Nojoto: Largest Storytelling Platform
kailashbora5576
  • 19Stories
  • 33Followers
  • 223Love
    8.7KViews

Kailash Bora

मुझे कहानी और शायरी लिखना बहुत पसन्द है

  • Popular
  • Latest
  • Video
e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

सच कहते है लोग ये दुनियां मतलबी है...
सच तो ये है कहीं मुझसे ही कोई गलती हुई है...

©Kailash Bora
  #मतलबी दुनियां#

#मतलबी दुनियां# #विचार

68 Views

e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

दोस्त जिंदगी की तलाश कभी मत करना
वरना भटक जायेगा..
बस जिन्दगी की शुरुवात करना
रास्ते खुद ही मिल जायेंगे...

©Kailash Bora
  #जिन्दगी#
e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

मां शब्द कितना छोटा है...
मां हमें नौ महीने कोक में रखकर जन्म देती है...
मां भले भूखी प्यासी क्यू ना हो
मगर हमें सीने से लगाकर अपना दूध पिलाती है...
मां हमारी सरसों के तेल से
 मालिस करके हमे चलना संभलना सिखाती है...
मां कितनी भी तकलीफ में क्यू ना हो 
 मगर हमें रोने नही देती है...
मां के बारे में कितना भी लिखे वो भी कम है... 
 क्योंकि मां का अस्तित्व इस संसार में सबसे बड़ा है
इसलिए मां की जगह आज तक कोई ले नही पाया है..
क्योंकि मां तो मां होती है..
I love u मम्मी...

©Kailash Bora
  #मां#
e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे पूछा कि तुम मुझसे कितना प्यार करते हो..
मैने कहा बहुत करता हूं लेकिन अपनी मां से ज्यादा नही..

©Kailash Bora #मां#
e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

एक बार एक किसान अपने खेतों से काम करके घर लोट रहा होता है जब वो घर पहुंचता तो वो देखता उसकी मां और बीबी दोनो साथ बैठे होते है..
किसान को देखकर बीबी बोली - सुनो जी! आप हाथ मुंह धो लो और मैं आपके लिए खाना लगाती हूं...
फिर किसान की मां बोलती है - बेटा सुन,! तू बहुत थक गया होगा आ मेरी गोद में थोड़ा आराम कर ले..
मां की बात सुनते ही किसान अपनी मां की गोद में जाकर सो गया ...।

मां तो मां होती हैं..

©Kailash Bora
  #मां#
e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

शुभप्रभात दोस्तो..
आशा करता हूं सब ठीक हुंगें..
हां मैं भी ठीक हूं और सब मस्त हुंगें... 
उम्मीद है जल्दी लोटेंगे..

©Kailash Bora
  #शुभप्रभात#
e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

बूढ़े व्यक्ति ने कहा अपने बेटे की तरफ देखकर - बेटा! बहु क्या कह रही है?
लड़का अपने पापा की तरफ गुस्से से देखता है - सही तो कह रही है पानी बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है साथ ही तुम्हारे कमरे में अजीब से बदबू आती है जो हमें पसंद नही है..!
ये सुनकर बूढ़े व्यक्ति की आंखों में आंसू आ जाते है तो बूढ़े व्यक्ति को आंखो में देखकर पोता अपने पिता से बोलता - पापा इस गोसाले की छत भी सही कर देना क्योंकि बाद में तुम्हारे काम भी आयेगी..।
जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा..

©Kailash Bora
  #बूढ़े व्यक्ति वो पोता#
जैसा करोगे वैसा भरोगे

#बूढ़े व्यक्ति वो पोता# जैसा करोगे वैसा भरोगे #प्रेरक

288 Views

e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

एक बूढ़ा व्यक्ति अपने पोते को स्कूल से घर लाता है और वो देखता है की उसका लड़का और बहु जानवर के गोंसाला की सफाई कर रहे होते..
बूढ़े व्यक्ति ने पूछा - बेटा! क्या दुबारा जानवर पालने की सोच रहे हो?
लड़के ने जवाब नहीं दिया तो बहु ने एक दम से बोला - नही ससुर जी! ये तुम्हारे लिए कर रहे है क्योंकि आज से तुम यहां रहोगे..
तो पोता अपने दादा की तरफ देखता है और अपने दादा की उंगली पकड़ लेता है.....next

©Kailash Bora
  #बूढ़ा व्यक्ति और पोता#

#बूढ़ा व्यक्ति और पोता# #प्रेरक

363 Views

e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora

मेरे दोस्त ने मुझसे कहा अगर जिन्दगी में एक बार भगवान तेरे सामने आए और तुझसे कहे कि मांग तुझे क्या चाहिए तो तू क्या मांगेगा धन, दौलत या पावर..?
मैंने कहा "रोग से मुक्ति" क्योंकि इन्सान जब किसी रोग से पीड़ित होता है तो ना धन ना दौलत और ना पावर काम आती है...।

©Kailash Bora
  #रोग से मुक्ति#

#रोग से मुक्ति# #प्रेरक

187 Views

e0df441563dfb0de32ef3ed86709ce6f

Kailash Bora


वहां ना पैसा ना पावर
सिर्फ दुवा के सहारे जिंदगी चलती है..
जहां हॉस्पिटल जाकर
जिंदगी करीब से दिखती है..

©Kailash Bora
  #जिन्दगी#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile