Find the Best बूढ़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमैं हूँ इस नदिया का बूढ़ा पुल कविता, बूढ़ा का विलोम शब्द, बूढ़ा का समानार्थी शब्द, बूढ़ा का भाववाचक संज्ञा, बूढ़ा meaning in english,
Anuradha T Gautam 6280
🙏 #बूढ़े #माता-#पिता 🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 किसी ने मुझसे पूछा दुनिया में सबसे मुश्किल काम क्या है बड़ा कठिन सवाल हैं मैं मुस्कराई और फिर कुछ सोचकर कहीं मेरी नजर में दुनिया का सबसे मुश्किल काम है अपनी आँखों के सामने #माता -#पिता को #बूढ़ा होते हुए देखना ये वो समय होता है जब हम कुदरत के इस लिखे को टाल नहीं पाते 🥹#माता-#पिता के वो खूबसूरत से चेहरे जब झुर्रियों से भर जाते हैं तो दिल भर आता है 🥹उंगली पकड़कर चलाने वाले जब खुद चल नहीं पाते तो दिल भर आता है 🥹सहारा देने वाले जब खुद सहारे की तलाश में घूमते हैं तो दिल भर आता है 🥹रास्ता दिखाने वालों को जब अपने ही रास्ते वीरान नजर आते हैं तो दिल भर आता है 🥹हंसकर बोलने वाले जब खामोश रहने लगते हैं तो दिल भर आता है 🥹अपने बच्चों की नजर उतारने वालों की जब नजरें धुंधला जाती हैं तो दिल भर आता है अगर ईश्वर मुझे कुछ मांगने के लिए कहें तो मैं ये मांगू 👇 हे ईश्वर किसी के भी #माता-#पिता को कमजोर बीमार लाचार न करना उनकी जितनी भी जिंदगी है वो सेहतमंद रहें..🖊️#अनु ॲजुरि🤦🏻🙆🏻♀️ 🙏 सभी #बूढ़े #माता #पिता को समर्पित 🙏 👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻 ©riddhi anuradha gautam
Diwan G
शायद मैं अब बूढ़ा हो गया हूँ, कि मैं घर का कूड़ा हो गया हूँ। जरूरत नहीं किसी को मेरी अब, कि बहुत से थोड़ा हो गया हूँ। ©Diwan G #बूढ़ा #दिवानजी
Kailash Bora
एक बूढ़ा व्यक्ति अपने पोते को स्कूल से घर लाता है और वो देखता है की उसका लड़का और बहु जानवर के गोंसाला की सफाई कर रहे होते.. बूढ़े व्यक्ति ने पूछा - बेटा! क्या दुबारा जानवर पालने की सोच रहे हो? लड़के ने जवाब नहीं दिया तो बहु ने एक दम से बोला - नही ससुर जी! ये तुम्हारे लिए कर रहे है क्योंकि आज से तुम यहां रहोगे.. तो पोता अपने दादा की तरफ देखता है और अपने दादा की उंगली पकड़ लेता है.....next ©Kailash Bora #बूढ़ा व्यक्ति और पोता#
#बूढ़ा व्यक्ति और पोता#
read moreAnuj thakur "बेख़बर"
#Worldsmileday जमाने का भी आजकल अजीब दस्तूर है! बूढ़ा जवां और जवां बूढ़ा बनने में चूर है!! सर चढ़कर फैशन का नशा बोला ये कि! लड़कियों में लड़कों सी झलक तो लड़के जन्नत की हूर हैं #WorldSmileDay
Parul Sharma
माँ बाप का साया नहीं था सर पर। इसलिए वो बचपन में ही बूढ़ा हो गया। पारुल शर्मा #ChildLabour #माँ #बाप का #साया नहीं था सर पर। इसलिए वो #बचपन में ही #बूढ़ा हो गया। पारुल शर्मा #गरीब #गरीबी #भूख #2liner #nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#kavishala#kavi# #कवि#life#शायर#कवि#life#जीवन
#childlabour #माँ #बाप का #साया नहीं था सर पर। इसलिए वो #बचपन में ही #बूढ़ा हो गया। पारुल शर्मा #गरीब #गरीबी #भूख #2liner #nojotohindinojotos#nojotoofficial#Hindi#Shayari#hindipoetry#Poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#kalakash#Faiziqbalsay#Motivation#kavi#kavishala#kavi# #कवि#Life#शायर#कवि#Life#जीवन
read moreSaurav Upadhyay
तब तुम मेरी दोस्त रहोगी क्या??? (Read in Caption) जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा, यादों में जब खो जाऊँगा, पुराने किस्से भूलकर, जब तुझसे मिलने मैं आऊँगा, तब मुझे फिर से बिसरी यादें सुनाओगी क्या, तब तुम मेरी दोस्त रहोगी क्या?? मुझसे अपनी हर बात कहोगी क्या?? जब मेरी दुनिया में अंधेरा हो जाएगा,
जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा, यादों में जब खो जाऊँगा, पुराने किस्से भूलकर, जब तुझसे मिलने मैं आऊँगा, तब मुझे फिर से बिसरी यादें सुनाओगी क्या, तब तुम मेरी दोस्त रहोगी क्या?? मुझसे अपनी हर बात कहोगी क्या?? जब मेरी दुनिया में अंधेरा हो जाएगा,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited