Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuvratrajmeharu6737
  • 75Stories
  • 73Followers
  • 590Love
    0Views

anuvrat raj meharu

Aiimsonian...MBBS!! @anuvrat_raj_arm9

  • Popular
  • Latest
  • Video
e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

या तो हमें मुक्कमल चालाकियां सिखाई जाए...
नहीं तो मासूमों की अलग बस्तीयां बसाई जाए...
एक अर्से से बस उनकी याद ने संभाला है मुझको,
मसलन मेरी आंखों को उनकी ताज़ा तस्वीर दिखाई जाए...
जो कहते है मैं उदास रहता हूं, इश्क़ में आ बैठो मेरे करीब...
रो पड़ोगे मेरी ही आंखों से न हो यकीं तो एक बार शर्त लगाई जाए...
वो जो ज़माने से कहते है की खुदा है हम,
क्यूं ना एक बार उन सभी के ज़ेहन को आग लगाई जाए...

©anuvrat raj meharu follow me for more

#Light

follow me for more #Light #शायरी

e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

तेरे जिस्म से कही ना कही आग लिपटी सी है,
जो तेरी और बढ़ते हुए हाथों के नाखून रोक लेती है...
तेरा चेहरा फकत एक चेहरा नहीं,एक उम्मीद है उन मेरे जैसे कुछ लड़कों की वो तेरे साया-ए-सूरत को देख के सजदे किया करते है...
तेरे होंठ से सांसों की खुशबू हर दीवार से निकल कर सब तरफ खिल जाती है...
तेरी बाहें खुदा की ओर चलती पहली शाह-राहों से मिला दे मुझे यकीन है...
तेरी दाई हथेली की लकीरें किसी बाहरी खूबसूरत दुनिया का नक्शा मालूम पड़ती है...
तेरी आंखें जन्नत के बहते झरने की सबसे तराशी हुई बूंदे लगती है...
तेरी गर्दन उस दरख़्त के तने सी लगती है जो खुदा की आशिक़ी में ताउम्र हरा रहेगा...
तेरा दरियां-ए-ज़ुल्फ अब्र में उठती लहरों से अपनी जिंदगी फना करती हुई बारिश सी लगती है...
मैं चाहता हूं तेरी हर खुशी-ऑ-ख्वाहिशों में मैं शामिल हो जाऊ... 
मुझमें ऐसा क्या हो की तु मेरी कायल हो,बस अपने लफ्ज़ों से तेरी छतरी पर एक फूल बना दूंगा...
और तेरे चेहरे को धूप से बचाने अपनी नज़्म की छांव रख दूंगा...
मगर फिर याद आता है की हर मौसम तेरे जूते के तस्मो से बंधे है...
हो काश की तेरे बदन की परछाई मेरे हमराह गुज़र करें तो इस मौत के डर से भी मैं आज़ाद हो जाऊ...
पर इस काबिल नहीं हूं मैं...
मुझे मालूम है कि आने वाली नस्ले तेरे पैरों के सांचों से इन सम्तों के अंदाज़े लगाएगी...

©anuvrat raj meharu तेरी तारीफ़ में कुछ मुसलसल लफ़्ज़...

#OneSeason

तेरी तारीफ़ में कुछ मुसलसल लफ़्ज़... #OneSeason #शायरी

e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

कुर्बानी और जिम्मेदारी एक शख्स में कहा मिलती है...
मगर पापा का चेहरा देखू तो यकीं कैसे ना करू...

©anuvrat raj meharu पापा ❤️

#FathersDay

पापा ❤️ #FathersDay #शायरी

e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में...
ज़रूरी बात कहनी हो कोई वादा निभाना हो,
उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो...
हमेशा देर कर देता हूँ मैं...
बदलते मौसमों की सैर में दिल को लगाना हो,
किसी को याद रखना हो किसी को भूल जाना हो...
हमेशा देर कर देता हूँ मैं...
किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो,
हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो...
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में...

©anuvrat raj meharu हमेशा देर कर देता हूं मैं...

#CloudyNight

हमेशा देर कर देता हूं मैं... #CloudyNight #शायरी

e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

ज़िंदगी चल रही है,आहिस्ता आहिस्ता रोज़ाना...
तुम भी कहीं इसमें बिनकहे गुज़र जाओ तो क्या...
वक़्त जब दरियाओं का था, इक अश्क न बहा,खैर...
अब उम्र भर तुम रो लो तो क्या,मुस्काओ तो क्या...
जब अकसर अब मेरी खुश्क आंखों से रोया न गया...
तो किसी और की बातें थामो,दिल लगाओ तो क्या...
ज़िंदगी दिन भर की थकन के बाद शाम को घर आती है...
सो नींद तो आनी है तुम ख़्वाब में आओ तो क्या, न आओ तो क्या...
सुनते हुए जब मेरी आवाज़ पर नहीं आया गया तुमसे...
अब ख़ामोशी मेरी पढ़ने आओ तो क्या,न आओ तो क्या...
हज़ारों बंदिशों में कैद किया है दिल को फरियादों के साथ...
सो बस अब यूं है कि तुम आओ तो क्या न आओ तो क्या...

©anuvrat raj meharu तुम आओ तो क्या, न आओ तो क्या...

#SuperBloodMoon

तुम आओ तो क्या, न आओ तो क्या... #SuperBloodMoon #शायरी

e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

मेरे सेहरा पर नहीं होती अगर बारिश,ना हो...
लेकिन फिर इतना हो की फूलों की फरमाइश, ना हो...
ज़िंदगी करती है मेरे साथ रोज़ाना मज़ाक...
और मज़ाक ऐसा की हसने तक की गुंजाइश,ना हो...
इतने उदास नहीं है हम की करले खुदकुशी ही...
ना इतने खुश है की सच में मरने की ख्वाहिश,ना हो...

©anuvrat raj meharu
  ना हो ....!!!

#AWritersStory

ना हो ....!!! #AWritersStory #शायरी

e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

उस ख़्वाब की कोई गलती न थी...
उसे बस किसी बहाने मेरी आंखों से टकराना था...
वगरना रात तो बस ढलने को थी...दिन को निकलना था...
ख़्वाब को यूं भी बिखरना था... ख़्वाब को यूं ही सवरना था...
क्या दरख़्त पीछे हट जाते है हवा से, जो बारहम हो...
क्या आंखें भूल जाती है ख़्वाब अपना, जो नम हो...
क्या किसी का दिया तोहफा ठुकराया जा सकता है,जो ग़म हो...
क्या जिया जा सकता है बिन उदासी,जो आदतन हो...
अगर नहीं...
तो क्यों न हम मिले तुमसे...
फिर उसी जगह जहा तुमने मुझे खामोश पाया था...
अगर जो शाम हो तो तू मेरे कांधे पर सर रख कर सो लेना...
अगर जो धूप हो तो तू सिमट आना बाहों में मेरी...
तेरे सुर्ख होठों पर अपनी नम सांसों से एक सवाल पूछूं मैं तुझे...
फिर उसके जवाब में तू मेरा ही शेर सुनाए मुझे...
पहले मेरी आंखों से मैं देखूंगा हर्फ दर हर्फ तुझे...
और फिर सुनाऊंगा तेरी ही खूबसूरती की ग़ज़ल तुझे...
बस यहीं मेरी आंख रोई, नींद टूटी और ख़्वाब जला...
बस यहीं मेरी रात सोई,दिन निकला और इश्क़ ढला...
मुमकिन है, मेरे इस जरूरी से सफर को आराम दे दे तू...
मोहब्बत के बेकार बैठे को कोई काम दे दे तू...
हो काश की एक दफा मेरे ख़्वाब को अंजाम दे दे तू...
मेरी इस अनकही सी नज़्म को तेरा नाम दे दे तू...

©anuvrat raj meharu lost love

#Darknight

lost love #Darknight

e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

जो की थी तुझसे कभी मोहब्बत,आज भी है...
तेरी जुल्फों के साए में रहने की चाहत आज भी है...
किसी और के तस्सवुर को उठती नहीं...
इन बेईमान आंखो में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है...
दिल के लिफाफे में कहीं भी नहीं है तू...
मगर तेरे नाम, मेरी ज़िन्दगी के काग़ज़ात आज भी है...
यूं तो बेशक तेरा एक भी ख्याल नहीं है अब...
मेरे ख्यालों से मेरी ही वो बगावत आज भी है...
हूं तो खुश ही मैं बगैर तेरे इस जहां में...
करीब तेरे ना होने की वो दिल में शिकायत आज भी है...
चाह के एक बार फिर चाहे छोड़ देना तू... 
तुझे दिल तोड़ के जाने की इजाज़त आज भी है...
जो की थी तुझसे कभी मोहब्बत,आज भी है...
-anuvrat राज़!

e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

मैं खुद अपनी ही आजादियों का ग़ुलाम हूं...
मुझसे नहीं, आसमां से पूछो ये परिंदा उड़ा क्यों नहीं है...
और ये जरूरी नहीं कि हर वक़्त गलतियां बस मुझसे हो...
अगर तू इतना ही ठीक है,तो खुदा क्यों नहीं है...! #sunlight #Love #Poetry #shayri #Nojoto
e31b7f7f6ecb29a4e595c23f4d10a271

anuvrat raj meharu

वो बे-शक मुझसे रूठा रहे हमे मंज़ूर है लेकिन...
यारों उससे कहो की मेरा शहर ना छोड़े...।। #poetry #yaar #love #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile