Nojoto: Largest Storytelling Platform
aditikhare3638
  • 127Stories
  • 409Followers
  • 2.1KLove
    3.5LacViews

panchi

मुस्कान मेरी ताकत है और शब्दों से खेलना मेरा शौक🤗.For me poetry is not just words, it's a way of expressing your emotions and I like to express. लफ्ज़ मेरी पहचान बने तो बेहतर है..चेहरे का क्या वो तो साथ चला जाएगा।।☺️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

मंज़िल पे न पहुँचे उसे रस्ता नहीं कहते 
दो चार क़दम चलने को चलना नहीं कहते 
इक हम हैं कि ग़ैरों को भी कह देते हैं अपना 
इक तुम हो कि अपनों को भी अपना नहीं कहते 
कम-हिम्मती ख़तरा है समुंदर के सफ़र में 
तूफ़ान को हम दोस्तो ख़तरा नहीं कहते 
बन जाए अगर बात तो सब कहते हैं क्या क्या 
और बात बिगड़ जाए तो क्या क्या नहीं कहते।

©panchi #ballet Prajwal Bhalerao Anshu writer खामोशी और दस्तक Dr.Ashish tripathi ashq Writer kaur

#ballet Prajwal Bhalerao Anshu writer खामोशी और दस्तक Dr.Ashish tripathi ashq Writer kaur

e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

Suno Mohabbat 
Thoda ishq hogya hai tumse

Izhaar karna chahte hai
Pyaar ka aapne!

Ek umra ka sath nibhaoge kya?
Ladkhadate rehte hai hum
Sambhal paoge kya?

Hum akele darte hai bahut
Hath tham paoge kya

Bahut kuch nahi chahiye bas
Tum mere hojaoge kya?❤️

©panchi #akelapan
e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

मैं नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हूं, 
मुझे मेरे सिवा कोई नही जानता।।💔

©panchi
  #MoonShayari
e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

उड़ान अभी बाकी है,
नींद को थोड़ा और तंग करना बाकी है 
चलो थोड़ा और जग लेते हैं,
क्योंकि मंज़िल तक पहुंचना बाकी है

©panchi
  #Butterfly
e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

#जब चली थी ख़ुद को ढूंढने,
नहीं जानती थी,
कि अपने आप को दूसरो में,
नहीं खोजा करते#

©panchi
  #sadak
e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

न ही किसी को खोने का डर है
आज न ही किसी को पाने की चाह हैं।।

©panchi
  #UskePeechhe
e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

‎माने जो कोई बात, तो इक बात बहुत है,
सदियों के लिए पल की मुलाक़ात बहुत है ।
दिन भीड़ के पर्दे में छुपा लेगा हर इक बात,
ऐसे में न जाओ, कि अभी रात बहुत है ।
महिने में किसी रोज़, कहीं चाय के दो कप,
इतना है अगर साथ, तो फिर साथ बहुत है ।

©panchi
  #Titliyaan
e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

Zindgai me aksar wo log hume sambhal lete hai

Jinse umeed bhi nhi hoti sath dene ki!✨🖤

©panchi
  #WinterLove
e3791e3263318bb8f7444f0a65062f61

panchi

Heart ❤️ Poem ( just for fun)
मेरी जिंदगी में उसका रोल था ऐसे,
राइट एट्रियम में SA नोड हो जैसे,
उसके आने से खुशियां ऐसे करती थी जंप 
वेंट्रिकल की वाल जैसे करती ब्लड पंप,
मन का धागा उससे जुड़ा था ऐसे,
पेपिलरी मसल से CHORDAE TENDINAE लगा हो जैसे,
उसकी यादों की खुशबू बिखरी थीं ऐसे,
हार्ट के अंदर पुरकिंजे फाइबर हो जैसे।
नेचर उसका जैसे पल्मोनरी vein का ब्लड,
पर उसपर था लेफ्ट वेंट्रीकल sa वर्क लोड,
पहली बार में  उसके इंप्रेशन थे ऐसे
Fossa Ovalis का डिप्रेशन हो जैसे 
अपनी बातों का सिलसिला कुछ ऐसा था,
स्टेथोस्कोप  में हार्ट साउंड जैसा था
जीवन में मेरे उसका पहरा था ऐसे,
हार्ट के चारो तरफ पेरीकार्डियम हो जैसे,
मिलना अपना impossible था ऐसे,
अलग अलग दोनो वेट्रिकल्स हो जैसे।
अब तो दोनो के  अलग सिचुएशंस है 
जैसे सिस्टेमिक और पल्मोनरी सर्रकुलेसंस हैं

©panchi
  #Heart Heart poem..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile