Nojoto: Largest Storytelling Platform
neelamverma7688
  • 12Stories
  • 9Followers
  • 72Love
    0Views

Neelam Verma

😜Royal entry on the earth on 18 june studying at DRC (du) #poetry lover #singing lover🔥🔥

  • Popular
  • Latest
  • Video
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

ना जाने ये जिदंगी का कैसा दौर है
एक ओर कन्या पूजन तो 
दूसरी ओर हैवानियत का शोर है
आज के इस समाज में चारो ओर बस झोल है
आज ये समाज कहता कुछ है और
करता कुछ और है
ये दिखाता कुछ है इस ज़माने को पर,
जनाब इसकी असलियत तो कुछ और है।

©Neelam Verma #societyneedschange 
#Texture
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

आज क्यों ये मौसम भी लग रहा कुछ सुहाना और  खास है
बरसों बाद उठ रहा है मेरे दिल में, ये कैसा अहसास है
दिल में हो रही है ये कैसी हलचल और उठ रहे है कैसे अनोखे जज्बात है
 ज़रा नज़र उठा के देखो तो आज ये कौन  आस पास है।

©Neelam Verma #first_love 

#WatchingSunset
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

एक अधूरी सी कहानी हूं मैं
मां तेरी ही तो निशानी हूं मैं
 क्यों नहीं है यह संसार बेटियों के लिए 
क्या इस संसार के लिए परेशानी हूं मै...
"क्या हुआ है गुनाह मुझसे बता दे कोई एक बार
क्यों छीन लिया जाता है मुझसे ये जीवन मेरा बार बार
 ढेरों सवालों से भरी एक कहानी हूं मैं 
मां तेरी ही तो निशानी हूं मैं - 2
अरे मैं पूछती हूं बेटी होना क्या इतना बड़ा पाप है
इस खोखले समाज के लिए बेटियां क्या अभिशाप है
बस इस बात से आज भी अनजानी हूं मै
मां तेरी ही तो निशानी हूं मैं -2
अरे मूर्ख समाज क्यों सताता है तुझे सिर्फ बेटे का अभाव
क्यों करता है तू बेटी और बेटे में भेदभाव
क्या तेरे इस विशाल हृदय में,
 बेटी के लिए नहीं है तनिक भी छांव।
इसी बात से हैरानी में हूं मै
मां तेरी ही तो निशानी हूं मैं-2
अरे मूर्ख समाज तू क्यों इस बात से अनजान है
बेटियां भी तो उसी ईश्वर का ही वरदान हैं
अरे जिसकी किस्मत ख़ुद उस ईश्वर ने लिखी,
तू उसे मार क्यों दिन प्रतिदिन पाप ये करता जाता है 
क्या तू इन खूनी हांथो से नियती को बदलना चाहता है।
मां की कोख से एक बेटी की पुकार है
मां मुझे भी जीवन दे दो कर रही गुहार है
मां तूने ही तो लिखा है मुझे
अभी तो अधूरी कहानी बू मैं 
मां तेरी ही तो निशानी हूं मैं-2

©Neelam Verma #SaveGirlChild 

#HappyDaughtersDay2020
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

 #Life_experience 
#reading

Life_experience reading

f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

 #heartbroken💔 
#lifestruggle 

#CalmingNature
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

हमे दुख इस बात का नहीं की इस दुनिया ने हमारे जज्बातों कभी समझा ही नहीं बल्कि
दुख तो इस बात का है कि जिस परिवार को हम अपनी दुनिया समझते थे 
उन्होंने भी हमे कभी समझने की कोशिश ही नहीं की और हमारी खामोशी को घमंड का नाम देकर बेदखल कर दिया हमे अपनी दुनिया से।💔💔

©Neelam Verma #alonesoul
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

इक बगिया के फूल हम सारे हंसते और खिलखिलाते थे साथ।
जाने कैसे आज सुना हो गया,खुशियों से भरा वो सुंदर संसार।
जाने क्यों छा गया इस बगिया में पतझड़ का कोहराम।
वो दादा और दादी का सतरंगी और अनुपम प्यार,
और बड़े पापा और बड़ी मां का वो हृद्यमोहिनी लाड- दुलार, 
सुना हो गया वो आंगन‍ और बिखर गया मेरा परिवार।
वो बड़े भईया संग खट्टी मीठी सी खीट पीट से घर में जो रोनक होती थी
खिल जाती थी दिल की कलियां,नयनों से आश्रु की वर्षा होती थी।
फिर जाने किसने खींची दी ये दो भाइयों में नफरत की  
दीवार,
ये कैसा कलयुग आया कि,आज एक भाई ही नहीं करना चाहता दूसरे भाई का दीदार।
क्या लौट आयेंगे वो पल जिनकी आज भी इस मासूम दिल को है आस,
या बस बनकर रह जाएंगी वो बस यादें या कहलाएगा वो इतिहास।🥺

©Neelam Verma #LoveYourFamily
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

काश, मुझे पता होता पहले ही उनके फरेबी इरादों का। 
उनकी वो झूठी कसमों और उन झूठे वादों का।
की वो तो सिर्फ फायदा उठा रहे थे,
मेरे दिल के जज्बातों का।
जो, कभी कहा करते थे कि
 हम मिलके सामना करने के आने वाले मुश्किल हालातों का।
अरे! जब वक्त आया उन वादों को निभाने का
 निभाना तो दूर, जनाब वो तो मतलब ही भूल गए उन वादों का।🤨

©Neelam Verma #alonesoul
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

 #lostinthoughts
f47ddc1fbc2f26e63b4c887edbf4fd06

Neelam Verma

 #daughterslove 

#HappyDaughtersDay2020
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile