Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravbhaicid4910
  • 25Stories
  • 34Followers
  • 159Love
    0Views

Bhaskar Gaurav

शायर, देशभक्ति कविता

  • Popular
  • Latest
  • Video
ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

क्या से क्या न किया तेरी आरज़ू में, 
समन्दर से दरिया हुआ तेरी आरज़ू में, 
मुस्कुराहट से जानते थे मेरे शहर के लोग मुझे, 
खुद को गुमनाम कर लिया तेरी आरज़ू में, 
वक्त तो मुसल्सल कट ही रहा था नये बहानों से, 
मयखाना भी इक बहाना हुआ तेरी आरज़ू में, 
आईना देखकर खुद संवर जाया करता था मुझको, 
अब आईना संवारता है मुझे तेरी आरज़ू में, 
ये अम्बर जो चमकता है मेरे नाम से, 
वो भास्कर लुट गया तेरी आरज़ू में! #तेरी #आरज़ू में
ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

अपनी शौक़ो को दिल में दबाए रखा, 
उसके जाने तक हमने माहौल बनाए रखा, 
मुझे मालूम था जिन्दगी तन्हा ही गुजरने वाली है, 
इसीलिए हाथों जाम बनाए रखा, 
खुद को सताकर खुद ही तसल्लीयां भी दे डाली, 
कुछ इस तरह जीने का इन्तजाम बनाए रखा, 
यूँ तो टूट जाये पत्थर भी टकराकर मेरे सीने से, 
तेरे सितम सहने को दिल को दिल बनाए रखा! #शौक
#दिल
#माहौल
ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

पल भर में बदल जाएंगे सरकार थोड़ी है, 
बीच राह में छोड़ देंगे प्यार थोड़ी है, 
रूठ जायें तो मनाना फर्ज है मेरा, 
ये सब मेरे बेटे हैं यार थोड़ी हैं! #yari
#dosti
ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

वक्त दर वक्त मोहब्बत में सब बदल गया, 
वो साथ जीने मरने का वादा सब बदल गया, 
मैं भी बदला उसकी मोहब्बत में सबके लिए, 
फिर क्या शिकायत कि  वो भी बदल गया,
भला वक्त से भी सच्चा और क्या हो सकता था,
खुशी आयी ही थी कि  वक्त भी बदल गया,  
बेहतर मिले तो अक्सर बदल जाती हैं ख्वाहिशें, 
जाहिर सी बात है वो दिल भी बदल गया, 
मना भी लेते उसे, और गले से भी लगा लेते, 
मगर क्या करते वो रूठा नहीं बदल गया! #रूठा नहीं वो #बदल गया!

#रूठा नहीं वो #बदल गया! #शायरी

ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

तुमसे मोहब्बत कर ये कैसी दौलत कमा ली मैंने, 
हंस हंस कर मरने की जिल्लत कमा ली मैंने, 
तेरे रहते हुए दिल को धडकनें की भी फुर्सत न थी, 
तुझसे बिछड़ कर हर काम की मोहलत कमा ली मैंने,
हर आशिक की गजल में जो वो होती है, 
तुम वही हो जिससे ये शोहरत कमा ली मैंने, 
शिवाय दर्द- ओ-गम और ठोकरों के कुछ न मिला, 
और लोग खुश हैं कि मोहब्बत कमा ली मैंने। #मोहब्बत कमा ली मैंने /

#मोहब्बत कमा ली मैंने / #कविता

ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

जब से किसी का ख्याल आने लगा कोई और ख्याल नहीं आया, 
शुक्र है अब कम से कम कई दिन से मौत का ख्याल नहीं आया, 
कोई मेरे गम पर भी मर गया अब मैं न मरता तो क्या करता, 
इससे भी ज्यादा क्या बदनसीबी तू है मगर तेरा ख्याल नहीं आया, 
क्या ऐसा होता है कि बिछड़कर भूल भी जाना पड़ता है, 
तुम्हें पता हो तो बता दो मुझे तो ऐसा कोई ख्याल नहीं आया, 
ये दुनिया बड़ी तो नहीं इक दफा हम भी जरुर मिलेंगे, 
तेरा इन्तजार तो किया पर मिलकर कहेंगे क्या इसका ख्याल नहीं आया। #ख्याल नहीं आया।

#ख्याल नहीं आया। #कविता

ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

तेरी सुबह में आऊँ, 
शाम में आऊँ,
रात को तेरे ख्वाब में आऊं, 
तुझे सताऊं,
तुझे जगाऊँ, 
तुझे रूलाकर, 
खूब हसाऊं, 
तेरी पलको पर , 
कहीं बस जाऊँ, 
तू चाहे भी तो न पढ़ सके,
अलमारी की वो किताब हो जाऊँ, 
तेरा इक ख्याल हो जाऊँ। #तेरा इक #ख्याल  हो जाऊँ।

#तेरा इक #ख्याल हो जाऊँ।

ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

इस  मिट्टी का इक दिन करज चुका दूंगा, 
इसके बाद जो बचा है सब इसी पर लुटा दूंगा
मेरा गुरूर है ये इस गुरूर को झुकने नहीं दूंगा,
 इसके मिटने की बात आई तो सब मिटा दूँगा, 
मेरा क्या है मैं तो कुछ भी नहीं हूँ, 
मगर खाक होकर भी खुद को इसी में मिला दूंगा । #मिट्टी#गुरूर
ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

कैसी कशमकश है कि दिल घबराया सा लगता है, 
 ये अपनों के शहर में सब पराया सा लगता है, 
बहुत मुस्कुराता फिर रहा है ये चेहरा अच्छा है, 
मगर ऊपर से कुछ सजाया सा लगता है, 
मुक्कमल तो हो गये मगर तसल्ली नहीं मिली, 
एक उसे खोकर सब गवांया  सा लगता है, 
मक्कारी है, और गद्दारी भी है जहन में उसके,
हर वो शख्स जो चेहरे से सताया सा लगता है। #सब #पराया सा लगता है।

#सब #पराया सा लगता है। #शायरी

ef3182719215f1053947a85e0b42bf2b

Bhaskar Gaurav

कैसी कशमकश है कि दिल घबराया सा लगता है, 
 ये अपनों के शहर में सब पराया सा लगता है, 
बहुत मुस्कुराता फिर रहा है ये चेहरा अच्छा है, 
मगर ऊपर से कुछ सजाया सा लगता है, 
मुक्कमल तो हो गये मगर तसल्ली नहीं मिली, 
एक उसे खोकर सब गवांया  सा लगता है, 
मक्कारी है, और गद्दारी भी है जहन में उसके,
हर वो शख्स जो चेहरे से सताया सा लगता है। #सब #पराया सा लगता है।

#सब #पराया सा लगता है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile