Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivendrasharma3857
  • 44Stories
  • 6Followers
  • 426Love
    0Views

shivendra sharma

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

White // योग गीत //

महिमा समझो योग की, जिसमे है कल्याण।

पुण्य कर्म से पाया यह तन,मोल तो इसका मानो।
किसमें है सुख जीवन का,यह रहस्य तो जानो।
साधारण से जीवन को, करता योग महान।
महिमा समझो योग की..........

दिव्य धरा है भारत भूमि, सकल ज्ञान की खान।
सिध्द पुरुष आए यहाँ, ध्यानी ज्ञानी महान।
सत्य सनातन संस्कृति ने, दिया विश्व को ज्ञान।
महिमा समझो योग की.......

पञ्च तत्व की काया मे, सब कुछ है तू जान।
साधारण सी बात नहीं, है बहुत बड़ा विज्ञान।
अपने अंदर छिपी हुई, इस शक्ति को तू जान।
महिमा समझो योग की......

अंधियारे को दूर भगाता, जीवन ज्योतिर्मय करता है।
सत्य मार्ग पर पहुँचाता,अमर हमें यह करता है।
आत्मसात कर योग को, तू करले अमृत पान।
महिमा समझो योग की...........

युवा वर्ग तुम देश के, हो भारत की शान।
नष्ट न हो व्यसनों में,जीवन अपना महान।
बहुत हैं आशाएँ तुमसे, चुन लो लक्ष्य महान।
महिमा समझो योग की, जिसमे है कल्याण।।

                   .... इंजी. शिवेन्द्र शर्मा

©shivendra sharma #Yoga
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

White // योग गीत //

महिमा समझो योग की, जिसमे है कल्याण।

पुण्य कर्म से पाया यह तन,मोल तो इसका मानो।
किसमें है सुख जीवन का,यह रहस्य तो जानो।
साधारण से जीवन को, करता योग महान।
महिमा समझो योग की..........

दिव्य धरा है भारत भूमि, सकल ज्ञान की खान।
सिध्द पुरुष आए यहाँ, ध्यानी ज्ञानी महान।
सत्य सनातन संस्कृति ने, दिया विश्व को ज्ञान।
महिमा समझो योग की.......

पञ्च तत्व की काया मे, सब कुछ है तू जान।
साधारण सी बात नहीं, है बहुत बड़ा विज्ञान।
अपने अंदर छिपी हुई, इस शक्ति को तू जान।
महिमा समझो योग की......

अंधियारे को दूर भगाता, जीवन ज्योतिर्मय करता है।
सत्य मार्ग पर पहुँचाता,अमर हमें यह करता है।
आत्मसात कर योग को, तू करले अमृत पान।
महिमा समझो योग की...........

युवा वर्ग तुम देश के, हो भारत की शान।
नष्ट न हो व्यसनों में,जीवन अपना महान।
बहुत हैं आशाएँ तुमसे, चुन लो लक्ष्य महान।
महिमा समझो योग की, जिसमे है कल्याण।।

                   .... इंजी. शिवेन्द्र शर्मा

©shivendra sharma अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l

#Yoga

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l #Yoga #कविता

eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

ll अंग्रेज़ी कैलेण्डर बदलने की बधाई ll.   

इंग्लिश कैलेण्डर बदल रहा है , 
देश नशे में झूम रहा है, 
कहीं पे उधम कहीं पे जलसे ~
पैसा बर्बाद भी होहि रहा है l

शाम को मन्दिर, रात को बार, 
 है तेज़ जिन्दगी की रफ्तार ,
धूम, धाढाका, डिस्को पार्टी ~
 कैसा है यह शिष्टाचार l

होड़ मची है सब लोगों में , 
कसर न कुछ भी रह जाए l
खाना, पीना ,नाचना गाना, 
सब कुछ आज ही हो जाए l

सत्य सनातन संस्कृति, 
करती है इसका प्रतिकार l
नव संवत्सर श्रेष्ठ हमारा ,
जो प्रकृति का है श्रंगार l    
            ~~~ इंजी, शिवेन्द्र शर्मा

©shivendra sharma #Newyear2024
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

// शुभ दीपावली //

प्रेम बढ़े, सुख शांति मिले,  धन दौलत मिले अपार l
अमन चैन और शांति के,  दीप जलें, घर द्वार l

एक दीपक उनके लिए,
 जो शहीद हुए देश के लिए।
 एक दीपक उनके लिए, 
जो लड़ रहे देश के लिए।
 एक दीपक उनके लिए, 
जो राह तक रहे, मदद के लिए। 
एक दीपक उनके लिए, 
जिनसे आबाद है घर तुम्हारा l
फिर जलाएं  अपना दीपक, 
घर की सुख, शांति के लिए। 

जगमग ज्योति दीपक की, यही हमे सिखलाती है।
 रहे परस्पर मिलजुल कर,बात हमें बतलाती है। 

खुश रहें और खुशियां बाटें,जीवन का आनंद यही है। 
सन्मार्ग पर चलते रहे,फिर देखो परमानंद यही है।

                                     ---इंजी. शिवेन्द्र शर्मा

©shivendra sharma #diwalifestival
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

// रिश्ते //
रिस्तों में कड़वाहट आ रही है, 
प्यार में क्यों वासना छा रही है l
अपने हुए जा रहे हैं, पराए ,
ये हवा भी कहाँ से आ रही है l

©shivendra sharma #tereliye
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

// रिश्ते  //
रिस्तों में कड़वाहट आ रही है, 
प्यार में क्यों वासना छा रही है l
अपने हुए जा रहे हैं, पराए ,
ये हवा भी कहाँ से आ रही है l

©shivendra sharma #sadak
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

// मात पिता //

पाला पोसा सब दिया , हैं तुम्हरे दातार l
अपने ही भगवान् को, क्यों करते लाचार। 

बोया जो तुमने सखे, वही आएगा हाथ। 
कोसेगी संतति तुम्हे , कोइ न देगा साथ। 

अपनों को ठुकराय के, गैर बने माँ बाप। 
एंसे बेटों को भला, कौन करेगा माफ। 

गाड़ी ,पत्नी बंगला ,  संतति  का है  दम्भ । 
तेरा इसमें कुछ नहीं, फिर कैसा ये घमण्ड ।

उनसे ही, तो है, बना, तू, तेरा साम्राज्य l
मेरा, मेरा क्या कहे, उनके हित सब त्याज्य l

एक सत्य तू जान ले, बाँध ले मन में गाँठ l
मात पिता की हाय से, नष्ट होय सब ठाठ l

गुरु I ईश से है बड़ा, मात पिता का मान l
मन वचन कर्म से, सदा करो, सम्मान ll

©shivendra sharma #maaPapa
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

हस्तियाँ मिटती नही हैं, किसी के मिटाने से l
सूरज खाली नहीं होता , धूप  लुटाने से l
मिटना पड़ता है,सभी को, वक़्त के हिसाब से ~
खुशबू  मिटती नहीं है,फूल के मिटाने से l

©shivendra sharma #Mulaayam
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

बुरा जो सोचा औरों का,
खुद का ही नाश  कराओगे l
खोदोगे गड्ढा जिसके लिए,
 खुद ही उसमें  गिर जाओगे l

©shivendra sharma #UskePeechhe
eeece1b61d9b719cd2400ba6c62cdc08

shivendra sharma

"  बेटी तेरे रूप अनेक "

     दिल है मोम का ,
निर्मल है मन l
  है कपास सा,
 कोमल तन। 
        तू सुन्दरतम रचना ,
 सृष्टा की l
        है अद्भुत मूरत ,
बृह्मा की। l

©shivendra sharma #me
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile