Nojoto: Largest Storytelling Platform
suhasathawale5184
  • 29Stories
  • 12Followers
  • 225Love
    49Views

Suhas Athawale

Simple but Broअd mind Person

  • Popular
  • Latest
  • Video
faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

उस किनारे तक जाना हैं;
जहा तुम्हे हमारी मौजुदगी पसंद नहीं,

उस तकलिफ् को छोड़ आना हैं,
जहा हमें तुम्हरी मौजुदगी तन्हाई में पसंद नहीं,

अजी जान हि लोगी क्या हमारे दिल में क्या हैं,
तोह बातचीत भी कभि हमें पसंद नहीं,

मिलना हैं तो बेवजह मुस्कुराते मिलो,
वजह से मिलने का वहेम हमे भी अब् पसंद नहीं,

उस किनारे ना सहि इस धरति पर मिलो,
जहा हमरा कान पकड़ कर प्यार के दो अल्फाज् सुनाते हुये हमारे साथ् चलो...
✍️सुहास रविंद्र आठवले

©Suhas Athawale उस किनारे तक जाना हैं;
जहा तुम्हे हमारी मौजुदगी पसंद नहीं,

उस तकलिफ् को छोड़ आना हैं,
जहा हमें तुम्हरी मौजुदगी तन्हाई में पसंद नहीं,

अजी जान हि लोगी क्या हमारे दिल में क्या हैं,
तोह बातचीत भी कभि हमें पसंद नहीं,

उस किनारे तक जाना हैं; जहा तुम्हे हमारी मौजुदगी पसंद नहीं, उस तकलिफ् को छोड़ आना हैं, जहा हमें तुम्हरी मौजुदगी तन्हाई में पसंद नहीं, अजी जान हि लोगी क्या हमारे दिल में क्या हैं, तोह बातचीत भी कभि हमें पसंद नहीं, #शायरी

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

कोरा सा ना तो हैं तू;
आ ज़रा तेरा दाग तोह मिटाने दे,
ए दिल के चाँद;
असमां से उतर कर चलें आ,
तुझे ज़रा प्यार का अबीर तोह लगाने दे...

मौका जो था आज होली का,
एक दिन के लिए हि सही;
अपना दाग तो मिटा ले;
आजाओ हमारे भी जिंदगी में,
तुम्हें सप्त रंगों से हि रंगा ले,

एखाद मौका हमें भी दे,
ए चाँद चलें आ तुझे रंग तो लगा दे,
रंग लगा दूँ हमारे प्यार का;
ज़रा आज के दिन हि सही,
तुझे अपना तो बना लेने दे...

चलें आ तुझे रंग तो लगा दे...
✍️सुहास रविंद्र आठवले

©Suhas Athawale कोरा सा ना तो हैं तू;
आ ज़रा तेरा दाग तोह मिटाने दे,
ए दिल के चाँद;
असमां से उतर कर चलें आ,
तुझे ज़रा प्यार का अबीर तोह लगाने दे...

मौका जो था आज होली का,
एक दिन के लिए हि सही अपना दाग तो मिटा ले;

कोरा सा ना तो हैं तू; आ ज़रा तेरा दाग तोह मिटाने दे, ए दिल के चाँद; असमां से उतर कर चलें आ, तुझे ज़रा प्यार का अबीर तोह लगाने दे... मौका जो था आज होली का, एक दिन के लिए हि सही अपना दाग तो मिटा ले; #शायरी #चाँदतुझेरंगलगादे

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

एक रंग खो गया मेरा,
जो तुने नशीली आँखों से भर दिया था सवेरा,
एक रंग खो गया मेरा,
कोशिश को किनारा ना दिखा तेरा,

एक रंग खो गया मेरा,
जिसकी सोच से हि रंगीन;
हुआ कराता था सांझ-सवेरा...

©Suhas Athawale एक रंग खो गया मेरा,
जो तुने नशीली आँखों से भर दिया था सवेरा,
एक रंग खो गया मेरा,
कोशिश को किनारा ना दिखा तेरा,

एक रंग खो गया मेरा,
जिसकी सोच से हि रंगीन हुआ कराता था सांझ-सवेरा...
✍️सुहास रविंद्र आठवले©®™

एक रंग खो गया मेरा, जो तुने नशीली आँखों से भर दिया था सवेरा, एक रंग खो गया मेरा, कोशिश को किनारा ना दिखा तेरा, एक रंग खो गया मेरा, जिसकी सोच से हि रंगीन हुआ कराता था सांझ-सवेरा... ✍️सुहास रविंद्र आठवले©®™ #Holi #शायरी

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

शायद कहीं,
शायद कहीं दबे पाँव मिलने भी आजाओ,
अब और ना ईस मायूस से दिल को तडपाओ,
हमें पता भी ना चलें;
और तुम हमारे प्यार मे खोजाओ,
लगता हैं बारिश होने वाली हैं;
अब तोह हमारे दिल को अपने दिल से बदलाओं,

शायद कहीं और मायने हैं जिंदगी के,
अंजान सफर में; तुझतक् आकर हि अटके,
शायद कहीं और जाना था हमें;
उसी वक्त कातिल तुम्हारी निगाह में खटके...
✍️सुहास रविंद्र आठवले

©Suhas Athawale शायद कहीं,
शायद कहीं दबे पाँव मिलने भी आजाओ,
अब और ना ईस मायूस से दिल को तडपाओ,
हमें पता भी ना चलें;
और तुम हमारे प्यार मे खोजाओ,
लगता हैं बारिश होने वाली हैं;
अब तोह हमारे दिल को अपने दिल से बदलाओं,

शायद कहीं, शायद कहीं दबे पाँव मिलने भी आजाओ, अब और ना ईस मायूस से दिल को तडपाओ, हमें पता भी ना चलें; और तुम हमारे प्यार मे खोजाओ, लगता हैं बारिश होने वाली हैं; अब तोह हमारे दिल को अपने दिल से बदलाओं, #Moon #शायरी #शायदकहीं

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

बात बिगड़ने से पहले...
सुलझाने आजाओ बात बिगड़ने से पहले,
मिलने भी तोह आजाओ दिल को आग लगाने से पहले,
दर बदर ढूंढते हैं तुम्हारी परछाई को,
वक्त कि तोहिन को समझकर;
परछाई लेकर आओ आवारगि मे तब्दिल् होने से पहले,

मुखड़ा निखारा हैं हमारा तुम्हारे आहट से,
फुल भी खिल गए हैं दिल मे तुम्हारे अहसास से,
आस लगाए पूछ्ते हैं आईने से,
मुकम्मल करदो हालात तुम्हारी मुलाक़ात से,
सुलझाने आजाओ हालात;
बात बिगड़ने से...
✍️सुहास रविंद्र आठवले

©Suhas Athawale बात बिगड़ने से पहले...
सुलझाने आजाओ बात बिगड़ने से पहले,
मिलने भी तोह आजाओ दिल को आग लगाने से पहले,
दर बदर ढूंढते हैं तुम्हारी परछाई को,
वक्त कि तोहिन को समझकर;
परछाई लेकर आओ आवारगि मे तब्दिल् होने से पहले,

मुखड़ा निखारा हैं हमारा तुम्हारे आहट से,

बात बिगड़ने से पहले... सुलझाने आजाओ बात बिगड़ने से पहले, मिलने भी तोह आजाओ दिल को आग लगाने से पहले, दर बदर ढूंढते हैं तुम्हारी परछाई को, वक्त कि तोहिन को समझकर; परछाई लेकर आओ आवारगि मे तब्दिल् होने से पहले, मुखड़ा निखारा हैं हमारा तुम्हारे आहट से, #शायरी

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

कब ख़तम होगी लड़ाई मेरे बिच के उस आईने कि,
हरदम याद दिलाता हैं वोह उस हसीन दिलरुबा कि,
आँखरि सांस पर भी नाम लिखवा चुका हूँ उसका;
लगता हैं आएगी एक दिन जरूर; 
मिटाने झगड़ा मेरा और आइने के पार वाले मेरे परछाई का...
✍️सुहास रविंद्र आठवले

©Suhas Athawale कब ख़तम होगी लड़ाई मेरे बिच के उस आईने कि,
हरदम याद दिलाता हैं वोह उस हसीन दिलरुबा कि,
आँखरि सांस पर भी नाम लिखवा चुका हूँ उसका;
लगता हैं आएगी एक दिन जरूर; मिटाने झगड़ा मेरा और आइने के पार वाले मेरे परछाई का...
✍️सुहास रविंद्र आठवले©®™
#One_sided_love

कब ख़तम होगी लड़ाई मेरे बिच के उस आईने कि, हरदम याद दिलाता हैं वोह उस हसीन दिलरुबा कि, आँखरि सांस पर भी नाम लिखवा चुका हूँ उसका; लगता हैं आएगी एक दिन जरूर; मिटाने झगड़ा मेरा और आइने के पार वाले मेरे परछाई का... ✍️सुहास रविंद्र आठवले©®™ #One_sided_love #शायरी

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

मान जा मेरे दिल...
मान जा अब तू मेरे दिल...,
अब खुद को तू खुदही से मिल,
कब तक चुकाएगा उसके काले जादु(आँखे) का बिल,
नासमझ समझ को अपने हातो से करदे किल,

मान भी जा अब तू मेरे दिल,
आँगन मे भी धुप मे फुल भी गए है खिल,
खिले हैं जो आँगन मे फुल;
कहते हैं उसको इतल्ला किये बगैर भी;
 कभी जा के मिल...

मान जा ना अब मेरे दिल...
एक बार तोह उसे जा के मिल...
✍️सुहास रविंद्र आठवले

©Suhas Athawale मान जा मेरे दिल...
मान जा अब तू मेरे दिल...,
अब खुद को तू खुदही से मिल,
कब तक चुकाएगा उसके काले जादु(आँखे) का बिल,
नासमझ समझ को अपने हातो से करदे किल,

मान भी जा अब तू मेरे दिल,
आँगन मे भी धुप मे फुल भी गए है खिल,

मान जा मेरे दिल... मान जा अब तू मेरे दिल..., अब खुद को तू खुदही से मिल, कब तक चुकाएगा उसके काले जादु(आँखे) का बिल, नासमझ समझ को अपने हातो से करदे किल, मान भी जा अब तू मेरे दिल, आँगन मे भी धुप मे फुल भी गए है खिल, #Rose #शायरी

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

सफ़र अकेले करना है,
समझ को समझ आयी तोह; समझ नहीं रही,
अकेले हि सफर तय कर समझ भी भुल गई,
तब अकेले सफर कराना हैं ये भी समझ आयी,
मजिल तक उसको छोड़; यादें तो हमारे साथ रहे गई,
निकले थे जोह सफर पर उसके साथ;
पता चला अकेले हि सफर कराना है हमें...
फिर किसलिए डरना है...

©Suhas Athawale सफ़र अकेले करना है,
समझ को समझ आयी तोह; समझ नहीं रही,
अकेले हि सफर तय कर समझ भी भुल गई,
तब अकेले सफर कराना हैं ये भी समझ आयी,
मजिल तक उसको छोड़; यादें तो हमारे साथ रहे गई,
निकले थे जोह सफर पर उसके साथ;
पता चला अकेले हि सफर कराना है हमें...
फिर किसलिए डरना है...

सफ़र अकेले करना है, समझ को समझ आयी तोह; समझ नहीं रही, अकेले हि सफर तय कर समझ भी भुल गई, तब अकेले सफर कराना हैं ये भी समझ आयी, मजिल तक उसको छोड़; यादें तो हमारे साथ रहे गई, निकले थे जोह सफर पर उसके साथ; पता चला अकेले हि सफर कराना है हमें... फिर किसलिए डरना है... #alone #शायरी

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

अपने रंग मे जीना है,
कहीं सारे गमो को जो पीना है,
न चाहते हुए भी तुमसे अब दुरी बनाए रखना हैं,
अधूरी चाहत को भी तोह पुरी करना है...

नजाने कब तलक अब रंग बिखोरना है,
बेवजह को वजह देकर तुझसे मिलाना भी तो है,
कामयाबी का रंग भी तो तुझे दिखाना हैं,
न चाहते हुए भी तुमसे हालात पूछ्ना भी तोह है,

अब रंग मे जीना है हमें हमारे; सिवाय तुम्हारे,
बैचेनी को अपनी सजाये रखाना हैं,
रंग मे घोलकर हालात से मुकाबला भी तो करना है,
न जाने कौनसा रंग हैं तुम्हारे दिल का;
उसे भी तो हमारे प्यार के रंग मे तब्दील कराना है...

अब हमें अपने रंग मे सब को समेटकर; उनके रंग मे उतरना हैं...
फिर भी अपने रंग में हि जीना है....
✍️सुहास रविंद्र आठवले

©Suhas Athawale अपने रंग मे जीना है,
कहीं सारे गमो को जो पीना है,
न चाहते हुए भी तुमसे अब दुरी बनाए रखना हैं,
अधूरी चाहत को भी तोह पुरी करना है...

नजाने कब तलक अब रंग बिखोरना है,
बेवजह को वजह देकर तुझसे मिलाना भी तो है,
कामयाबी का रंग भी तो तुझे दिखाना हैं,

अपने रंग मे जीना है, कहीं सारे गमो को जो पीना है, न चाहते हुए भी तुमसे अब दुरी बनाए रखना हैं, अधूरी चाहत को भी तोह पुरी करना है... नजाने कब तलक अब रंग बिखोरना है, बेवजह को वजह देकर तुझसे मिलाना भी तो है, कामयाबी का रंग भी तो तुझे दिखाना हैं, #शायरी #doubleface

faf626bcda98b1671c279b4127a2fef8

Suhas Athawale

शोधू कुठं माझ्या मनाला,
गवसनि गलतय् सदा न् कदा तुझ्या दिलाला,
विचारण्याचे धैर्य नाही आता तुला,
एकदा संधी देउनि पाषाण फोड तुझ्या ह्रुदयाचा...

©Suhas Athawale शोधू कुठं माझ्या मनाला,
गवसनि गलतय् सदा न् कदा तुझ्या दिलाला,
विचारण्याचे धैर्य नाही आता तुला,
एकदा संधी देउनि पाषाण फोड तुझ्या ह्रुदयाचा...
#darkness

शोधू कुठं माझ्या मनाला, गवसनि गलतय् सदा न् कदा तुझ्या दिलाला, विचारण्याचे धैर्य नाही आता तुला, एकदा संधी देउनि पाषाण फोड तुझ्या ह्रुदयाचा... #darkness #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile