Nojoto: Largest Storytelling Platform
yashgarg5212
  • 10Stories
  • 2Followers
  • 49Love
    0Views

Yash Garg

  • Popular
  • Latest
  • Video
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

बच्चपन यूही निकल गया
अब मस्ती का हर एक पल निकल गया
अब तो बस वक़्त आही गया
अपने जीवन के लिए कुछ करने का

न मालूम था की यह भी दिन आयगा
अपने लिया कुछ खोजना होगा
अब तो सब मौज-मस्ती ख़तम हो जाएंगी
बस अपनी ऐसी-वैसी खुज से  की तरफ चलना होगा

नही जनते क्या है अच्छा
नही जनते क्या है चुना
बस भीड़ के पीछे चलते रहे
और फिर बाद मे पचताऐ

सब चाहते है धन-दोलत 
सब चाहते है एेश-आराम
नही मिलता है ऐसी-वैसी खुज से 
मिलता है बस करी महंत से

नही चुनना है वह तुम्ह
भीर के पीछे जाके
चुनना वही है जिसमें हो रूचि
खुज सही तो लाभ पायौग
गलत खुज पे ढिंग पायौग #chai
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

कॉलेज मे जाने लगा था मैं
माँ को पीछे छोर आया था मैं
फोन भी आया, नहीं उठाया मेैने
जब मै था वयस्क(adult) 

फिर मेरा दिल बोला
जिसन रखा तुझे 9 महीने अपने पेट मे
छोर आया तु उनहे कहाँ
सोचा फिर क्या किया यह मेैने

जब गया उनके पास
नहीं मिल पाया मैं उनसे 
मालूम हुआ होगी है उनकी मृत्यु
ना सह पाया इस दुख को मैं खुद ही होगया हुँ बर्वाद #alone
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

भगवान ने मुझे बनाया
शुक्राणु(sperm) और अंडे(egg) को मिलाया
माँ ने मुझे कोख में बनया
जब मैं था भ्रूण(embryo) 

9 महीने माँ ने मूझे कोख में पाला
कितनी मुसीबतों के साथ
फिर मैं इस दुनिया मे आया
जब मै था नवजात (newborn) 

माँ ने उंगली पक्कर कर चलना सिखाया
उंगली पक्कर कर लिखना सिखाया
गोद में लिए सारे काम किये
जब मै था शिशु(baby) #alone
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

पूरे दिन काम कारके
रात में लिये गोदी में बैठे
स्वर्ग  जैसा महसूस होता
उनकी गोद मै बठै

फिर बढ़ा हुआ मै
छोड़ दिया सबको
छोड़ दिया पापा को
सोचा रख लेंगे अपना ध्यान

नही रखा साथ में मैनें
छोर दिया  वृद्धाश्रम में
नही उठाया एक भी फोन
सोचा रख लेंगे अपना ध्यान 

फिर मेरा दिल बोला
जिसने रखा तेरा ध्यान
छोर आया तू उनहे कहा
सोचा क्या किया यह मैंने

जब गया उन्हें लेने
खाली हाथ और उदास चेहरा लिये लोटा वहा से
तरस चुके थे वो मेरी राह देख-देख कर
सोचा अपना भविष्य अपने हाथो खराब कर दिया मैंने #alone
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

जिंदगी इस मोड़ पर ले आई
कर बठै तुमसे इश्क़
नादान ही कहो तुम हमको
लेकिन होगया है इश्क़ तुमसे

डर था की किसी और की न होजाओ
दिन-रात डर था इस बात का
हिचकीयाँ तुम्ह आती थी
दर्द मुझे होता था

आज फिर तुम्हरी याद आई थी
वो रात लंबी लग रही थी
तुम्हरी कमी महसूस हो रही थी
हाँ आज तुम्हरी याद आई थी

मन किया कह दू  तुमसे
दिल मै जो है तुम्हारे लिया
मगर ये दिल तो बच्चा है
डराता है सच बोलने से

e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

काम में आता है
हर किसी के यह होता है
जमीन पे पडा़ रहता है
जिसको सब कहता है कचरे का डिब्बा

मनोष्य जो ध्यान रखते है
रखते है स्वच्छ भारत का ध्यान
वही मनोष्य रखते है ध्यान
क्लीं इंडिया ग्रीन इंडिया 

साफ- सफाई रखनी है
इतना है मेरे काम
पोल्लूशन फ्री करना है
इतना है मेरा काम

क्या मालूम क्यों नही करते मेरा इस्त्मल
डरता है क्या गंद करने से
जो करता है भारत को गंदा

थक गये मोदी जी बोलके
एक कदम स्वछता की और
नही समझना इन सब को
बीमारी करनी है आम #dustbin
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

सारे शब्दों का स्मूह है इसमे
जगत के सारे शब्द है इसमें
ना मिलती है सबको
विद्याया कहते है इसको

बच्चपं से अंत तक नही होता इसका अंत
हर वस्तु की मिलती है
ना मिलती है सबको
विद्याया कहते है इसको

जो नही करता इसकी पूजा
नही मिलता उसको फल
ना मिलती है सबको
विद्याया कहते है इसको

रंग-बिरंगी होती है
काली- सफेद भी होती है
ना मिलती है सबको
विद्याया कहते है इसको #Book
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

फल- सब्जी खेतो  मे
रखे- रखे सड़ रहे है
सभ का कहना एक ही
जा करोना जा करोना #गमछा
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

सब घरों में बेठे है
मोदी जी के कहने पर
सब का कहना एक ही
जा करोना जा करोना

सारी महिलाएं परेशान है
अपने चका-चुहले से
सभी का कहना एक ही
जा करोना जा करोना

सारे नर व्याकुल है
कुछ काम न होने से
सभ का कहना एक ही
जा करोना जा करोना #गमछा
e5fece1fe960dab39cb1ba03d565d31c

Yash Garg

कुछ काम की नहीं होती
कुछ दाम की नहीं होती
कुछ पे होती नहीं
कुछ पे होके भी नहीं होती

लिखने मै है चिकानि
रब करने मै है रेष्मी
किसी पे होती नही 
किसी पा होंको भी नही होती

बनती है लकड़ी से
लिखती है सीसा से
किसी पे होती नही 
किसी पा होंको भी नही होती #Pencil
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile