Nojoto: Largest Storytelling Platform

New writen Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about writen from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, writen.

    LatestPopularVideo

Ashok Sharma

pta h yaar.....tere jaane k baad v m......teri wait krda haa ....pta h mujhe tu ni aaiyegi 😥😥 #writenbyashok

Monu Sain ( Akhil )

Just do it

आप दूसरों के द्वारा दिए गए घावों से खुद को मरने नहीं दे सकते। हर दिन एक नई उम्मीद, एक नया सूर्योदय, एक नई शुरुआत के साथ आता है। जब लोग आपके नाम के बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं। जब समय आपसे पूछता है कि, "आपकी पहचान क्या है..??" और जब आपका दिल यह जानने की इच्छा करता है, " तब डरना नहीं है।" अपनी सभी छिपी शक्तियों के साथ दुनिया को दिखाए की आप वास्तव में कौन है।
उन सभी को आपकी सराहना करने के लिए मज़बूर करें, जिन्होंने भी आप पर अंगुली उठाई है।
मत भूलो कि, आपको असफलताओं के खून से बह रही स्याही के साथ सफलता की एक नई परिभाषा लिखनी होगी।

Sainmk09

Monu Sain ✍🏼 #just_do_it__#writen_by_monu_sain

Sachin Jindal

उलझन हर मोड़ पर  नयी उलझन है 
क़दमों को सबाल कर चलना पड़ता है 

वो साथ न दें दोस्ती का तो
 साए मै चलना मुस्किल है 

दोस्ती का एक सफर है 
तेजी से चलता है 

रुकता है तो बिछड जाता है 
औरउलझ जाता हु मै। #ऊलझन #writenojoto

Dr. sharma

shayar sharabi

तलवार मयान में और तीर तरकश में रखे हैं.
दुसमनो ने भी दोस्ती के नक़ाब ओड रखे हैं।

उसके जाने के बाद में खुद को ना भूल जाऊ
इसलिए भी मैंने घर में आइने रखे हैं।।

एक तेरी बातों से मोहब्बत थी,दूसरी आंखो से..
तूने तो वो दोनों ही बंद करके रखे हैं।।।।

शाम होते ही परिंदे भी घोस्ले मै लौट आते हैं
इसलिए भी मैंने सालों से दरवाज़े खुले रखे हैं।।

तू क्या जाने ये हिज़र मैंने कैसे काटा हैं..
मेरे बटुए में बस हकीमों के पते रखें हैं।।।

तु चांद हैं,,तुझ से सबको मोहब्बत हैं..
फकीरों से भला किसने रिश्ते रखें हैं।।।
                      
                                 "sharabi शायर" #sharabishayar #Poetry #writen_by_me

Fravash

थक गया हूंँ मैं... 
हार गया हूँ मैं... 
टूट कर बिखर गया हूँ मैं! 
कभी सपने देखा करता था जिन आखों से .. 
वो आंखें मुझे ही चुभने लगीं मेरे अपनों से.. 
सच कहूँ तो सोता नहीं हूँ मैं... 
झूठ कहूँ तो रोता नहीं हूँ मैं... 
क्यूँ ?चोरी हो गया मेरा सारा सुकून... 
मेरी नींद, मेरी हंसी, मेरा जज़्बा जीने का... 
किसी से कहूँ तो केहते हैं जज़्बाती ज़्यादा हो गया हूँ मैं.. 
क्यूँ मेरे रूह को सज़ा मिली है? 
क्यूँ लोगों को मुझ पर हंसने की वजह मिली है? 
क्यूँ घुटन ज़्यादा है और सांसें कम? 
क्यूँ आंसू ज़्यादा हैं और बातें कम? 
क्यूँ मेरे ज़ख्मों को नासूर कर रही है ये दुनिया? 
मालूम नहीं मेरे खु़दा को क्यूँ काबिल-ए-बर्दाश्त है!!! 
मुझे इतनी तक़लीफ में देखना.. 
जबकि एक पल भी खुशी का जीता नहीं हूँ मैं.. 
क्या तुझे सुनाई नहीं देती मेरी चीख़??
क्यूँ  सुनाई ऐसी सज़ा जो हर दिन मौत बनकर बरसती है??? 
क्यूँ मेरी किस्मत की कोई बीमा नहीं? 
क्यूँ मेरे इस दर्द की कोई सीमा नहीं? 
क्यूँ जनाज़ा निकल गया मेरी इज़्ज़त का??? 
क्यूँ जुलूस निकल गया मेरी आबरू का? 
मुकर्रर-ए- सज़ा का ये दौर... क्यूँ ख़त्म नहीं होता............. ऐ साथी???
क्यूँ मेरा दिल टूटा पड़ा है अब तक? 
क्यूँ मेरी सांसें टूट रही...और कब तक?

                    दर्द की गहराई से....✍ 
                             आभाष रंजन! #dard#writenby#abhashranjan

Dr. sharma

Quote Master Pawan

आखिर क्यों. #writenbyquotemasterpawan #lightindark #thought

read more
आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो.

©Quote Master Pawan आखिर क्यों. #writenbyquotemasterpawan 

#lightindark

Jaya Mondal

অনুভূতি বিক্রি করতে পারলে আজ বোধহয় আমি কোটিপতি হয়ে যেতাম।




         

       🖍️জয়া
           08.05.22
            বসিরহাট #feellings 
#writen_by_jaya
#nojoto_bengali
#Nojoto 

#PARENTS

Piyu vaghela

writenbymyownselflovethewritinggujjulvgujarati #RecallMemory

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile