Nojoto: Largest Storytelling Platform
utkarshprakash5818
  • 6Stories
  • 4Followers
  • 24Love
    45Views

Utkarsh Prakash

  • Popular
  • Latest
  • Video
ee4d5cb2c565e6676e56ba00864d25a3

Utkarsh Prakash

ऐ जिन्दगी तेरी जख्मो ने मुझे क्यू इतना अल्हड़ बना दिया।
कि ऐ जिन्दगी तेरी जख्मो ने मुझे क्यू इतना अल्हड़ बना दिया।
कि जब भी सोचा उँची उड़ान भरूँगा मैं तुने हालात कूछ ऐसे खड़े किये कि मुझे जमिन पर गिरा दिया।।

बहुत हो गया तेरा ये लुका छिपि का खेल अगर तू है तो सामने आ ना अगर नही तो कम से कम चैन से तो जि लेने दे मुझे।
इन छोटी-छोटी खुशियों से भी तो खुश हो लेने दे मुझे।
माना कि जैसे दिन और रात है सुबह और शाम है सुख और दुख है वैसे हि तो तू भी है जो करवटे बदलता है।।

तुझसे एक गुज़ारिश है मेरी ऐ जिन्दगी कि अगली बार जब करवट लेना ना,तो थोड़ा मेरा भी खयाल कर लेना सोचना कि एक इनसान है जिसे मै थोड़ी राहत दे दूँ। 
खुश रहने का उसे भी तो हक़ है ना जैसे छोटे छोटे किस्सो से मिलकर एक पूरी कहानी बनती है जैसे हर कहानी में हर राजकुमार को अन्त में एक रानी मिलती है वैसे हि तू मेरे भी जिन्दगी में रंग भर दे ना।।

कि ऐ जिन्दगी तेरी जख्मो ने मुझे क्यू इतना अल्हड़ बना दिया।
कि जब भी सोचा उँची उड़ान भरूँगा मैं तुने हालात कूछ ऐसे खड़े किये कि मुझे जमिन पर गिरा दिया।।
©imutkarsh #Star #nojo #Life #kisse
ee4d5cb2c565e6676e56ba00864d25a3

Utkarsh Prakash

#MyPoetry
ee4d5cb2c565e6676e56ba00864d25a3

Utkarsh Prakash

कूछ यादें, जो शायद हि अब पूरी हो
हमारे दोस्तों से मुलाकातें शायद हि अब पूरी हो
ना जाने ये कोरोना क्या क्या करवाएगा 
जिन्दगी का अगला पड़ाव आदमी कैसे ले पायेगा।।

कूछ यादें, जो शायद हि अब पूरी हो
हमारे कॉलेज कि वो मस्तियाँ शायद हि अब पूरी हो
अब तो social distancing का जमाना आ गया 
कोरोना ने हमें एक दुसरे से दूर-दूर रहना सिखा दिया।।

कूछ यादें, जो शायद हि अब पूरी हो
वो रात में बेस्वाद मेस का खाना शायद हि अब नसीब हो
ना जाने वो दिन अब कब आएंगे 
जून,जुलाई,अगस्त, सेपटेम्बर लगता है सब lockdown में हि बित जाएंगे।।

कूछ यादें, जो शायद हि अब पूरी हो
हमारे दोस्तो से मुलाकातें शायद हि अब पूरी हो
अब तो video calls का हि एक सहारा बचा है
जिन्दगी में कूछ पल ऐसे भी आतें है इन सब से हि तो सिखा है।।

कूछ यादें,जो शायद हि अब पूरी हो
हमारे उन दोस्तों से मुलाकातें शायद हि अब पूरी हो
शायद जिन्दगी का यही एक सफर देखना रह गया था
16 batch को तो history create करने का पहले से हि शौक था।।

कूछ यादें, जो शायद हि अब पूरी हो
हमारे उन दोस्तों से मुलाक़ात शायद हि अब पूरी हो।। #corona #college #Dosti #yaadein
ee4d5cb2c565e6676e56ba00864d25a3

Utkarsh Prakash

माँ आप बहुत प्यारी हो माँ
दिल के बहुत करीब हो माँ
शहद से भी प्यारी आपकी बातें हैं माँ
बचपन से लेकर आज तक जो कूछ भी सिखा आपसे हि तो सिखा है माँ।।

माँ आप बहुत प्यारी हो माँ
दिल के बहुत क़रीब हो माँ
अच्छे और बुरे में फर्क़ आपने हि तो बताया है माँ
रात में जब मैं नही सोता था तो लोरी गाकर आपने हि तो सुलाया है माँ।।

माँ आप बहुत प्यारी हो माँ
दिल के बहुत क़रीब हो माँ
मैं हूँ कौन आपने हि तो बताया है माँ
जीन्दगी का हर लम्हा कैसे जिना है आपने हि तो सिखाया है माँ।।

माँ आप बहुत प्यारी हो माँ
दिल के बहुत क़रीब हो माँ
जब भी गिरा हूँ आपने हि सम्भाला है माँ
हमारी हर एक मुश्किल को आपने हि तो टाला है माँ

माँ आप बहुत प्यारी हो माँ 
दिल के बहुत क़रीब हो माँ
©imutkarsh #Mom #MothersDay #Poet #writing #Love
ee4d5cb2c565e6676e56ba00864d25a3

Utkarsh Prakash

College के वो दिन

कितने अच्छे होते थे college के वो दिन
Birthday होते थे 3 हर दिन
जब मिल बैठते थे यार तिन
तो मस्ती होती थी बेहतरीन।।

कितने अच्छे होते थे college के वो दिन
Exam के time पे सारे दोस्त आते थे
रात के ढाई बजे भी hostel जगमगाते थे😆
ना सुर हो ना ताल फिर bhojpuri गाने से अपनी भूख मिटाते थे।।

कितने अच्छे होते थे college के वो दिन
जब saraswati पूजा में girls hostel के पास हमलोग नाचते-नाचते जाते थे😀
नाचना आए या ना आए लेकिन नागिन डांस से अपनी इक्षा जताते थे।।

कितने अच्छे होते थे college के वो दिन
जब final exam का होता था the end..
तो dj मँगवा के किया जाता था सबको entertained..।।😅

कितने अच्छे होते थे college के वो दिन 
Majnu Chowk से सबका नाता था
शाम के 6 बजे यह स्थान पार्क बन जाता था
खासकर हरियाली देखने का सब का इरादा था।।

कितने अच्छे होते थे college के वो दिन 
अब तो हमारे farewell के दिन आ गए 
मस्ती करते करते हम इतने दूर आ गए 😥
जल्द हि हम सबको अपनी मंजिल मिलेगी
बस यही दुआ हमारी आप सबके लिए रहेगी।।
©imutkarsh #Hope #college #Life #Journey #Final #year #yaadein
ee4d5cb2c565e6676e56ba00864d25a3

Utkarsh Prakash

#kalhonaaho #Love #poem #kalakar


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile