Find the Latest Status about aham from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, aham.
Komal Singh
Ek hi chehre ki ahamiyat #Poetry #hindipoetrylove Shayari Shayari #poetrylovers wpoetry quotes wsad urdu poetry wpoetry lovers hindi poetr
read moreSh@kila Niy@z
White इक बात कहूॅं ?? आप अच्छे हैं, बुरे हैं, सच्चे हैं,झूठे हैं या फ़िर चाहे जैसे भी हैं, इस बात से दुनिया वालों को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता क्यूॅंकि ये दुनिया सिर्फ़ अपने मतलब के लिए आप से मतलब रखती है। आप की ज़रूरत ख़त्म तो आप से मतलब भी ख़त्म। लेकिन आप की ज़िंदगी में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें आप की हर बात से फ़र्क़ पड़ता है। आप के सच-झूठ का, आप के रवैयों का उनके दिल पर असर होता है, वो आप की ख़ुशी में ख़ुश और आप के दुख में दुखी होते हैं। और आप क्या करते हैं?? इन दुनियादार लोगों का दिल रखने के लिए अक्सर उन्हीं लोगों को नज़र-अंदाज़ करते हैं,उन्हीं का दिल दुखाते है और अपनी ज़िंदगी में उनकी अहमियत ही नहीं समझते। वो लोग भले ही आप के लिए उनके जज़्बात ज़ाहिर नहीं करते या फ़िर कर नहीं पाते लेकिन फ़िर भी आप उनके लिए ज़रूरी होते हैं। और हर इंसान में ये सलाहियत होती भी नहीं कि वो अपने जज़्बात लोगों के सामने ज़ाहिर कर सके । लेकिन आप, आप के लिए कही गई उनकी बातों से, आप के साथ उनके बरताव से , आप के लिए उनकी फ़िक्र से ये समझ सकते हैं कि आप उनके लिए कितने ज़रूरी हैं । एक बात हमेशा याद रखिए कि ... " आप ज़रूरत तो बहुत लोगों की बन सकते हैं लेकिन आप ज़रूरी बस कुछ लोगों के लिए ही होते हैं।" इसलिए ऐसे लोगों के साथ हमेशा सच्चे रहिए, उनकी क़दर कीजिए। ऐसे नेक दिल लोगों के दिल से ही अगर आप उतर जाऍंगे तो फ़िर क्या दुनियादार लोगों से ख़ालिस और सच्ची मोहब्बत की उम्मीद लगाऍंगे?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #duniya #Log #Zindagi #qadar #ahamiyat #nojotohindi #Quotes #3Dec