Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3325917822
  • 42Stories
  • 66Followers
  • 349Love
    374Views

सञ्जय किरार

सच कहो - मेरे एहसास हो तुम या प्रेरणा के शिखर !!

https://www.youtube.com/sanjaykirar

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

सभ्यतायें सहज-प्रेम न कर सकीं,
माँग सूने समय की न वह भर सकीं!!
रुक्मणी को सदा सुख मिले स्वर्ग के,
राधिकाएँ तो बस साधना कर सकीं !!

©सञ्जय किरार #ThePoetsLibrary #Sanjaykirar #Poetry #poem #Sadhna #Love #Devotional
ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

एक लड़की जिसे मन बुलाता रहा,
नीर आंखों में था किंतु प्यासा रहा !
एक दिन हम मिले जैसे बिछड़े नहीं,
मौन हँसने लगा मन रुआसा रहा !!

©सञ्जय किरार #MereKhayaal 
#Sanjaykirar #ThePoetsLibrary #Poetry #poem #Hindi
ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

प्रेम की बहती नदी तुम मैं मुसाफिर 
देखकर ही जी बहल जाता है मेरा, 
ज़िंदगी का प्रश्न पत्रक पूछता कुछ, किन्तु “तुम” ही एक हल आता है मेरा। 

सब दिशाओं में उगे सूरज को लेकर,
हमने मन में तो कभी लालच न पाला,
एक चंदा जैसा तुम को जब से देखा 
मन के हर कमरे में है शीतल उजाला। 
रिक्तियाँ सब दूर मुझसे हो चुकी, मन
इसलिए दीपक सा जल पाता है मेरा। 


मौन का चन्दन, खुशी की भाग्य रेखा, रोज तुम ही साथ मेरे पास लाती,
और फिर पागल किसी तितली की भाँति
मेरे तन पर फूल की आभा बनाती। 
अब गगन से मोह कैसा जबकि निश्चित
प्रेम मिट्टी में ही कल पाता है मेरा।  


शून्य के विस्तार का परिणाम जैसे विश्व है ये, सृष्टि सारी, और हम-तुम। 
इसका मतलब दो नहीं हम एक ही है
एक धागे से बंधे हम एक से तुम। 
फिर किसी दिन शून्य में हम एक होंगे 
इतना ही मन तो अमल पाता है मेरा।   
ज़िंदगी का प्रश्न पत्रक पूछता कुछ 
किन्तु “तुम” ही एक हल आता है मेरा.....

©सञ्जय किरार #ThePoetsLibrary #Sanjaykirar #poem #Poetry #kavita #Love #geet #Poet
ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

 मुहब्बत को मुहब्बत की नज़र से तौल देता हूँ 
तुम्हारे साथ होता हूँ तो सब कुछ बोल देता हूँ 
तुम्हारे बाद होगा क्या मेरा मैं खाक ही तो हूँ। 
इसी कारण मुहब्बत मैं स्वयं को घोल देता हूँ।

मुहब्बत को मुहब्बत की नज़र से तौल देता हूँ तुम्हारे साथ होता हूँ तो सब कुछ बोल देता हूँ तुम्हारे बाद होगा क्या मेरा मैं खाक ही तो हूँ। इसी कारण मुहब्बत मैं स्वयं को घोल देता हूँ।

ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

प्रेम के किस्से उठा स्वर्ग से हम धरती तक ले आये 
किसे पता था अपने किस्से बिना प्रेम ही रह जाएंगे ।

तुम्हें स्वर्ग ले जाना था और हमें धरा पर मरना था
खुद को कर गो धूली बेला तुम्हें प्रभाती करना था 
दुनिया आंख लगाए बैठी फिर एक नई कहानी पर
न मिल पाए हम दोनों पर एक कहानी गढ़ना था । 
यही कहानी इसी जन्म में दुनिया अपनी देखेगी 
किन्तु सच दोनों के हिस्से बिना प्रेम ही रह जाएंगे 
किसे पता था अपने किस्से बिना प्रेम ही रह जाएंगे ।

सञ्जय किरार #river #Thepoetslibrary #sanjaykirar #Hindi #hindipoetry #geet #Shayari
ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

सुबह का 6 बजा है
सड़के-गलिया
अपनी ऊंघ मिटा रही है
किन्तु ये मुख्य चौराहा है, इस बस्ती का
लबालब है कुछ हतास चेहरों से
कुछ आशावान किन्तु निराश चेहरों से
मैं अब तक सोचता था
प्रेमचंद का “हलकु” मर गया होगा
मर गया होगा जाड़े से
नहीं तो लटका दिया होगा खुद को
उस एक नीम के पेड़ से,
और मर गया होगा अब तक
पीपली लाइव का नतथा भी ।
किन्तु सब खड़े है भीड़ में
नतथा को आज काम मिल गया
लेकिन रह गया बेरोजगार फिर से हलकु
हलकु की कमर अब झुक गई है।
कभी उम्र का बोझ ढोते तो कभी परिवार का
शरीर शिथिल हो गया
इस उम्र में कोई मजदूरी करे भी तो कैसे
कैसे कोई “पकोड़ा” बेचेंगा?
जबकि हर सड़क से लेकर
इमारत तक खाया गया है हलकु
एक मिर्च लगे पकौड़े की तरह। #majdoor #ThePoetsLibrary
ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

इक दिया हम बाल देंगे, इक दिया तुम बाल देना 
#ThePoetsLibrary

इक दिया हम बाल देंगे, इक दिया तुम बाल देना #ThePoetsLibrary #poem #nojotovideo

ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

#Corona
#ThePoetsLibrary
ece2e7c1e53a66ec87383591f8153b69

सञ्जय किरार

मेरी चिलम में ग़ज़ल भरी जा रही है,
हर एक कश पर रात गहरा रही है!!

तुम जीतकर भी हार जाओगे प्यारे,
वो लड़की तुमको सच बता रही है

उसके माथे पर किसी और का नाम है,
हर इक बात में वो ये बात दोहरा रही है।

शाम ढलने को है और वो देखो रात रही
बन संबर कर जो मेरे पास आ रही है।।
 
उसे खुश रखना सञ्जय तिरी ज़िम्मेदारी है,
वैसे भी वो तिरी ज़िम्मेदारी उठा रही है!!

सञ्जय किरार #ThePoetsLibrary
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile