Nojoto: Largest Storytelling Platform
guddugautam3221
  • 44Stories
  • 56Followers
  • 407Love
    4.2KViews

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

writer, poet, actor

  • Popular
  • Latest
  • Video
e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

इंसाफ

मेरे ऐसे वैसे होने में सबको खलिश है, 
मगर मेरे साथ होने का किसी को एहसास नही है, 
उस शख्सियत का इल्जाम है मेरे ऊपर या खुदा, 
जिसका गुमान और एहसास मेरे पास नहीं है, 
मैं चाहता हूँ जो भी एक दिन छिन लिया जायेगा, 
फ़िर मुझ पर बेवफा होने का इल्जाम दिया जायेगा, 
और जो शरीफ बन कर बैठे हैं अपने घरों मे, 
करतूतों के मसीहा शराफत की चादर ओढ़ कर, 
मालूम है  अदालत में मुक़दमा, उनके लड़ा जायेगा, 
और दलिले देंगी फिज़ूल की गलतफहमियां जोर शोर से, 
कुछ गवाह ऐसे पेश किये जायेंगे जो अजीज हैं मेरे, 
फ़िर मुझे मेरी हीं नज़र मे बदनाम किया जायेगा, 
और तब मेरे कातिल अपनी कत्ल का इंसाफ मांगेंगे, 
और मजा तब आयेगा जब हाकिम मेरे खिलाफ़ पाया जायेगा।।.

©BADNAM SHAYAR K ALFAZ
  insaf #Distant #Shayar #gajal
e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

मैंने एक ख्वाब देखा दास्तां-ए-जुर्म का, 
लोगों ने फ़तवा लिखा है किसी बक़ुसूर् का, 
क़ुसूर इतना बस मोहब्बत थी उसे किसी मूरत से, 
क़ुसूर इतना की मूरत से इजहार-ए-इश्क़ की चाहत थी, 
चाहत इतनी की अब मूरत ने इकरार किया मोहब्बत का, 
काफ़िरों ने वो मूरत खुद से तोड़ दिया और कहा, 
कुसूर है जहान मे की कोई पत्थर बोल उठे, 
कुसूर है उसका कि वो इश्क़ के परवान चढ़े, 
उसे घसीटा गया उन गलियों मे जहाँ मोहब्बत थी, 
ताकि मोहब्बत मे खौफ का आलम आ जाए, 
इश्क़ बेक़रार होकर घूमे की आशिक़ मरने लगें, 
मैंने देखा पुरा शहर जलने लगा इस आंधी मे, 
कुसुर आंधी का इतना कि वो मजनू का दीदार कर सके, 
मगर आग ने फर्ज़ अपना क्या खूब निभाया है, 
जो कल सीने मे था उसी ने मानों ये जिस्म जलाया है, 
मै ये मंजर देख कर सहम सा गया हुँ गौतम, 
खुदा के बंदे और उसकी बंदगी कि जात क्या है, 
जो मरके जिए यहाँ उस शख्श की औकात क्या है।।

©BADNAM SHAYAR K ALFAZ
  ek khawab #sadak

27 Views

e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

मैं कब से हार बैठा हूँ सबकुछ तेरे इश्क़ में, 
और मेरा हाल देख तुझे तरस नहीं आता है।। 
मैं कोई जौहरी नहीं हूँ की पहचान सकूँ सबको, 
मुझे काँच और हीरे मे करना फरक नहीं आता है।।

©BADNAM SHAYAR K ALFAZ
  #Exploration Mai kab se haar ke baitha hun...

#Exploration Mai kab se haar ke baitha hun... #शायरी

27 Views

e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

#Chaahat Mai chahta hu jinhe

#Chaahat Mai chahta hu jinhe #शायरी

27 Views

e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

मैं समंदर से जिंदा लौट गया हूँ मगर, 
तेरी आँखों की गहराईयों में डूब गया, 
जमाने के सितम सहता गया मैं मगर, 
तेरी हर एक रुसवाई से टूट गया, 
मुझे लुटा है बहारों ने कई बार मगर, 
तेरी पहली नजर मे मैं लूट गया।।

©BADNAM SHAYAR K ALFAZ
  #tereliye
e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

हाथ थाम ले मेरा कोई गम ना रहेगा, 
खुशीयों का समा तेरे लिये कम ना रहेगा, 
जिंदगी में खलिश सबके कुछ ना कुछ है, 
यकीन कर अगर तु मेरा हुआ ऐ हमसफर, 
चाहूँगा इतना की कोई मुश्किल ना रहेगा।।

©BADNAM SHAYAR K ALFAZ #TereHaathMein
e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

जब भी बुराई ढूंढो तो नियत अपनी देखना, 
सजदा करो उसकी फिर इनायत देखना, 
सच झूठ सब जीवन राह के पत्थर हैं, 
खामोश रह खुद को ढूँढना हीं बेहतर है।।

©BADNAM SHAYAR K ALFAZ
  #Chess
e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

रिश्तों का टूट जाना अब इतना गमगीन नही है, 
शराब् है भूल जाने को कोई कमसीन नहीं है, 
दिल तो खिलौना है गौतम जमाने के बाजार में,
कोई गम से दिल लगाए यहाँ ऐसा हसीन नही है।।

©BADNAM SHAYAR K ALFAZ
  #devdas riston ka tut jana

#devdas riston ka tut jana #शायरी

104 Views

e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

#Acting #Dialogue
e09867baac297db1b7c258f1d70cbe65

BADNAM SHAYAR K ALFAZ

मुझपे तरस खाओ जहाँ वालों कहीं मैं मर ना जाऊँ, 
तुम्हारी बहुत कदर करता हूँ कहीं मै सुधर ना जाऊँ, 
माँ के उदर से एक मासूम तुम्हारे हवाले हुआ है, 
इतना आजमाओ मुझे की मैं राक्षस मे बदल जाऊँ,

©BADNAM SHAYAR K ALFAZ
  #WoRaat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile