Nojoto: Largest Storytelling Platform
madhutandan4419
  • 266Stories
  • 129Followers
  • 2.3KLove
    1.9KViews

मधु

कोशिशों से कायम होती हैं तकदीरें ✍

  • Popular
  • Latest
  • Video
fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

White मैं नजर अंदाज होती रही फिर भी उससे प्यार की
मैं हर बार उसके अव्यवहार से टूटती रही फिर भी उससे प्यार की
मै अक्सर उसके लिए इक option की जैसी रही
फिर भी उससे प्यार की
मैं न गिले करती न शिकवे हर बार उसके
गुस्से से तपती रही फिर भी उससे ही प्यार की... 
मैं उसकी बातों से रोती रही और खामोश सी
हो गई फिर भी उससे प्यार की...

©मधु #Buddha_purnima
fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

Nature Quotes किसी रोज़ तुम मिलोगे ये
इंतेज़ार आज भी है
किसी रोज़ दिल से पुकारोगे
ये आवाज़ की आस आज भी है
किसी रोज़ बाहों से भर लोगें
ये एहसास आज भी है
किसी रोज़ फिर से गज़ल कहोगे
ये सुनने दिल आज भी बेकरार सा है... 
कविराज..📖❤✍️

©मधु #NatureQuotes 📖❤✍️

#NatureQuotes 📖❤✍️

fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

यादे न जाने क्यों तुम्हारी ही
आती हैं
ऐ जानते हुए भी कि अब हम जुद़ा
हो चुके हैं...

©मधु #loyalty ✍️📖❤

#loyalty ✍️📖❤

fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

कुछ ख्वाहिशें अधूरी ही अच्छी
लगती... है... 
जो मिल न पाऐ उसकी तलब 
भी लाजवाब होती हैं..

©मधु #Distant ✍️📖❤

#Distant ✍️📖❤

fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

वो पल बेहद खुबसूरत था
जब हाथों में हाथ पिया का था
न कोई ख्वाहिश थी न  कोई उम्मीद  सिवाए 
उसके ✍️बिन मौसम में भी
बहारें थी 
जब हाथों में हाथ पिया का था

©मधु
  #BehtiHawaa
fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

फितरत
चाहा शिद्दत से उसे पर उसकी फितरत
ही उसे ले डूबी कहते हैं न जैसी करनी
वैसी भरनी किसी इंसान के
सच्चे मन को तोड़ना उनलोगों को हरपल जल़ील करना
और हर बार अपनो से फरेब करना
खुद की गलतियों को नज़रअंदाज़
कर औरों को दोषी देना उसे सलाखों
के पीछे धकेल दी 
क्योंकि कि फितरत ही उसकी गंदी
सोच और हर लड़कियों को महज हवस की निगाहों
से घूरना उनका बल्तकार करना ही उसे सलाखों
में कैद कर गई है....

©मधु #woaurmain फितरत ✍️📖

#woaurmain फितरत ✍️📖

fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

इश्क़ भी बिलकुल इस चांद की
चांदनी जैसी होती हैं 
दूर मगर दिल के करीब होती हैं

✍️📖❤

©मधु ✍️❤📖

✍️❤📖 #Shayari

fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

काश मेरा इश्क़ वो समझ पाता
मैं उसे आज भी वोही शिद्दत से सच्चे दिल से
आज भी मोहब्बत करती हूँ उसे हर पलो में याद करती हूँ
शायद वो भूल गया मुझे
 हर पलो से मुझे जुदा कर गया फिर भी ऐ मेरी दिल ❤
की दुवा मेरे उस रब से ओ सदा खुश रहे सलामत रहे... 
✍️📖❤कविराज❤

©मधु
fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

इक रोज़ आऐगा वो फिर लौट आऐगा
चाहे उसके जिंदगी की मैं कोई हिस्सा नहीं
न ही उसने मुझे दी कोई अहिमीयत 
फिर भी ऐ दिल ने मेरी
 उसे सच्चे मन से सदैव इश्क़ की 
इकतरफा ही सही मेरा इश्क़ उसके लिए पर
यादों में ही उनको बसाया हर पल में.. 
✍️❤📖कविराज
मधु

©मधु #Past
fb02a6e02f447a55b1c0baaa90bb8f06

मधु

न जाने कहाँ ओ अब गुम सा हो गया है
इंतेजार आज भी उसका ही है जब मिले थे हम
उन सावन की ओ रिमझिम बरखा में.. 
इंज़हारे-ऐ-इश्क़ उनकी ओ खिलखिलाती मुस्कुराहटों
में... 
खिल रही थी बहारें जैसे 
 उनके बोलो की मीठे शायरी की लहरों में..
न जाने कहाँ ओ अब गुम सा हो गया हैं... 
मधु✍❤📖

©मधु #City दिल की आवाज✍

#City दिल की आवाज✍ #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile