Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बदले मे मै तेरे जो खुदा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बदले मे मै तेरे जो खुदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बदले मे मै तेरे जो खुदा.

Stories related to बदले मे मै तेरे जो खुदा

SohrabAlam

वख़्त लगा दो वक़्त बनाने मे ,कसम खुदा की...💯👍💯❤️

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर अपने अंदर समंदर सा सुकून रख, ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख। जो भीड़ के साथ चला, खो गया, जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।

read more
अपनी पहचान को मिटाना नहीं,
दरिया बन, समंदर में समाना नहीं।

फासलों में भी गहराई होती है,
नज़दीकी अक्सर तबाही लाती है।

किसी के कद से खुद को छोटा न कर,
अपनी मिट्टी से जुड़ रिश्ता तोड़ा न कर।

जो उड़ गए ऊँचाईयों की ओर,
उनके कदमों तले रह गई ज़मीन की डोर।

हर दरिया को समंदर की चाह नहीं होती,
हर मोती के लिए साज़िश राह नहीं होती।

ख़ुदी को बुलंद कर, गिरना मुमकिन है,
याद रख, उड़ान में भी गिरावट का दिन है।

जो दूर रहकर पास की बात करते हैं,
वो अपने मुकाम की बुनियाद रखते हैं।

©नवनीत ठाकुर 
#नवनीतठाकुर अपने अंदर समंदर सा सुकून रख,
ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख।

जो भीड़ के साथ चला, खो गया,
जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।

नवनीत ठाकुर

#खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं, जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम।

read more
तेरे प्यार की जो कभी शमा जलती थी मेरे अंदर,
 वही शमा राख हो गई है, और अब जल रहे हैं हम।

वो तुझसे मिलकर जो रास्ते थे रोशन,
अब उसी अंधेरे में खुद को खोते हैं हम।

खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं,
जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम।

©नवनीत ठाकुर #खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं,
जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम।

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#Sad_Status चमन मे चारसु चिंगारियां है, जिधऱ देखो,उधर बर्बादियां है//१ नोंचता है क्यूं गुलों को बनके गुल्ची,तभी तो हों रहीं हर्राजियाँ है//

read more
White चमन मे चारसु चिंगारियां है,
      जिधऱ देखो,उधर बर्बादियां है//१

नोंचता है क्यूं गुलों को बनके गुल्ची,
तभी तो हों रहीं हर्राजियाँ है//२

कहीं पर रखके वो भुला मुहब्बत,
चलन मे नफरतों की तैयारियां है//३

तेरे पह्लु मे आकर बैठ जाऊं,
 मेरे दिल में तेरी बेताबियां है//४

तुझे चाहूँ तुझे सोचूँ मुसलसल
मेरे दिल में तेरी बेचैनियां है//५

न बन पाये जो तु मेरा कभी भी,
मै समझूंगी तेरे शानो पे जिम्मदारियां है//६

लगे मैले चमन मे बद-अमन के,
मगर"शम्मा"से इनको क्यूं  दुश्वरियां है//७
#Shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Sad_Status चमन मे चारसु चिंगारियां है, जिधऱ देखो,उधर बर्बादियां है//१

नोंचता है क्यूं गुलों को बनके
गुल्ची,तभी तो हों रहीं हर्राजियाँ है//

RAMLALIT NIRALA

भाई भाई मे बटवारा

read more

SohrabAlam

जिंदगी मे वाही व्यक्ति असफल होते है जो....💯👍💯 . . . . . #Education #Motivation #Reality #emtiona #undarstanding #Education

read more

Parasram Arora

पथरो के शहर मे

read more
White तेरी  पायल की 
खनक से   मै 
गहरी नींद  मे भी 
जाग जाता हू 

आँखे मसल कर 
चारो तरफ तुझे ढूंढ़ता 
हू पर न जाने तुम 
म होती हो कहा
 
पथरो के इस शहर 
मे आकर मै भी एक 
पत्थर  बन गया हू 
अब तेरे मासूम स्पर्श से
 भी मेरे जज्बात 
कंपते हैँ कहा?

©Parasram Arora  पथरो के शहर मे

Parasram Arora

मै ही आदि मै ही अंत

read more
White क्योंकि. मै ही इस 
जगत का नियंता हू 
जगत का आदि और 
जगत का अंत भी हू

इसलिए हर प्रान्नी के  
अधिकार और कर्तव्य 
 मै ही नियंत्रित करता 
हू  मै ही तय करता हू

©Parasram Arora मै ही आदि मै ही अंत

Rameshkumar Mehra Mehra

# बेशक मै..... तुम्हारी जिंदगी का बो गुलाब नही,जो तुम्हारी जिंदगी को महका देता,लेकिन हाँ,मै तुम्हारी जिंदगी का बो पेड जरुर था,जिसकी छाॅब मे

read more
White बेशक मै....................
तुम्हारी जिंदगी का बो गुलाब नही....!
जो तुम्हारी जिंदगी को महका देता..!!
लेकिन हाँ......!!!
मै तुम्हारी जिंदगी का बो पेड जरूर था..!!!
जिसकी छाँव मे तुम आपने जीबन की...!!!!
हर तपिश से मुक्त हो सकती थी....!!!!!
अफसोस,तुम समझ ना सकी....💓

©Rameshkumar Mehra Mehra # बेशक मै.....
तुम्हारी जिंदगी का बो 
गुलाब नही,जो तुम्हारी जिंदगी को महका देता,लेकिन हाँ,मै तुम्हारी जिंदगी का बो पेड जरुर था,जिसकी छाॅब मे

Parasram Arora

प्रेम के अभाव मे

read more
White प्रेम के अभाव मे 
जीवन 
मारुस्थलीय 
जीवन की तरह
हो जाता है..

ऐसे खुशक  जीवन
 मे दूर दूर 
तक कोई जल स्त्रोत 
या कोई 
झरना नहीं दिखता.
  और न ही कही 
धूप मे  बचने के लिए 
किसी वृक्ष का साया 
ही  मिल पाता है

©Parasram Arora  प्रेम के अभाव मे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile