Nojoto: Largest Storytelling Platform
jennie8342230348059
  • 29Stories
  • 0Followers
  • 232Love
    0Views

Jennie

Instagram: @_near.by.words_

  • Popular
  • Latest
  • Video
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

खूब लिख लिया बिछड़ना,
अब मोहब्बत लिखना चाहती हूं।
खूब लिख लिया गम,
अब मुस्कान लिखना चाहती हूं।
खूब लिख लिए आंसू,
अब सुकूं लिखना चाहती हूं।
खूब लिख लिया तुझे,
अब खुद को लिखना चाहती हूं।। #alonegirl
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

शब्दों के अम्बर तले,
कई जज़्बात है पले,
जो ना बयां कर पाए इन लफ़्ज़ों से,
ऐसे कई राज़ जो मैंने है लिखे। #dawn
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

अभी तो रात होना बाकी हैं,
अभी ती शमा के परवानों का साथ होना बाकी हैं,
जाना, कहा चल दिए तन्हा छोड़ के,
अभी तो बिन मौसम बरसात होना बाकी हैं। #hands
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

बनना चाहूं मैं उसकी ज़िन्दगी का एक हिस्सा,
जैसे श्रीकृष्ण की कहानी में मीरा का किस्सा। #Love
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

कुछ गुफ्तगू उस मेहताब से -

ऐ दिल -ए -खास, ऎ दिल -ए- मेहताब,
तू दूर जितना है ख़ूबसूरत उतना,
अजब सा रिश्ता है इन तन्हा अकेली रातों से,
अलग सा तेरा नूर इन टिमटिमाते सितारों से,
ख़ामोशी का आलम सारा,
ढूंढ रही तेरी रोशनी में अब सहारा,
रातों की तेरी मेरी गुफ्तगू का खेल है कुछ निराला सा।

fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

Girl quotes in Hindi नारी हो तुम, शक्ति ही तुम;
हर रूप में स्वरूप हो तुम, 
हो अग्नि तुम, हो ज्वाला तुम;
गंगा सी विचलित धारा तुम।

नारी हो तुम, शक्ति हो तुम;
हर बुराई पर जीत हो तुम,
हो काली तुम, हो दुर्गा तुम;
समुंदर सी शीतल झील तुम।

नारी हो तुम, शक्ति हो तुम;
हर राक्षस का सर्वनाश हो तुम,
हो प्रेम तुम, हो सादगी तुम;
सूरज के किरणों से तपन तुम।

नारी हो तुम!
शक्ति हो तुम!
हर काल का अंत हो तुम! #stoprape
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

एक घर हो जिसमें हम तुम साथ हो,

वक़्त वही थम जाए और हर लम्हा बेहिसाब हो। #Love
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

ना कर इतना एतबार उनपे ,
वो तो आज भी अपनी बेवफाई के किस्से हंस के सुनाया करते है। #brokenheart
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

अनजानी सी राहों में कुछ जाने पहचानो से मुलाक़ात हो गई,
होश तब आया जब बिन बादल ही बरसात हो गई। #5words
fbfd18de2c89697897abebb4d7206ae1

Jennie

ये इश्क़ एक ख़ूबसूरत बला है,
इम्तेहान से इसके हर कोई गुज़रा है,
कई आशिक़ खड़े है इसकी कतार में,
कोई जलाया गया तो कोई यहां जाला है। #heartbroken
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile