Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जल संकट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जल संकट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जल संकट.

N S Yadav GoldMine

#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey} दोस्तो, मित्रो परम् स्नेही दाल, चावल, कंकड़ और जीवन में संकट, स्वयं को ही निक्लाना होता है।। जय श्री राधे

read more
White {Bolo Ji Radhey Radhey}
दोस्तो, मित्रो परम् स्नेही दाल,
चावल, कंकड़ और जीवन में 
संकट, स्वयं को ही 
निक्लाना होता है।।
जय श्री राधेकृष्ण जी!!

©N S Yadav GoldMine #Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
दोस्तो, मित्रो परम् स्नेही दाल,
चावल, कंकड़ और जीवन में 
संकट, स्वयं को ही 
निक्लाना होता है।।
जय श्री राधे

Bheem Bheemshankar

#sunset_timeमेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल एक दिन मैं खुद ही

read more
White मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा
 तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा
 मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल
 एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।😭😭

©Bheem Bheemshankar #sunset_timeमेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा
 तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा
 मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल
 एक दिन मैं खुद ही

Bheem Bheemshankar

#GoodMorningचिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम Apne DiL💔 में दरिया बहाय बैठे है, अरे Ham तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आ

read more

theABHAYSINGH_BIPIN

#एकहारजरूरीहैजीवनमें एक हार जरूरी है जीवन में, एक जीत जरूरी है जीवन में। हार से संवरना सीखोगे तुम, जीत से निखरना सीखोगे तुम। हार जलाएगी आग

read more
White एक हार जरूरी है जीवन में

एक हार जरूरी है जीवन में,
एक जीत जरूरी है जीवन में।
हार से संवरना सीखोगे तुम,
जीत से निखरना सीखोगे तुम।

हार जलाएगी आग में,
जीत देगी उड़ान को राग में।
हार से सहनशील बनोगे तुम,
जीत से खुद को पहचानोगे तुम।

हार धैर्य सिखाएगी,
जीत विश्वास जगाएगी।
इसीलिए हार जरूरी है जीवन में,
एक जीत भी जरूरी है जीवन में।

हार और जीत हैं जीवन के रंग,
इन्हीं से सजे हैं जीवन के संग।
इनसे ही उत्साह मिलता है जीवन में,
सपनों को आकार मिलता है जीवन में।

चढ़ते रहो छोटी-छोटी सीढ़ियाँ,
ऊँचा शिखर पाओगे जीवन में।
संघर्ष से जो निखर जाएगा,
हर मुकाम पाएगा जीवन में।

निरंतर चलते रहना पथ पर,
लक्ष्य जरूरी है जीवन में।
ना मिले गर कोई साथी राह में,
अकेले ही बढ़ते रहना जीवन में।

चढ़ते रहो शिखर की ओर,
छोटों को देना स्नेह और सम्मान।
गिरो तो जल-सा निर्मल रहना,
सदैव शीतल रहना जीवन में।

संघर्ष ही सार है जीवन का,
रुकने से पहले सोचना जरा।
जो ठहर गया, वो हार गया,
चलते रहो, जीत है जीवन में।

©theABHAYSINGH_BIPIN #एकहारजरूरीहैजीवनमें

एक हार जरूरी है जीवन में,
एक जीत जरूरी है जीवन में।
हार से संवरना सीखोगे तुम,
जीत से निखरना सीखोगे तुम।

हार जलाएगी आग

Vikas Sahni

#बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।

read more
White _____बारह_बजे_की_बेचैनी_____



हो  चुके  हैं  बारह बजकर बाईस मिनट
फिर  भी  नहीं  आयी  नींद  की  आहट
कि   आखिर  कब ‌ उसे   न्याय  मिलेगा-
यही  सोच  कर  दिल‌  में  है  अकुलाहट।
निराकार होकर भी आनंद जल रहा,
हल्का हौसला देती है जिसकी लपट
म्हारी महफ़िल लूटेरों से भर गयी है
तुम आओ, कष्ट मिटाओ मेरे नटखट!
कविता जो दिया है,मुझे मालूम है यह
तुम इक और उपहार दो, वह संसार दो,
जिसमें लालच न हो, न ही कोई कपट।
मेरे माधव मुझको तुम जल्दी जिता दो
तुड़वा-तुड़वाकर प्रत्येक घोटाले का घट।
यही सोचते-सोचते अब बज चुके हैं एक 
शुरू हुई बारह-बाईस पे कविता की टेक।।
                           ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #बारह_बजे_की_बेचैनी
हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट
फिर भी नहीं आयी नींद की आहट
कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा-
यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।

बेजुबान शायर shivkumar

हुस्न-ओ-इश्क़ का संगम देर तक नहीं रहता, कोई भी हसीं मौसम देर तक नहीं रहता | लौट जाओ रस्ते से तुम नए मुसाफ़िर हो, प्यार का सफ़र हमदम देर त

read more
हुस्न-ओ-इश्क़ का संगम देर तक नहीं रहता, 
कोई भी हसीं मौसम देर तक नहीं रहता |

लौट जाओ रस्ते से तुम नए मुसाफ़िर हो, 
प्यार का सफ़र हमदम देर तक नहीं रहता |

ऊँचे ऊँचे महलों की दास्ताँ ये कहती है, 
क़हक़हों का ये आलम देर तक नहीं रहता |

दिल किसी का टूटे या घर किसी का जल जाए, 
बेवफ़ा के दिल को ग़म देर तक नहीं रहता |

हो सके तो चाहत की चोट से बचे रहना, 
वर्ना ज़ख़्म पर मरहम देर तक नहीं रहता |

क्यों ग़ुरूर करते हो जा के तुम बुलंदी पर, 
शोहरतों का ये परचम देर तक नहीं रहता |

कौन जाने कब किस पर ज़िंदगी ठहर जाए |
कोई रुस्तम-ए-आज़म देर तक नहीं रहता ||

©बेजुबान शायर shivkumar हुस्न-ओ-इश्क़ का संगम देर तक नहीं रहता, 
कोई भी हसीं मौसम देर तक नहीं रहता |

लौट जाओ रस्ते से तुम नए मुसाफ़िर हो, 
प्यार का सफ़र हमदम देर त

Srinivas

असली दोस्त खुशियों के समय में साथ में खड़े होते हैं, लेकिन जब दोस्त मुश्किल में होता है, तो वे उसका साथ नहीं छोड़ते, बल्कि उसे संकट से बाहर

read more
असली दोस्त खुशियों के समय में साथ में खड़े होते हैं, लेकिन जब दोस्त मुश्किल में होता है, तो वे उसका साथ नहीं छोड़ते, बल्कि उसे संकट से बाहर निकालने में मदद करते हैं।

©Srinivas असली दोस्त खुशियों के समय में साथ में खड़े होते हैं, लेकिन जब दोस्त मुश्किल में होता है, तो वे उसका साथ नहीं छोड़ते, बल्कि उसे संकट से बाहर

बेजुबान शायर shivkumar

छोटे छोटे पैर तो कभी चलना सीख ही जाते हैं मंजिल दूर है पर वो धीरे धीरे बढ़ जाते हैं हम अपने ही दम से " खुद को निखार लेना " जानते है तप कर आग

read more
Unsplash 
// खुद को निखार लेना //


छोटे छोटे पैर तो कभी चलना सीख ही जाते हैं
मंजिल दूर है पर वो धीरे धीरे बढ़ जाते हैं
हम अपने ही दम से " खुद को निखार लेना " जानते है
तप कर आग में हम सोना बन ही कर आते हैं

मजबूरी जब ,अपने सर पे जिम्मेदारी आई तो समझ आ आती है
इस जिंदगी की दौड़ भी यु बढ़ती ही जाती है
वो अनाड़ी भी एक खिलाड़ी बन जाते हैं
जब गिर-गिर कर और ठोकर पर ठोकर यु खाते हैं

बारिश में भीग कर कड़ी धूप में यु जल कर भी वो बढ़ जाते हैं
न भाग कर ,अपने मुश्किलों से लड़ कर वो जीत कर दिखाते हैं
वो भी अपने वक्त के साथ साथ चलना भी सीख आता है
उसे अपने मेहनत का फल लेना भी आता है

अपने इन हाथों की लकीरों को भी बदल देते हैं
मेहनत करने वाले तूफान का रुख भी यु मोड़ देते हैं
ये दुनिया रोकती ही रहेगी मगर तुम चलते ही रहना 
न सुनना किसी की बात को तुम अपनी मंजिल को ही देखना

कर हौसला बुलंद तू , तुमने तो इतिहास रचा कदम बड़ा
हंसने वालो को एक दिन चुप करा देना , तुम इतिहास बना देना

©बेजुबान शायर shivkumar छोटे छोटे पैर तो कभी चलना सीख ही जाते हैं
मंजिल दूर है पर वो धीरे धीरे बढ़ जाते हैं
हम अपने ही दम से " खुद को निखार लेना " जानते है
तप कर आग

Anjali Singhal

#lovelife "सुलगकर चिंगारी उनके जज़्बात की, जल रही है दिल में एक याद सी।" #SAD #Dard nojoto #Shayari #Quotes love #lovestatus #Dil Anjali

read more
Unsplash "सुलगकर चिंगारी उनके जज़्बात की,
जल रही है दिल में एक याद सी।"

©Anjali Singhal #lovelife "सुलगकर चिंगारी उनके जज़्बात की,
जल रही है दिल में एक याद सी।"

#sad #dard #nojoto #shayari #quotes #love #lovestatus #dil #Anjali

ARTIST VIP MISHRA

हर घर नळ से जल

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile