Nojoto: Largest Storytelling Platform
livingangel4442
  • 22Stories
  • 17Followers
  • 237Love
    1.3LacViews

# pallavi singh

mingle not single , do not try cake lover Me not a princess of father , son of father call me शेरनी don't judge me try always to understand me.........

  • Popular
  • Latest
  • Video
f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

orange string love light क्या खूब रही मेरी म्होबत,,
उसने  दूर होकर भी ऐशास नहीं होने दीया
की अब वो दुर हैं मुझसे

©# pallavi singh #lovelight
f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

आंख नम हैं ,,
कोई बात हैं..
 दर्द की नमी नहीं
यह तो शर्म
में थोड़ी नम हैं,,
"कोई राज हैं ,"
 ये राज़ तो
 सच्ची" म्होबत "हैं

©# pallavi singh #lalishq
f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

अंधेरे की रात हो , 
साथी तेरा साथ हो,
 खूबसूरत सा ऐशास हो 
  मुस्कान हो वो तुझे पसंद हो , 
सरम हो जिस पे तू फ़िदा हो,
 वो पल की  तुझे भी इंतजार हो 
 जिस पल का इंतजार मुझे हर पल  तेरे 
  होने पे हो !!!

©# pallavi singh #silhouette
f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

100 नही हज़ार हो तुम ,
   नूर हैं , हीरा हो तुम 
 जो  लाख खोजने पे भी न मिले 
वो राम के रूप हो तुम
 जीवन के मेरे इस सफ़र मैं
में खुश नसीब हूं की,
 हमसफर हो मेरे तुम ।

©# pallavi singh #happykarwachauth
f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

सवाल हजार रहा 
लाजवाब रहा 
नूर उस एक चांद का क्या 
बेशुमार रहा ,
रात भर जिस एक 
चांद का साया रहा

©# pallavi singh
  चांद का साया रहा

चांद का साया रहा #Shayari

f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

मेरी  तलाश मुझसे हैं, 
में क्या हु, ये सवाल खुद से हैं,
में क्या हु , और क्या नहीं हु?
और जो नहीं हु वो क्यों नहीं हु ,
ऐसे कुछ सवाल मुझे मेरी रूह से हैं ,
मेरी सवाल खुद हैं , 
कुछ यू ही खुद की तलाश में हूं।

©# pallavi singh #me
f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

तुमको क्या पता हैं , 
 हमें सब पता हैं ,
अगर लग रहा हैं  ,
कुछ नहीं मालुम हैं ,
कहे दे  , मालुम सब हैं 
पर  कोई कितना गिर सकता हैं ,
तुमसे मिलने पे पता चला 
हैं हमें
हम तो मासुम थे , तुम
समझदार बना दिए हमें 
इसे ज्यादा और क्या तारीफ़ करे हम।।।

..............

©# pallavi singh दिल की दर्द जो बोली v नहीं जा सकती

दिल की दर्द जो बोली v नहीं जा सकती #Shayari

f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

क्या , क्या सोच रही हो 
क्या लग रहा हैं छिपा पा रही हो, 
  हस रही हो , किस लिए दिखाने के लिए खुश हो तुम 
सच  कहना , ऐसा नहीं लगता खुद पे हस रही हो ,
छोरो ये बताओं डर  रही हों, 
अगर नहीं तो कोई बात नहीं,
और अगर हां तो क्यों ,
 की तुम अकेली हो जाओगी , 
सुनो  समझो खुद को , 
खुश रहो न , 
  क्यों? क्यों अंदर ही रो रही हो , 
  मुस्कुराते रहो , मुस्कुराते अच्छी लगती हो ।



talking to with soul

©# pallavi singh #DarkWinters talking to my soul

#DarkWinters talking to my soul

f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

तू  शिव हैं , तू महाकाल हैं ,
कालो का काल हैं ,
तू ब्रह्मण हैं तू ही अस्त्र हैं 
और आज  तुजसे मेरा प्रश्न हैं,
आखिर क्यूं , मेरे दर्द का कोई हल नहीं ,
तू मेरी पुजा हैं ,
फ़िर क्यू में मन से खुश नहीं 
 तू  काल हैं , महाकाल हैं , 
तू कास्टो को हरथा हैं , पीड़ा को समझता हैं 
तो मुझे समझ न , तू ही तो सहारा हैं ,
 पाकी तो सब बेगाना हैं , यहां कोई न अपना हैं,
  एक तू ही तो हैं जो अपना हैं ,
  तुजसे इतना ही बस कहना हैं 
कुछ न देना , बस मन को सांती देना ,
बाकी तो तेरे इस दुनिया में कुछ भी नहीं
वक्त– वक्त  की बात हैं सब मोह माया हैं



सब मोह माया हैं।

©# pallavi singh #Maha_shivratri
f21bfe7540d79417e904b4f03ffe5595

# pallavi singh

में अच्छी तो, क्या?
में बुरी  भी, तो क्या ?
 में क्या हु में जानती हु , 
 जैसे  भी हु,  आपको  उसे
क्या?
 में ,  मैं हु , जैसी भी हु , खुद के लिए हु ।

लोगो को  मुझसे  मतलब हैं क्या?

©# pallavi singh #Thoughts

Thoughts #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile