Find the Latest Status about jagdish singh ki gazal from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, jagdish singh ki gazal.
Shreyansh Gaurav
मेरे माथे पे तिरा दिया बोसा, बहुत सुकून था उसमें तुम अब नहीं हो एहसास है मुझे, तुम्हें याद नहीं है..! मिरे मुफलिसी में भी, अमीरी का एहसास जैसे रहा दिले बेज़ार मरहम था,मुझे ख़बर है तुम्हें याद नहीं है.! मेरे मुस्तक़बिल में इतना ही लिखा था साथ तिरा भी गुरबत में अमीरी का एहसास रहा,तुम्हें याद नहीं है.! मिरे सपनों,ख़्वाहिशों की उड़ान थीं तुमसे,जानती हो सुकून अब नहीं साथ याद है मुझे, तुम्हें याद नहीं है.! ©Shreyansh Gaurav #gazal #बोसा
Shreyansh Gaurav
ग़ुरूर किसका क़ायम रहा है जो तुममें है अभी वक़्त किसी का नहीं रहा है, बदलता जरूर है..! आज तुम्हें कद्र नहीं है मिरी, जानता हूँ मैं भी तु अहद ए वफ़ा भूलके,अब चलता जरूर है..! मिरी खामोशियों को मेरी कमजोरी न समझो वक़्त कभी रुकता नहीं, यें बदलता जरूर है..! क़िस फ़िराक़ में हो आज तुम, देखते नहीं हो जो आज तुम्हारा है सब,कल दूसरे का जरूर है.! नज़र से नज़र मिलाकर बोलना चाहिये तुम्हें जो छुपकर फ़िर रहा,कल निकलता जरूर है.! किसी की मज़बूरियों का फ़ायदा उठाना नहीं सब वक़्त इक़ सा नहीं होता बदलता जरूर है..!! ©Shreyansh Gaurav #gazal #वक़्त शायरी attitude Sushant Singh Rajput
SZUBAIR KHAN KHAN
White 221 212 2 221 2122 थी आरज़ू कभी कू -ए- यार के निदा की इस शहर जादे के सर-खुश यार के मक़ा की अब जो है वो नहीं अब तो तर्क रहते होंगे बा -खूब जानते हैं वो यार के समा की ख्वाहिश कभी नहीं कि मंसूब की अता हो कुछ तो खबर रही होगी यार के वफ़ा की पूछा बहाल -ए- खिल का हाले नालां का भी मारोज़ -ए- बयां क्या है यार के नज़ा की निस्बत उन्हें ना थी जो हम शौक़ रखते उनका वो ख्वाब नज़रो में ना थे यार के निहा की क्या है "जुबैर"दो पल का शौक़-ए-नज़ारा ये बात उनको कहना ये यार के सज़ा की लेखक - ज़ुबैर खान.......✍️ ©SZUBAIR KHAN KHAN gazal
gazal
read moreAbarar Shaikh
White निगाह उठी दीदार के लिए, तो जुल्फे बीच में आ गई। किसी चांद की चांदनी की तरह, वो मेरे दिल पे छा गई। ©Abarar Shaikh Chand Ki Chandani...✨🌝 #Moon #Love #Shayari #gazal #Trending #ishq #Poetry