।।

-vinita vinay panchal

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile