Nojoto: Largest Storytelling Platform
akshay9813977952174
  • 118Stories
  • 240Followers
  • 730Love
    39Views

Akshay कश्यप

Writer, Singer and Guitarists..

https://youtu.be/eAU9kPZEJOw

  • Popular
  • Latest
  • Video
e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

श्री कृष्ण कहते हैं

परिवर्तन इस संसार का नियम हैं, 

एक नजर में तुम असीम सम्पति के

 मालिक बन सकते हो, दूसरी नजर में 

तुम दरिद्र बन सकते हों.

©Akshay कश्यप #Krishna
e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

अगर हो जाए गलती का एहसास 

तो ज़रा बता देना हम भी यूं बे वजह

 किसी से नाराज़ नही रहा करते।

©Akshay कश्यप #philosophy
e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

एक मोहब्बत का रंग है,

 जो चढ़के भी बेरंग है, (2)

और दूसरी दोस्तों की यारी है,

जो जान से भी प्यारी है।

©Akshay कश्यप #FriendshipDay
e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

प्यार और फ़रेब बड़ी सातिर निगाहें हैं मेरी महबूबा की,
के बड़ी शातिर निगाहें है मेरी महबूबा की,
निशाना कहीं और लगाकर तीर कहीं और चलाती है, समझ जातें हैं हम भी बात को अक्सर क्योंकि जिन शहरों में वो शिकार पर जातें हैं वहां हमने भी काफी लम्हे काटे हैं।

©Akshay कश्यप सातिर निगाहें

#प्यार_और_फ़रेब

सातिर निगाहें #प्यार_और_फ़रेब #शायरी

e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

हर घड़ी जिसके इंतज़ार में काट दी हमने और जब मुलाक़ात हुई तो कहती है तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।

©Akshay कश्यप इंतज़ार #SAD #Broken 

#lovetaj

इंतज़ार #SAD #Broken #lovetaj

e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

वाकिफ तो है ये जिंदगी हर किसी की असलियत से,
पर वक्त ने पाबंदी लगाई है, 
इसलिए हम चुप हैं।

©Akshay कश्यप #changetheworld
e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

चेहरे पर मुस्कान रहती है मेरे,
 पर दिल से बहुत रोता हूं,
अपने अंदर दबा कर बातें सारी,
 बड़ी मुश्किल से सोता हूं।

©Akshay कश्यप #Hopeless
e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

#lonely
e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

उसे सब कुछ बताता है, 
कभी कभी खुद से ही नाराज़ हो जाया करता है, शायद वो सोचती है उसका फायदा उठाना चाहता है(2), 
पर वो ये नहीं जानती कि, 
उसके जिस्म का भूखा नही है,
 वो तो बस उसकी रूह से मोहब्बत करता है।

©Akshay कश्यप #touchthesky
e35e2020bd09ee1159ab7c2af0ffd1e7

Akshay कश्यप

कभी सोचा नहीं था मेरी ज़िन्दगी में ऐसा भी एक मोड़ आएगा, मैं रोता रहूंगा, घुटता रहूंगा और एक दिन मेरा जनाज़ा जीते जी उठ जाएगा।
कभी सोचा नहीं था मेरी ज़िन्दगी में ऐसा भी एक मोड़ आएगा।
वो तो दिखा देगी आंसू बहा कर आंखो से और में खुद पत्तंगे सा जलता जाऊंगा, ना खुदके आंसू दिखा पाऊंगा ना खुलकर कभी रो पाऊंगा, और जिन महफिलों में मेरे खुशी के चर्चे हुआ करते थे वहां से भी में पीछा छुड़ा जाऊंगा, कभी सोचा नहीं था मेरी ज़िन्दगी में ऐसा भी एक मोड़ आएगा,
अब तो बस दुआ करता हूं ऊपर वाले से यूं तड़पाए ना मुझे जब एक रात सो जाऊं मैं तो कभी उठाए ना मुझे, क्योंकि कभी सोचा नहीं था मेरी ज़िन्दगी में ऐसा मोड़ भी आएगा।

©Akshay कश्यप कभी सोचा नहीं था।

#LostInCrowd

कभी सोचा नहीं था। #LostInCrowd #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile