Nojoto: Largest Storytelling Platform
anushkatripathi6533
  • 48Stories
  • 1Followers
  • 638Love
    51.3KViews

Anushka Tripathi

  • Popular
  • Latest
  • Video
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

#khoj #kosis #Prayas #Stories #nojatohindi
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

White शिक्षा आपका अधिकार है
लेकिन नैतिक शिक्षा आपकी जरूरत है
डिग्रियां आपकी कामयाबी  दर्शाती है
लेकिन लहजा आपकी परवरिश 
पैसा आपको बड़ा बनाता है
लेकिन आपका बड़प्पन आपको ऊंचाइयों
तक ले जाता है
बेफिजूल का बोलना 
आपको बातूनी बनाता है
लेकिन सही जगह न बोलना
आपकी कायरता को दर्शाता है
सबका सम्मान करना एक परम कर्तव्य है
लेकिन अपने आत्मसम्मान की
रक्षा करना  
आपके मौलिक अधिकारों में आता है !!!

©Anushka Tripathi #सच #हकीकत #जिंदगी
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

White   हिम्मत नहीं दिखाई तो
 हुनर धरा रह जाएगा
प्रतिभा का ना विस्तार किया तो
यूं शून्य पड़ा रह जाएगा
ये अद्भुत सी  रंगीन धरा 
 यहां मौके बहुत से आते हैं
पर खुद को ही तुम न समझ सके
तो फिर अस्तित्व  कहां रह जाएगा 
प्रतिभा का न विस्तार किया तो
यूं शून्य पड़ा रह जाएगा
 बेशक हो एक भ्रमण पे तुम
बाहर की दुनिया देखी है
कभी अंतर्मन के द्वंद्वों में
क्या खुद को खोज भी पाएगा
प्रतिभा का न विस्तार किया तो
यूं शून्य पड़ा रह जाएगा !!!!

©Anushka Tripathi #दुनिया #जिन्दगी #लाइफ
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

#poetryunplugged #poems #Poetry
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

शिक्षक ही शिक्षा सिखलाते
पगडंडी पर राह बनाते
अज्ञान शिष्य के जीवन में
ज्ञानों का हैं दीप जलाते
शिक्षक शिक्षा का अर्थ बताते
 और समाज में गर्व बढ़ाते 
अपने  जीवन के अनुभव से
अपने शिष्यों को समझाते 
शिक्षक ही विश्वास जगाते
हर कठिन राह को पार कराते 
बेशक शिष्य परीक्षा देता
लेकिन परिणामों तक शिक्षक ले जाते !!!!

©Anushka Tripathi #teachers_day #शिक्षकदिवस #Teachersday
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखो
हिम्मत से जुट जाना सीखो
आज में जीते बहुत हुआ
अब सुनहरा भविष्य बनाना सीखो
पथरीले रस्तों को अपनाना सीखो 
उसमें राह बनाना सीखो
दुर्गम रस्तों पर चलकर
फिर अपनी मंजिल पाना सीखो
नदियों की अविरल धारा से
लक्ष्य प्रवाह में आना सीखो
छोटे कोमल वृक्षों से तुम
अटल स्थिर रह जाना सीखो
तपन , वर्षा और ठंड में
हर मौसम में ढल जाना सीखो 
ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखो !!!!

©Anushka Tripathi #lakshya #Life #zindgi
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

पंद्रह अगस्त का दिन कहता है
आजादी अभी न पूरी है
कुछ ख्वाब जो उसने देखे हैं
उसमें हालातों की मजबूरी है
संसद जैसी पवित्र जगह पर
बस हिंदू - मुस्लिम का ताना है
ना शब्दों की कोई गरिमा है
न लहजों का अफसाना है
लाल किला भी सोच रहा
आखिर आजादी किस ओर चली
संसद जो की नई बनी
वो भी क्या मुंह मोड़ चली
देश में बेरोजगारों का
न कोई ठौर ठिकाना है
 सरकारों में बस बहस चल रही 
यूंही बस तारीखों का आना - जाना है

©Anushka Tripathi #Independence #आजादी #Freedom     poetry in hindi
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

पहचान शख्स की नहीं
शख्सियत की होती है
पहचान कद की नहीं 
काबिलियत की होती है
पहचान रूप,रंग की नहीं
इंसानियत की होती है
पहचान पैसे और बंगले की नहीं
बल्कि सादगी और सहूलियत
की होती है
पहचान विरासत में मिली जागीर नहीं
बल्कि खुद के हुनर से कमाई गई
व्यावहारिक और सामाजिक
 संपत्ति होती है !!!!

©Anushka Tripathi  #pahchan
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

White रातों का ढल जाना तय है
सूरज का उग जाना तय है
एक छोटी सी चिंगारी से
मशालों का जल जाना तय है
शांत नदी की जल धारा का
अविरल यूं बह जाना तय है
विश्वासो की  माला तय है
मुकाम का उजाला तय है
असमंजस के  इन जालों से
सामंजस्य तक जाना तय है
कर्म करोगे निष्फल होके 
तो परिणामों का मिल जाना तय है !!!!

©Anushka Tripathi #हकीकत_ए_जिंदगी #हकीकत
ff261f42202efc9b222002614c8d92d4

Anushka Tripathi

White पिता सिर्फ  शब्द नहीं अहसास है
ये कुदरत का तोहफा है
जो सबसे खास है
 अनुशासन की एक कड़ी है
जो सिर्फ पिता से जुड़ी है
पिता बच्चों के लिए
सब कर जाता है
यहां तक कि अपनी किस्मत 
से भी वो एक बार लड़ जाता है
पिता जीने का सलीका सिखाता है
दुनिया वाकई में कैसी है
ये हमें पिता ही बताता है
पिता वर्तमान की हकीकत नहीं
हमें भविष्य के सच से रूबरू करवाता है
पिता ही वो इंसान है
जो हमें सही मायनों में
जीना सिखाता है !!!!

©Anushka Tripathi #fathers_day #डैडी #पापा ❤️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile