Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1768950328
  • 32Stories
  • 502Followers
  • 622Love
    339Views

अबोध बालक।

सफर और हमसफ़र के बीच मै हमसफ़र को पीछे छोड़ आया करने गया था वास्ता खुशियो से रिस्ता ग़मो से कर आया

  • Popular
  • Latest
  • Video
f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

दर्द था तो ख़ामोश था,
जब बढ़ गया तो रो दिया
क्या गिला शिकवा करे 
जो खो दिया सो खो दिया।
जज़्बात जो ना कह सका
कलम उठा कर लिख दिया
सुना है शहरों में भीड़ बहुत होती है
इस भीड़ में अपना कोई मैंने खो दिया।

©अबोध बालक। #corona #lost #pandemic 

#covidindia  prachi komal sindhe. Anwesha Rath Parishu Tiwari Sheetal Buriya

#corona #lost #pandemic #covidindia prachi komal sindhe. Anwesha Rath Parishu Tiwari Sheetal Buriya #कविता

f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

अच्छा सुनो !
जा रही हो ना, तो जाओ,
मगर अपना खयाल रखना।

जमाना फरेबी है,
मतलबी दुनिया है ये,
इस बात का ध्यान रखना।

दर्द मिलेंगे,सह लेना,
बाकी और कुछ खास बात नहीं,
बस इस दर्द का एहसास रखना।

मिलेंगे तुमको लाखों,
टूट के चाहने वाला ना मिले,
तो नाम हमारा याद रखना।

जा रही हो ना, तो जाओ,
मगर अपना खयाल रखना।
जा रही हो ना, तो जाओ,
मगर अपना खयाल रखना।

©अबोध बालक। अच्छा सुनो !

#lost

अच्छा सुनो ! #lost

f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

रूठना-मनाना तुम रूठती रहो, मै मानता रहूं।
मजा जीने का, ऐसे ही आता रहे। #रूठना
f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

#शर्त
f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

लोग क्या कहेंगे?  लोग क्या कहेंगे ये कह कर के रोज टालते रहे
कल को आज और आज को कल पर टालते रहे
मै मगरूर नहीं मजबूर हुआ तेरे दर्द में चूर हुआ
आलम तो देखो आशिकी का बेवफा को अपना मानते रहे #no_has_tag
f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

#Worldteacherday मेरे छोटे से उम्र के तजुर्बे से
यह एहसास मुझे हो गया
अब हर दर्द हो जाएगा मुझे बर्दास्त
दिल का दर्द बर्दास्त मुझे हो गया। #दर्द
f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

तेरा इंतज़ार कुछ भी हासिल ना कर सके,
क्या पाया हमने कर के प्यार,
अब जिंदगी में कुछ बचा नहीं,
अगर कुछ है तो बस तेरा इंतजार। #इंतजार
f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

मेरे नसीब में हा तू अब मेरे करीब नहीं है,
बेशक तू मेरे रकीब में नहीं है,
तभी तो तू हासिल ना हो सकी,
लगता है तू मेरे नसीब में नहीं है। #नसीब
f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

कमी क्या थी मेरी,
क्यों तुमने मेरा दिल तोड़ा।
दूर ही जाना था तो बता देते,
यू बिना बताए मुझे क्यों छोड़ा। #पागल_हो_गया_हूं
f48ee4b685663c183ca7de14667a020c

अबोध बालक।

कड़वा सच जो बढ़ चले मंजिल की ओर,
वो हरदम मुकाम पाते रहे,
वरना रुकने वाले तो,
दूसरों को देखकर दिल जलाते रहे। #कड़वा_सच
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile