Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikasdhakar184485
  • 126Stories
  • 48Followers
  • 1.1KLove
    3Views

vicky Dhakad 18

  • Popular
  • Latest
  • Video
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

है माधव! , वो चैन की बंशी आज फिर बजा दो ना,
इस धरती के सारी विदारक ध्वनियां,उस मधुर स्वर में दबा दो ना,
भटक रहा है इंसा आज,आपके सिखाए उस मार्ग से,
ज्ञान जो आपने अर्जुन को दिया,उसका एक अंश कलयुग को भी सिखा दो ना।
है माधव!,वो चैन की बंशी आज फिर से बजा दो ना।

आज हो रहा है अपमान स्त्री का,आके उनको बचा लो ना,
लाखो दुशासन पनप गए है,आके उनको सजा दो ना,
अरे मानव सत्ता को काट रहा आज अपनो के 'सर',
उन नासमझों के हृदय में वो 'प्रेम' का भाव जगा दो ना,
मैली हो गई है धरती पापों से,इसे फिर से "ब्रजधाम" सा पावन बना दो ना,
है माधव! आज इस संसार को वो "राधेश्वरकृष्ण" वाला रूप दिखा दो ना।

                                                                #श्रीराधे।    

                                     _.neoserenity #श्रीराधे 

#DearKanha
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

मैं "पांचाली"
पिता के वचनों अनुसार सारी अपवित्रता मेने अपने मे समा ली,
"माधव" को माना मेने सर्वस्व, और उनके इशारे पे "पार्थ" की मूरत मन मे बसा ली,
सब पाकर भी कुछ ना पाऊं में ये नियति का वरदान था,
शायद इसी लिए सौभाग्य ने नज़रे मुझसे घुमाली,
मैं "पांचाली"....

पिता के प्राणों का आधार बनी मैं,
सखा प्रेम में "माधव" की भक्त निराकार बनी मैं,
मैने तो था "आर्यपुत्रों" को दुय्त से रोका,
जानती थी मैं, खेल नही,ये तो है धोखा,
प्रपंच को भाप कर भी "सम्राट" कुछ कर न सके,
और आखिरी चाल के लिए उनके पास मैं ही थी खाली,
मैं "पांचाली"...

मेरा अपमान उस कुरु सभा मे किसी ने ना रोका,
कुलवधू थी मैं, फिर भी किसी ने "दुर्योधन" को कहाँ था टोका,
महाभारत के युद्ध का कारण थी बस वो एक शाम,
जिसने कुरुवंश के हर दीपक का मिटा दिया नाम,
पिता, भाई और पुत्रो की चिताए बस प्रतिशोध की एक ज्वाला ने जला ली,
सब कुछ पाकर भी,ज़िन्दगी रही मेरी खुशियो से खाली,
मैं "पांचाली"...



-.neoserenity #AWritersStory
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

एक बेहद प्यारी दोस्त है तू,उस से भी प्यारी इंसान है,
गर बात हो तेरी खुशियों की तो,हर चीज कुर्बान है,
तू हस्ती-मुस्कुराती रहा कर ऐ दोस्त,
तुझसे ही तो आती हमारे हौसलों में जान है।

#happybirthdaycheenu #happybirthday
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

मुझे तुझसे ज्यादा कोई चाह नही है,
तेरे दर के अलावा मुझे कहि ओर पनाह नही है
हो जाता है मेरा दिन मुकम्मल गर तुझसे मुलाकात हो जाए,
तुझे चाहने के अलावा ईस दीवाने का कोई गुनाह नही है।

_neoserenity #InternationalTeaDay
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

वक़्त है आज कल ऐसा कि 2 रोटी का सामान जरूरी है,
भले ही थोड़ा ही हो यारो सबको अक्षर ज्ञान जरूरी है,

मिले सबको अवसर उन्नति का समान ये संज्ञान जरूरी है,
औकात बनानी है अगर बड़ी तो थोड़ा ज्ञान जरूरी है।


गर की है कभी किसी की सेवा,तो थोड़ा अभिमान जरूरी है,
मानवता पाना है तो यारो थोड़ा ज्ञान जरूरी है,

ज्ञान के सदुपयोग हेतु अच्छा इंसान जरूरी है,
मौका मिले तो यारो सबको,बाँटना थोडा ज्ञान जरूरी है।

_.neoserenity #HindiDiwas2020
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

ईश्क़-आशिक़ी के जुमलों को बेचना आसान है,
कमबख्त हर किसी के दिल के तार छेड़ जाते है,

पर जो करते हो किसी जरूरतमंद के हालात बयां,
ऐसे शब्द कहाँ किसी की तारीफ़ पाते है।



._neoserenity #jajbat
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

ये जन्मदिन आपके लिए कुछ यूं खास आए,
तकदीर आपसे सारे गिले शिकवे भुलाए,
आपसे, आपकी मंजिल की दूरी पट जाए ,
और दुआ है अगले जन्मदिन तक आपके नाम के आगे 
CA लग जाए।

आपकी सेहत आपका साथ निभाए,
खुशियों से आपकी झोली हमेशा के लिए भर जाए,
आप कमाओ खूब नाम इस दुनिया ने,
और हमारा भाइयो वाला याराना यू ही बढ़ता जाए।

जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ "मदन" भईया।

with love - vikas

._neoserenity #InspireThroughWriting
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

_.neoserenity #HopeMessage
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

जो कभी चाह के भी अपना प्यार नही जताता है,
वो पिता ही है जो हर मुसीबत में आपका साथ निभाता है,
आपकी कामयाबी पर मुस्कुराता है,
और नाकामी पर आपका हौसला बढ़ाता है,

हर बार आपकी ढाल बनके खड़ा होता है,
आपकी हर मुसीबत को खुद अपनाता है,
मिला हो चाहे उसे कितना भी दर्द जमाने से,
फिर भी आपको अच्छाई का पथ दिखलाता है,

वो अपना बचपन आप मे देखने को खुद की जवानी लुटाता है,
वो पिता ही है जो खुद से पहले आपको खुश देखना चाहता है।

#happyfathersday

love_memories #FathersDay
ea17645fe75643835db7b36f6b65bf57

vicky Dhakad 18

एक जिंदादिल मुस्कान , जाने कैसे कफन में समां गई ,
मन की बैचेनी आज एक और घर का दीपक बुझा गई।


#RIP- S.S.R.



  love_memories #SushantSinghRajput
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile