Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunildubey8604
  • 35Stories
  • 5Followers
  • 289Love
    484Views

Sunil Dubey

  • Popular
  • Latest
  • Video
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

वो बेवक्त तुझे याद करने की फितरत
और इंतजार  करते सो जाना मेरा
याद तूने किया....!
इंतज़ार मैंने किया....!!
उफ्फ!! ये इश्क की बारीकियां!
न हम तुमसे हारे!
न तुम मुझसे जीते...!!
.....सुनील Dubey

©Sunil Dubey #us
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

अभिशप्त/
वो लोग बड़े ही अच्छे होते हैं 
जो तुरंत भूल जाते हैं 
किसी बात को 
किसी शख्स को 
किसी घटना को 
और चल पड़ते हैं अपनी राह 
पीठ पर पड़ी धूल झाड़ 
जेहन से यादें खरोंच 
कही अनकही को परे धकेल!!

और वो कितने बदनसीब होते हैं 
जिनसे यादें मिटाए न मिटतीं 
बातें भुलाए ना भूलतीं 
घुलते रहते हैं मन ही मन 
घुटते रहते हैं दिन रैन !!

सच में कुछ को 
निरपराध होते हुए भी 
अपराधबोध से ग्रसित
रहने की प्रवृति होती है 
और कुछ में अपराध करके भी 
ढीठ बन जीने की प्रवृति !!

वो लोग कितने अच्छे होते हैं 
जो ढीठ बन जीना जानते हैं 
और वो कितने अभिशप्त !!
जो अपने कर्त्तव्य बोध के तले 
दब उम्र भर कराहते रहते हैं। 
....सुनील Dubey 
19/5/23

©Sunil Dubey #boat
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

अक्सर.. ‌‌
ऐसा क्यों लगता है कि
लोग प्यार नहीं करते
बल्कि प्यार करने का
नाटक करते हैं एक दूसरे से

ऐसा क्यों लगता है कि
इश्क़ में किसी पर फ़िदा होने से बेहतर
उस कुत्ते की मौत मर जाना है
जिसके लिए कोई नक़ली आंसू तो नहीं बहाता

दरअसल आदमी जैसा है वह
दूसरे से प्यार नहीं कर सकता
वह सिर्फ खुद से प्यार करता है
अपने अहं संतुष्टि,अपनी सुविधानुसार
दूसरों से प्यार का नाटक करता है

सदियों से...
प्रेम के गीत गाए जा रहे
प्रेम के भजन लिखे जा रहे
पर ढूंढ़ा जाए किसी इंसान के
हृदय का सबसे बड़ा असत्य
तो वह है प्रेम....!!

©Sunil Dubey #प्यार
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

कशमकश.....!!
मैं तुझे भूल तो नहीं सकता
पर याद भी नहीं कर सकता
जिंदगी कितनी पेचीदी है
और कितनी मुतहर्रिक
सिर्फ जज़्बातों से दामन
भर नहीं सकता।
बड़ा नाज़ था
मुझको तुम्हारे होने का
तुम मेरी थी, फिर भी मेरी न थी
दिल ये जानता था मगर
बड़ा नाज़ था
दरमियां तेरे मेरे 
नर्म अहसासों को पनपने का।
तू मेरे पास न थी
पास होने का अहसास तो थी
जिम्मेवारियों का अहसास तो थी
अहसास थी मेरे बेवज़ह
खुश हो जाने का।

उम्मीद कोई कल भी ना थी
उम्मीद आज भी न है
बस,अफसोस है अहसासों
के डूब जाने का
मुझे और रूखा हो जाने का।
मैं तुझे रोक भी नहीं सकता
कुछ कह भी नहीं सकता
अहसास कितने मज़बूर होते
कितने कमजोर
सिर्फ अहसासों को ढोते
ज़िंदगी जी नहीं सकता

©Sunil Dubey #humantouch
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

आदमी जानता है कि 
आदमी वफादार नहीं होता 
इसीलिए कुत्ता पालता है 
और फिर बेगैरतों को  कुत्ते  की
संज्ञा से विभूषित कर
ख़ुद भी बेगैरत बन जाता है।

©Sunil Dubey #Dark
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

कोई ऐब मुझमे 
ढूँढ लो तुम सनम 
गुनाह तेरे पर्दे में ढँक जायेंगे 
.....सुनील Dubey 
21/2/23

©Sunil Dubey
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

#HeartfeltMessage
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

नुमाईश चाहे 
हुस्न की हो
या दर्द की...
लोग मजे लेते हैं .....!!
.....सुनील Dubey

©Sunil Dubey
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

ग़ज़ल 🌷
आंखों की नमी बेमानी है 
मुस्कुराहट में दर्द दिखता है ।

लफ्जों पे क्या ऐतबार कीजै 
इश्क़ आँखों में ही दिखता है ।

सियासत ने कुछ यूं असर है डाला
कि इमान गुमशुदा सा दिखता है।

दिलों का मेल कहने की बात है
मुहब्बत दिमागों का खेल दिखता है।

ताउम्र खाये निवाले किसी के हिस्से की
अब बुढ़ापे में वो परेशान सा दिखता है।

तेरी इबादत" सुनील" भला क्यूं करे
हर शै में अब बेजान सा तू दिखता है।

.......#सुनील Dubey

©Sunil Dubey #Thoughts
ff725382889591f1d5773ebce4781529

Sunil Dubey

अक्सर
-------
तुमसे बिछड़ने के बाद
अक्सर सोचता हूं
मेरे जिस्म से लिपटी ख़ूश्बू
तुम्हारे जिस्म की है
या फिर मेरे रूह की
अक्सर सोचता हूं कि
क्यों बढ़ जाती है ख़ूबसूरती
मेरे बेतरतीब ख़्यालों की
तुमसे बिछड़ने के बाद
अगर जिस्म की ख़ूश्बू होती
तो बेचैनियां होती उदासियां होतीं
यह मेरी रूह की ख़ूश्बू है
जो पाकीजा हो जाती है
तुमसे बिछड़ने के बाद!!
@सुनील दूबे

©Sunil Dubey #dusk
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile