Nojoto: Largest Storytelling Platform
shakina8940
  • 21Stories
  • 23Followers
  • 229Love
    6.3KViews

Shakina

  • Popular
  • Latest
  • Video
f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

आरज़ू-ए- मोहब्बत  हमारी खाली जाएगी,
जब  मय्यत हमारी घर से, निकाली जाएगी.... 

कौन सजदा करेगा, कौन  तारीफ करेगा  मेरी सादगी की ,
उस वक्त ...मेरी लाश तक, सजा ली  जाएगी.... 

हर  एक वेद  दे  देगा मेरे  अपनों  को जबाव, 
जब  तक  तबियत मेरी  संभाली  जाएगी.... 

मेरी सारी उम्मीद जल कर राख होंगी मेरे साथ,
एक मेरी मोहब्बत  भी मुझ से बचा ली  जाएगी.... 

हम हरगिज नहीं जताएंगे तेरी बेवफाई  किसी को, 
तेरी खुदगर्जी भी दुनिया से छुपा ली जाएगी... 

जब तक रहूंगी मैं तुझे ही चाहूँगी, कभी 
ये नजर भी ना  किसी पर डाली जाएगी.... 

ये इल्म है मुझे, तू समझता नहीं है, जब समझेगा, 
फिर मौत मेरी, तुझसे ना टाली जाएगी..... 

सब होते हुए भी तेरे पास कुछ नहीं बचेगा, 
हर रात तेरी जिंदगी की, फिर काली जाएगी... 

हम फिर हो जाएंगे इस दुनिया के एक कातिल...
एक नई बात जमाने में, बना ली जाएगी...


                                    Sku✍️😐😶✍️

©Shakina 
  #hillroad
f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

मेरे ग़म को करे ,किनारा कोई....
मुझ बिछड़े को दे अब सहारा कोई,
सारी दुनिया की तकलीफ एक तरफ...
है रहता ,मुझमे, मुझ जैसा,  बेचारा कोई......


 के  कहां तलाश करू सुकून के दो पल.....
यू ही  भटकता  है  मुझमें  मारा-मारा  कोई,
एक बेरुखी रहती है मेरी  महबूबा की आँखों में,
पर चलती रहती है आँखों में ,नर्म, धारा कोई....


के मैं पूरी कायनात क्या मांगू.....
मेरा खुदा बहोत   गरीब है ,
वो  ना देता है हम जैसों को सहारा कोई...


तारीफ़ के पीछे हर एक शख्स मसरूफ है,
खामियां सुन कर है ,वो बेसहारा कोई ....
दर्द ,गम, खुशिया ये सौगात है रखने वालों की, 
बिछड़ा है मुझसे मिलकर, सारे का सारा कोई....



के अब सफेद चादर ओढ़ कर सो  जाने का मन है, 
अब लगता नहीं जान से भी प्यारा कोई........
कभी दुनिया रंगीन हमारी भी थी ' ऐ दोस्त 
 उड़ा ले गया जिंदगी का रंग एक खास "हमारा "कोई...


                                               Sku✍️✍️🫠

©Shakina 
  #raindrops #sayri #love
f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

lovefingers मेरे पास समुद्र है, पर खारा है 
जिसका किसी अनजान बस्ती में रहता कोई प्यारा है....
 
मैं कश्ती भी बनूँ तो वो डूबा लेता है मुझको, 
अब  तु ही बता ( भला ) वो कैसे मेरा सहारा है....

गर , मैं होना चाहूं उसकी चाहत में मसरूफ  अगर ,वो 
कर लेता मुझसे ही दूर किनारा है....

कभी आँखों में नफरत तो कभी होठों पर, मुस्कान दिखाता है, 
 ना जाने कैसे करता मेरा हमदम इशारा है...

मैं बंदिशों  की जकड़न  में रहते हुए भी उसे ही चाहती हूं, 
पर जानती हूं, उस सक्स से मोहब्बत, मतलब मेरी जिंदगी का हजारा है....
 
और 
कमबख्त आता ही नहीं ये दिल् किसी पर भी, वो बेवफा,
 और खुद गरज़ शख्स न जाने क्यूँ मुझे जान से प्यारा है.....


                                              Sku😇✍️✍️

©Shakina 
  #lovefingers #love sayri 
#selfsayari
f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

#maa
#song
#ammi
f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

तेरी  ही  मोहब्बत  में  सुकून  मिलता  है  मुझे...
वरना   सभी  की  जिंदगी  में लाखो  दीवाने  पड़े  है....

मेरे  दिल  मे  छुपा दर्द  है  बहोत  गहरा...
और  दर्द  में  लिपटे  कई अफ़साने  पड़े है.....

कोई  मुझ जैसा  बदनसीब   भी नजर   आता  नहीं  कही...
जिसे  अपने  गम  हमदम  को  खुद  बताने  पड़े  है...


दिल् करता है उठा  लू सारे  गम  तेरी  जिंदगी  से  भी...
जबकि  
लाखो  गम  मेरे  ....खुद  के  सिरहाने  पड़े  है.....



 अब  और  दिल्ल को  ना  दुखा...कुछ  और  कह  के...
अभी  भरे  नहीं  है...
तेरे  दिए..ज़ख्म पहले  से पुराने  पड़े  है...

तेरी  रुस्वाई  ना बदल  पाएगी.... 
मेरी  मोहब्बत  तेरे  लिए.....
तेरी यादों  के  साथ  आशु  भी  मुझे  छुपाने  पड़े  है....

 
 खुदा  कैसे  करेगा  मेरे  साथ  चाह कर  भी  इंसाफ...
मुझे  तो  दूसरों  की  खुशियो  के  लिए..
अपने  गवाने  पड़े  है..

 और  बिना मतलब  के कुछ  नहीं  देता ये  जालिम जमाना..
कुछ  अच्छा  कर  के....
ये  सितम  भी  मुझको  कमाने  पड़े  है..

अभी  से  ना तरस खा मेरी  हालत  पर  
रोते  हुए  तो  मुझे  सदिया  ही  बीत  गयी..... और 
अच्छे  दिन  आने  में  तो  अभी  जमाने  पड़े  है...

                          Sku..🥰✍️✍️😶

©Shakina #Apocalypse
f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

साथ निभाया है हरदम तुमने मेरा, 
एक बाह  से दूजी बाह  बन कर .....

 कहने को तो दुनिया साथ चलती है मेरे, पर 
कोई तुझ सा न चला, साथ राह  बन कर....

जब समझने को आओ तो इतना समझते हो, कभी 
टाल देते हो खुशी भी मेरी, एक ना बन कर....

  कभी  प्रेमी सा प्रेम करने लगते हो मुझ  से.,
कभी माथा चुमते  हो मेरा मेरी माँ  बन  कर...

 तेरी बातें और तेरा ख्याल हरदम जाता नहीं जहन से, 
तू तो रुह में समा गया है मेरी जां बन कर....

फरेबी दुनिया की बातों में आकर मेरी वफ़ा पर शक 
न करना, तू जिंदगी बिताना मेरे संग शहंशाह बन कर....

                                       Sku✍️✍️😊😊😍🥰

©Shakina 
  #Gulaab
f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

अपनेपन की कीमत आज बता दी गयी है, 
एक गलती से जुदाई बढ़ा दी गयी है.....

भूल जाऊँ मैं  उसको ,और गलत समझूँ ,
मेरी बताई तस्वीर तक ,कहीं से हटा दि गयी हैं...

 कुछ  नज्म लिखी ,कुछ बातें रात भर जाग कर मैंने ,
 नफरत की आग में आज एक एक जला दी  गई है.....

गर ममता में क़ुसूर इतना  है तो रहे सुनी झोली 
मेरी ,ये खुद  से खुद को  मेरी  दुआ दी गई है .........

आहिस्ता आहिस्ता जाना था पर वो  ऐसे गया, जैसे 
किरदार से मेरे ममता  की खुशबु उड़ा दी गयी है....

सिर्फ कह देने से किसी का ऐसा रिश्ता नहीं बनता,ये कह
उसके,कुछ अपनों ने,हमारे बंधन को ऐसी सजा di गईं हैं 

इंतजार नहीं करना मर के भी  मेरा, भाभी माँ, कुछ यूं 
उस नादान के हाथों से  हस्तियां मेरी दफ़ना  दी गयी है....
           
                                        Sku..✍️🥺😑

©Shakina 
  #LateNight
f3d123878cc0f8865f60aed7ae5eafb0

Shakina

उम्र से  बेखौफ है  नादानी  मेरी..
मुझे  ले डूबे  गी   एक दिन जवानी मेरी...

 मैंने सनम को  दर्द नहीं दिया  कभी 
 चाहे  खोज लो यादे पुरानी  मेरी....

मेरी  इजाजत के बगैर कोई  देख भी नहीं सकता मुझे 
इतनी मजबूत है खुद की निगरानी मेरी ....

 तू  चाहे जिसको उसके  साथ  खुश  रह,
 पर, खुद मे लिपटी रहेगी जवानी  मेरी ....
 
 उनको  साथ  रखू या  दे  दूं  तुझे,
बड़ी परेसान करती है ये निशानी तेरी...

तू गलत कर के  भी कितने सुकून में है,
अब किसको  सुनाऊँ में बेजुबानी मेरी...

मैं तुझे याद  रखूँगी और जमाना मुझे, 
सिर्फ वफ़ा से है दुनिया दीवानी मेरी....

धोखे खा कर दुनिया से मैं धोखेबाज na बनीं, 
भरोसे के शिखर पर ही रही ,ये अधूरी कहानी मेरी...
    

                             Sku✍️✍️😶😐😑

©Shakina 
  #lonely
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile