Nojoto: Largest Storytelling Platform
s2994466546857
  • 396Stories
  • 90.4KFollowers
  • 11.9KLove
    8.0LacViews

Chanchal's poetry

सीखते रहना है, ख़ुद से जीतना है..जितना भी समझा है जीवन को, लिखते रहना है.. ✍️

https://youtu.be/Ge_UO135q_E

  • Popular
  • Latest
  • Video
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

White वक़्त कुछ यूं छल गया.. 
जिसपे दिल को गुरूर था..
वो शख़्स बदल गया!!!

©Chanchal's poetry
  #Alone
#alone_soul
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

कितना कुछ है जीवन में.. 
उससे ज्यादा ठहरा इस मन में..

जीवन जैसे कोई निर्बाध सरिता.. 
अथाह समुद्र तो समाया मन में, 

कितनी ही पीड़ा इस तन को.. 
उससे भी ज्यादा मिले मन को.. 

कभी जो क्षणिक लगाव मिले, 
उससे ज्यादा मन को घाव मिले.. 

जीवन में जैसे कहीं न ठैराव, 
जहाँ द्वेष वहाँ नेह का अभाव...

कहीं तो मन को मिले उमंग,
कहीं तो प्रेम की छाँव मिले..

पग पग  जीवन में  संघर्ष..
कभी तो मन को हर्ष मिले, 

कितना कुछ है जीवन में,
उससे ज्यादा ठहरा इस मन में..

©Chanchal's poetry
  #Jeewan
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

मरने के लिये एक बहाना ही काफी है.. 
वक़्त से लड़ने के लिए सब्र ही काफी है..
जिंदगी की उलझनें चाहे लाख हों मगर,
जीने के लिए बस एक वजह ही काफी है..

©Chanchal's poetry #bicycleride
#jeewan
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

कितना कुछ है जीवन में.. 
उससे ज्यादा ठहरा इस मन में..

जीवन जैसे कोई निर्बाध सरिता.. 
अथाह समुद्र तो समाया मन में, 

कितनी ही पीड़ा इस तन को.. 
उससे भी ज्यादा मिले मन को.. 

कभी जो क्षणिक लगाव मिले, 
उससे ज्यादा मन को घाव मिले.. 

जीवन में जैसे कहीं न ठैराव, 
जहाँ द्वेष वहाँ नेह का अभाव...

कहीं तो जीवन में मिले उमंग,
कहीं तो मन को प्रेम की छाँव मिले.. 

कितना कुछ है जीवन में,
उससे ज्यादा ठहरा इस मन में..

©Chanchal's poetry #Life_experience
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

twinflame

जब एक सही इंसान आपको ग़लत वक़्त में मिलता है.. 
उसके बाद जीवन के हर क्षण में वो इंसान सदा आपके साथ होता है..चाहे वह अनुभव के रूप में हो,या तीक्ष्ण प्रेम के रूप में या दिव्य अनुभूति के रूप में ही क्यूँ न हो..... 
वो इंसान आपके जीवन का वो अभिन्न अंग बन जाता है..
जहाँ उसके स्पर्श में ,आवाज़ में, भावनाओं में ,संवाद में, आपने  शाश्वत शांति को प्राप्त किया हो..
ऐसे रिश्ते दुर्लभ हैं,और अगर आपके साथ हैं..तो यकीन मानिये आप अपनी आत्मा के दूसरे हिस्से के साथ हैं..अपने अनंत प्रेम के साथ हैं...जो अमर है सदा सदा के लिए...

©Chanchal's poetry
  #twinflames
#love
#infinity
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

#exammotivation 
#Hope
#litrature
#educationpower
#Education
#motivatation
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

छतों पर रंग बिरंगे पताके एक ही रुख में लहरा रहे हैं, 
जैसे धर्म के नाम लड़ने वालों को मुँह चिढ़ा रहे हैं...

©Chanchal's poetry
  #unity
#Indianflag
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

एक विरानगी है दिल में,
तन्हा हम दुनिया की महफ़िल में.. 
जैसे कोई अपना नहीं, 
और जो अपना है ,
वो गुम सा  है कहीं.. 
ये अधूरी सी जिंदगी, 
और अधूरे से हम... 
साँसों की ये हलचल, 
जाने कब जाये थम..
एक विरानगी है दिल में, 
बेचैन हम खुशियों की महफ़िल में.. 
जाने दिल क्या चाहता है.. 
शायद नादाँ नाहसिल सुकूँ चाहता है..

©Chanchal's poetry
  #Heart
#sadness
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

एक बीज है दबा हुआ.. 
आशाओं से सना हुआ..
भीतर घोर अंधकार है, 
जो लड़ सका उसी का विस्तार है.. 

है तहों में जो गड़ा हुआ..
समय चक्र में अडिग अड़ा हुआ..
भूगर्भ में ले रहा जो स्वास. 
स्वास पर्याय बनने का विश्वास..

बीज आज जो दबा हुआ... 
मौसम के थपेड़ों से जुझा हुआ..
बस कोंपले आने की चाह है, 
फिर जीवन अनंत हैं,अथाह है..

एक बीज है दबा हुआ.. 
संभावनाओं से लिपटा हुआ.. 
वृक्ष बनना ही संकल्प है.. 
अब कोई और न विकल्प है..

©Chanchal's poetry
  #positive_vibes 
#seeds
#motavitonal
#nojotohindi
e203f849c5ecbbbf63020870f1b701b3

Chanchal's poetry

हिस्से में आयीं हैं.. 
रुसवाईयाँ अक्सर.
कुछ तो संगीन जुर्म रहा होगा.. 

चुपचाप है 'वो' भी, 
मुझे दर्द में देखकर..
जब इंसाफ़ उसका है, 
 तो खरा ही होगा.. 

बेशक़ उलझा हूँ मग़र, 
एक नेक इंसान हूँ.. 
सोच के क्यूँ रहूँ परेशां, 
 'उसने' भी तो कुछ सोचा होगा..

छटेंगे दुख के बादल घनेरे,
 होंगे संघर्ष से सपने पूरे...
कर्म-क्षेत्र है ये धरती,
सब यहीं पे चुकता होगा.. 


(वो- ईश्वर, उसने- ईश्वर)

©Chanchal's poetry
  #godjustice
#faith
#faithingod
#Karma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile