Nojoto: Largest Storytelling Platform
mohinibatham4642
  • 48Stories
  • 214Followers
  • 438Love
    149Views

Mohini Batham

कहते हैं जब किसी से अपने विचार ना कह पाओ तो अपने विचारों को कागज पर उतार दो फिर देखना ,कभी ना कभी वो कमाल कर देंगे।

  • Popular
  • Latest
  • Video
fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

follow me on my insta I'd @mohinithakur1881 #writer #viral #trends #poet
fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

#Safar2020
fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

चरित्र की खोज के लिए,छिड़ी,विचित्र यह लड़ाई है।

वो काल का रूप ले स्वयं धरा पर आईं है। 
निश्चल रही वह धार सी,गंगा की है वो धरा । 
देकर पापियों ने विष,मान उसका है हरा। 
स्वयं की इस लड़ाई में,ना है कोई साथ खड़ा। 
फिर भी है वो खड़ी,स्वाभिमान उसका है लड़ा। 
विश्वास जिन अपनों पर,करती रही वो सदा। 
जिंदगी के इस पड़ाव पर,चोट उन्हीं से खाई है। 
चरित्र की खोज के लिए,छिड़ी विचित्र यह लड़ाई है।


मो@हिनी #चरित्र
fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

इश्क में खुद को जला दिया होता तो शायद अच्छा होता,
होती एक कब्र उनकी भी हमारे बाजू में तो अच्छा होता।
इश्क करते तो काश जान पाते अगर इश्क की गहराई को,
ना बनता आज फकीर रहता इश्क का मसीहा तो अच्छा होता।

मो@हिनी इश्क

इश्क

fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

बहुत उलझन में हूं मेरे जज्बात मेरे खयालों से मेल नहीं खाते 
बहुत अरसा हुआ है उनसे नजरे मिलाए हुए क्या करें आजकल मिलने नहीं आते
बहुत खूब हुआ करती थी कोहरे की चादर ओढ़े सर्दी वाली मुलाकातें
एक कटिंग चाय बनती थी उस मुलाकात की गवाह और ये वो याद है 
जिसे हम कभी भूल नहीं पाते।

मो@हिनी चाय

चाय

fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

*" मन की बात  "

मैं शिक्षक हूं आने वाला भविष्य बनाता हूं, 
ज्यादा तो नहीं बस भारत को फिर से हंसते हुए देखना चाहता हूं,
जब बच्चे करे शैतानियां उस पल को वापस जीना चाहता हूं 
तुम बच्चों से ही हूं आज शिक्षक......दिल खोलकर कहना चाहता हूं 
मैं शिक्षक हूं आने वाला भविष्य बनाता हूं............

 है ये मुश्किल की घड़ी,इन मुश्किलों को हाथों से समेट लेना चाहता हूं
काश निकल आए बच्चे स्क्रीन कहें "मे आई कम इन मैम"बस यही एक बार सुनना चाहता हूं 
जितना याद किया होगा तुमने स्कूल और हमें शायद......
उससे कहीं ज्यादा........मैं तुम्हें इस डिबिया (laptop n mobile)में देख घबराया हूं..
भविष्य हो तुम देश का बस तुमको यही जताना चाहता हूं ..
निकल आओ जल्दी इस मुश्किल और डिबिया से बाहर बस यही प्रार्थना करना चाहता हूं ...
मैं शिक्षक हूं आने वाला भविष्य बनाता हूं...........

मुश्किल है हालात बहुत पर सबको सिखाना चाहता हूं....
हो गया मैं बड़ा फिर भी मन से तो अभी भी बच्चा हूं 
अपने बचपन की यादों को फिर से संजो लेना चाहता हूं 
इस मुश्किल की घड़ी में भी स्कूल जाना चाहता हूं 
दोस्तों की दोस्ती को वापस जीना चाहता हूं 
अपने टीचर के डांट को फिर से सुनना चाहता हूं 
जिनके कारण आज मैं भी शिक्षक हूं,उन गुरुजन को यह बताना चाहता हूं, 
आ जाए कोई भी मुश्किल में अपना फर्ज निभाना चाहता हूं,
मैं शिक्षक हूं आने वाला भविष्य बनाता हूं.......

मेरे ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं सभी शिक्षकों को मेरा कोटि कोटि नमन मो@हिनी🙏 शिक्षक#

शिक्षक# #विचार

fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

बहुत मुश्किल है दिल को काबू में रखना,
पर उससे भी ज्यादा मुश्किल है दिमाग को काबू में रखना।




मो@हिनी मुश्किल#

मुश्किल#

fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

चाहत से तो ये दिल जवां,
 चाहत से ये धड़कन जवां।
 चाहत से तो तुम जवां,
 चाहत से ही हम जवां ।
चाहत से है ये जहां,
चाहत से है ये आसमां।
 चाहत से तो है आशियां,
 चाहत से ही है वफा।
 ऐ प्यार चाहत कर मुझसे,
 चाहत भर दे मेरी नस नस में।
 तुझसे दूर ना अब रह पाऊंगी, तू ना आया,
तो शायद मर जाऊंगी।

मो@हिनी चाहत#

चाहत#

fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

जिंदगी में अगर जीतना है,
तो दिमाग लगाओ दिल नहीं।


मो@हिनी जिंदगी#

जिंदगी#

fb880a254dbc4baa0216befc7fbd1df8

Mohini Batham

तन की चोट वक्त रहते ठीक हो जाती है,
पर मन की???????




मो@हिनी चोट#

चोट#

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile