Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ahamiyat Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ahamiyat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthindi a to aha, aham quotes in hindi, hindi shayri on aham 0, स मन थ र लव स ट शन to ahamdabad, ahamasmi yodha meaning in hindi,

  • 13 Followers
  • 28 Stories

Ruchi Sharma

#ahamiyat

read more
White वो एहमियत ही क्या..

जो कहने के बाद मिले !

©Ruchi Sharma #ahamiyat

Sh@kila Niy@z

जब मौजूद थे इक-दूसरे के लिए तब इक-दूसरे की क़द्र की नहीं हमनें 
तो अब इक-दूसरे से दूरियों का मलाल भला किस हक़ से करते हैं हम??

जब ख़ुद ही बंद किए थे दरवाज़े और रास्ते-इक दूसरे के लिए,
तो अब इक-दूसरे का इंतज़ार भला किस हक़ से करते हैं हम??

इक अर्से से इक-दूसरे को हम बस यही समझाते आए हैं कि...
"मोहब्बत राब्तों की मोहताज नहीं होती,
राब्ते ना भी हो अगर तब भी मोहब्बत ख़त्म नहीं होती,"
तो अब इक-दूसरे से राब्तों का सवाल भला किस हक़ से करते हैं हम??

वक़्त रहते इक-दूसरे की ग़लत-फ़हमियों को दूर करना ज़रूरी होता है 
लेकिन इक-दूसरे से सच को ही छुपाना पड़ता हो जहाॅं और 
इक-दूसरे पर अगर यक़ीन ही नहीं है जहाॅं 
ऐसे बे-यक़ीनी वाले रिश्ते में भला और कहाॅं तक आगे बढ़ सकते हैं हम??

अपनी ही कही हुई बातें अगर हर वक़्त सही ही लगती हैं हमें,
तो फ़िर अपनी ही कही हुई बातों से अब कैसे पलट सकते हैं हम??

और, अपनी ही की हुई ग़लतियों को हम मानेंगे ही नहीं अगर,
तो उन ग़लतियों को फ़िर सुधार भी कैसे सकते हैं हम??

#bas yunhi kuchh sawaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Rishta #saath #Qadr 
#yaqeen  #ahamiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#10feb

Sh@kila Niy@z

White बार-बार दिल दुखाने के बाद जताई गई मोहब्बत 
बार-बार एहसास दिलाने के बाद दी गई अहमियत,
क्या कोई अहमियत रखती है??

अपनी मर्ज़ी,अपनी फ़ुरसत के हिसाब से की गई मुलाकातें,
बस दिल बहलाने के लिए की गई मीठी-मीठी बातें ,
क्या कोई अहमियत रखती हैं?!

वक़्त गुज़र जाने के बाद की गई मस्लहत,
वक़्त गुज़र जाने के बाद जताई गई उल्फ़त,
क्या कोई अहमियत रखती है??

यादों में रह जाने वाली किसी की मोहब्बत भरी बातें,
यादों में रह जाने वाली वो इत्तिफ़ाक़ से हुई मुलाकातें,
ख़ुश-नुमा यादें तो बन जाती हैं लेकिन 
क्या कोई अहमियत रखती हैं??

#bas yunhi kuchh sawaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #mohabbat  #yaadein 
#ehsaas  #ahamiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#16Jan

Sh@kila Niy@z

White कुछ लोग, ना हमारी जान होते हैं, 
ना हमारे जीने की वजह होते हैं 
और ना ही हमारी ज़रूरत होते हैं 
और फ़िर भी न जाने क्यूॅं?? वो लोग हमारे लिए 
हमारी जान की तरह ज़रूरी होते हैं

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #ahamiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3Jan

Sh@kila Niy@z

White  इक बात कहूॅं ?? 
आप अच्छे हैं, बुरे हैं, सच्चे हैं,झूठे हैं या फ़िर चाहे जैसे भी हैं,
इस बात से दुनिया वालों को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता 
क्यूॅंकि ये दुनिया सिर्फ़ अपने मतलब के लिए आप से मतलब रखती है।
आप की ज़रूरत ख़त्म तो आप से मतलब भी ख़त्म।
लेकिन आप की ज़िंदगी में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें 
आप की हर बात से फ़र्क़ पड़ता है। आप के सच-झूठ का,
आप के रवैयों का उनके दिल पर असर होता है, वो आप की ख़ुशी में 
ख़ुश और आप के दुख में दुखी होते हैं। 
और आप क्या करते हैं?? इन दुनियादार लोगों का दिल रखने के लिए 
अक्सर उन्हीं लोगों को नज़र-अंदाज़ करते हैं,उन्हीं का दिल दुखाते है 
और अपनी ज़िंदगी में उनकी अहमियत ही नहीं समझते।
वो लोग भले ही आप के लिए उनके जज़्बात ज़ाहिर नहीं करते
या फ़िर कर नहीं पाते लेकिन फ़िर भी आप उनके लिए ज़रूरी होते हैं।
और हर इंसान में ये सलाहियत होती भी नहीं कि वो अपने जज़्बात 
लोगों के सामने ज़ाहिर कर सके ।
लेकिन आप, आप के लिए कही गई उनकी बातों से,
 आप के साथ उनके बरताव से , आप के लिए उनकी फ़िक्र से 
ये समझ सकते हैं कि आप उनके लिए कितने ज़रूरी हैं ।
एक  बात हमेशा याद रखिए कि ...
" आप ज़रूरत तो बहुत लोगों की बन सकते हैं 
लेकिन आप ज़रूरी बस कुछ लोगों के लिए ही होते हैं।"
इसलिए ऐसे लोगों के साथ हमेशा सच्चे रहिए, उनकी क़दर कीजिए।
ऐसे नेक दिल लोगों के दिल से ही अगर आप उतर जाऍंगे
तो फ़िर क्या दुनियादार लोगों से ख़ालिस और 
सच्ची मोहब्बत की उम्मीद लगाऍंगे??

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#duniya  #Log  #Zindagi 
#qadar  #ahamiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3Dec

Sh@kila Niy@z

हमारी ज़िंदगी में कुछ लोग 
हमारे लिए हमेशा ही और हर वक़्त ही 
बहुत ज़रूरी और ख़ास होते हैं ।
शायद इसलिए कि, 
वो कभी भी हमारे लिए
हमारी सिर्फ़ एक ज़रूरत नहीं होते,
और फ़िर भी हमारे दिल में रहते हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #khaas_log 
#ahamiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#27October

Sh@kila Niy@z

दूर रह कर भी दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता 
सच्चाई और ख़ुलूस के साथ निभाना हर किसी को नहीं आता ।

दूर रह कर दिल बच्चों का तो कोई भी बहला लेता है लेकिन 
दूर रह कर मोहब्बत को निभाना हर किसी को नहीं आता।

अपने दिल में किसी को कोई ख़ास मक़ाम देता है अगर,
तो फ़िर ज़िंदगी में उसकी अहमियत भी कभी कम होने नहीं देता।

अपनी तन्हाई में भी तन्हा रह जाता है वो लेकिन 
वो ख़ास मक़ाम वो किसी और को हरगिज़ नहीं देता। 


#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #mohabbat 
#maqaam #ahamiyat 
#nojotohindi  #Quotes 
#24Sept  
shayari on life

Sh@kila Niy@z

White हर किसी को समझ नहीं आता 
किसी इंसान की नर्म-दिली का मतलब ।
जब वही इंसान चला जाता है ज़िंदगी से तब समझ आता है 
उस इंसान के ज़िंदगी में होने का और ना होने का मतलब।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi 
#insaan #ahamiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#20sep   
shayari in hindi

Sh@kila Niy@z

Sh@kila Niy@z

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile