Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भीड़ lynching निबंध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भीड़ lynching निबंध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भीड़ lynching निबंध.

Stories related to भीड़ lynching निबंध

Rohan Roy

जो भीड़ के साथ है, वो तो केवल किस्सा है। | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | life quotes

read more
White जो भीड़ के साथ है, वो तो केवल किस्सा है।
अपना कारवां तभी बन पाएगा। 
जब इन हिस्सों से अलग, कहानीयां लिखी जाएंगी।

©Rohan Roy जो भीड़ के साथ है, वो तो केवल किस्सा है।
| #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | life quotes

बेजुबान शायर shivkumar

एकांत में रहने के बाद पता चला कि एकांत हमे उस भीड़ का हिस्सा बनने से बचाती है जहाँ ना ही आपकी क़दर हो ना ही जरूरत... एकांत ही हमे हमारे

read more
// सच से रुबरु //

एकांत में रहने के बाद पता चला कि
 एकांत हमे उस भीड़ का 
हिस्सा बनने से बचाती है 
जहाँ ना ही आपकी क़दर हो ना ही जरूरत...

 एकांत ही हमे हमारे सच से रूबरू करवाती है 
और लोगों के दो गले चेहरे को भी दिखाती है

©बेजुबान शायर shivkumar एकांत में रहने के बाद पता चला कि
 एकांत हमे उस भीड़ का 
हिस्सा बनने से बचाती है 
जहाँ ना ही आपकी क़दर हो ना ही जरूरत...

 एकांत ही हमे हमारे

SK Singhania

#Sad_Status जीवन की कड़वी सच्चाई यह है , कि लोग भीड़ की तरफ भागते हैं , और यह भी चाहते हैं कि उन्हें कोई नया रास्ता मिले .!!

read more
White जीवन की कड़वी सच्चाई यह है ,
कि लोग भीड़ की तरफ भागते हैं ,
और यह भी चाहते हैं कि 
उन्हें कोई नया रास्ता मिले .!!

©SK  Singhania #Sad_Status जीवन की कड़वी सच्चाई यह है ,
कि लोग भीड़ की तरफ भागते हैं ,
और यह भी चाहते हैं कि उन्हें कोई नया रास्ता मिले .!!

Rohan Roy

भीड़ में होकर, भीड़ में खो जाना | क्या यही आस्था है | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | in life q

read more
Unsplash भीड़ में होकर, भीड़ में खो जाना।
या भीड़ में अपने जीवन की बागडोर को समर्पित कर। 
अपनी जान जोखिम में डाल देना।
यह कैसी समझदारी है, यह कैसी शिक्षा है।
जिसे समझने के बाद भी, अभी तक समझ में आई नहीं। 
मानते हैं बात आस्था की है, बात ईश्वर की प्राप्ति की है, बात धर्म की है। 
क्या इस तरीके से ही, आस्था बढ़ेगी। 
क्या इस मार्ग से होकर ही, ईश्वर मिलेंगे। 
क्या इसी पथ से होकर ही, धर्म का नाम ऊंचा होगा। वह पवित्रता हमारे भीतर है, वह धर्म हमारे भीतर है। वह ईश्वर हमारे भीतर है, वह मोक्ष हमारे भीतर है। फिर भीड़ में प्राणों की दांव पेंच खेल कर, 
हम क्या हासिल कर लेते हैं?

©Rohan Roy भीड़ में होकर, भीड़ में खो जाना | क्या यही आस्था है | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation |
 in life q

संजय जालिम " आज़मगढी"

# भीड़ में #

read more
White  दोस्तों कर्म ऐसा करो
जो जग अमर हो जाए
अपनी उड़ान ऐसी रखो
दुनिया की भीड़ में "जालिम"
🌟तारों सा अलग हो जाए

©संजय जालिम " आज़मगढी" # भीड़ में #

Cz fhana

आओ तो welcome न आओ तो भीड़ कम #feelings #End #Feel #NoMore Love #Pain #Heart #hurt #Hindi shayari sad hindi shayari shayari on li

read more
Unsplash na kisi ke aane ki #khushi🤗
na kisi ke jane ka #gam🥲
#dead #inside ho gaye #hum🙂

©Cz fhana आओ तो welcome न आओ तो भीड़ कम 
#feelings #End #Feel #nomore #Love #Pain #Heart #hurt #Nojoto #Hindi  shayari sad hindi shayari shayari on li

shayariwaladoctor

#love_shayari life quotes in life quotes life quotes sad shayari on lifeमेरी आये दिन होती उपर वाले से लडाई मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी

read more
White मेरी आये दिन होती  उपर वाले से लडाई 
मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी क्यों बनाई
क्यों नी चलता मेरे साथ कोई 
ना ही तू ही हाथ थामता
कुछ रहम तो कर मै हूँ अपने घर का बड़ा भाई 
बोला बेटा ना हो तू निराश मुझपे रख ले तू बिश्वास 
अपने चहितो को देता हूँ मौका कि जाये वो मुकाम पे
फल की चिंता छोड़ बस कर्म पर ध्यान दे 
 एक दिन दूंगा इतना कि होगा तेरी सोच से भी ज्यादा तेरे पास
वो लिखता संघर्ष मै लिखता कामयाबी
मेरे सारे सपने कैद है जिस बक्से में
 ताले तोड़ के निकालू जे ना मिली चाबी
ठोकरों से भागू और पीछे हट जाऊ  
न इतना कमजोर मै तो सुख में नाचू और दुख में मुस्कुराऊ 
मुकाम जो भी है आज पाया ,अपने दम पर में आया
 करू राज दिलो पर बस नाम है कमाया
बंदा नी आम मै मेरी माँ का आशीर्वाद 
रखे याद जमाना कुछ करना ऐसा खास  
कदे न कदे वो भी दौर आयेगा
 जब मेरी मेहनत भी लायेगी रास 
मै लाऊँ अपना time और जमाने को जुकाऊ 
  सारी भीड़ खड़ी देखेगी रे रुतवा ये मेरा
मै जीत के जाऊँगा बचपन का हूँ जिद्दी  
मेरी घर की मुंडेर पर करे दो उम्र ढल री है
जो जीतने का कर रही है कब से wait मेरा
मेरी आजकल चलते है hastule के किस्से
मै यार और प्यार का ना करता व्यापर 
तो बैठा हूँ अकेला खाली हाथ मेरे हिस्से 
मेरे घर मे सिखाया वो ही राह चल रहे है 
बापू आली पगड़ी का भी राखु सू मान 
बहन मेरी हो या कोई होवे वा पराई
इज्जत हम सदा  पुरे दिल से करे 
बेरा से मन्ने होवे किसी घर का वा शान

©shayariwaladoctor #love_shayari  life quotes in life quotes life quotes sad  shayari on lifeमेरी आये दिन होती  उपर वाले से लडाई 
मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी

Jayesh gulati

तुम, नहीं जानती ये कैसे चलती हैं । यहां सांसे मेरी, तेरे दीदार से चलती हैं ।। करता हूँ मैं बातें तुम्हारी, खुद से कई दफ़ा । मेरे ख्वाबों में

read more
Unsplash 

करता हूँ मैं बातें तुम्हारी, खुद से कई दफ़ा ।
मेरे ख्वाबों में, तेरी ये तस्वीर भी चलती हैं  ।।

पढ़ता हूँ मैं तस्बीह¹, हर रोज़ तेरे नाम की ।
सुना हैं, यह दुनियां खुदा के नाम से चलती हैं ।।

(read full in caption)

©Jayesh gulati तुम, नहीं जानती ये कैसे चलती हैं ।
यहां सांसे मेरी, तेरे दीदार से चलती हैं ।।

करता हूँ मैं बातें तुम्हारी, खुद से कई दफ़ा ।
मेरे ख्वाबों में

theABHAYSINGH_BIPIN

#villagelife अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी, यहाँ अब किसका इंतज़ार है। रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती, कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

read more
Village Life अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी,
यहाँ अब किसका इंतज़ार है।
रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती,
कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

चल पड़ा हूँ वापस पगडंडी पर,
बस्ती से दूर, एक छोटा सा गांव है।
जहाँ सुकून की मिट्टी से गंध उठती है,
और सपनों का आकाश साफ़ है।

ढूंढ रहा है हर कोई शहर में बसेरा,
पर वहाँ भी ज़िंदगी कहाँ आज़ाद है।
शोर में खो जाती है पहचान अपनी,
बस भीड़ में रह जाता एक फरियाद है।

लौट आओ अपनों के बीच, अभी वक्त है,
ज़िंदगी छोटी है, किसे सरोकार है।
रिश्तों की गरमाहट को महसूस कर लो,
फिर न कह सकेगा दिल, ये जो अंगार है।

शहर के शोर में सब कुछ खो जाता है,
पर दिल सुकून तो अपनों में ही पाता है।
थोड़ा ठहरो, जरा संभालो इन पलकों को,
क्योंकि यादें ही अंत में हमारा संसार हैंl

©theABHAYSINGH_BIPIN #villagelife 
अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी,
यहाँ अब किसका इंतज़ार है।
रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती,
कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile