Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बनावट अपंग प्रमाणपत्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बनावट अपंग प्रमाणपत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बनावट अपंग प्रमाणपत्र.

Stories related to बनावट अपंग प्रमाणपत्र

    LatestPopularVideo

अश्लेष माडे (प्रीत कवी )

प्रमाणपत्र #nojotophoto

read more
 प्रमाणपत्र

Rashmi Vats

प्रमाण पत्र...

मुझे किसी प्रमाण पत्र की 
 आवश्यकता नही भै अब 
हाँ जैसी भी हूँ ,स्वयं से आश्वस्त हूँ मैं
क्या पहनूं ,क्या करती हूँ 
क्यों मैं ही इन बंधनों में बंधू हमेशा 
स्पष्टीकरण सदैव मुझसे ही क्यों?
क्या पुरुष चरित्रहीन नही हो सकता 
कटघरों में खड़े हो लांछन लगाते हो 
सिर्फ और सिर्फ एक नारी पर तुम !
क्या यही है न्याय या आधुनिकता का
जामा पहने ,रूढ़ीवादी सोच को 
थोपने का करते हो प्रयास ।

रश्मि वत्स

©Rashmi Vats #प्रमाणपत्र

#MereKhayaal

usha

जल्दी घर जाना है ...,जल्दी तराश आखें मेरी
इसे कागज़ में उगाना है..., पोशाक बदल
जाएगी बस चाल को वही चलना है
जल्दी घर जाना है..! 

usha... ✍

©usha #बनावट

Neelam Sharma

बनावट

read more
महकते भी हैं 
पर घर के बाहर लगाए जाते हैं
दिखाने और सजाने के लिये
तो नकली फूल ही काम आते हैं
बनावट की है दुनिया
सच्चा बहार रहता है
झूठा अंदर इतराता है
 #NojotoQuote बनावट

Raahul Rajput

लोग दिवाने है बनावट के हम सादगी लेकर कहाँ जाये? #बनावट

Arun kumar

हमारा देश अपंग #farmersprotest

read more
आगे है अंधी गुफा 
पीछे खुली सुरंग 
नेताओं ने है बना दिया 
हमारा देश अपंग 
(कुछ अल्फाज़ )
writer : Arun kumar 
कुछ शब्द देश के नाम हमारा देश अपंग 

#farmersprotest

Eron (Neha Sharma)

आखिर कौन है अपंग

read more
एक अतुकांत कविता

अपंग कौन
◆◆◆◆◆◆◆

मैं सहानुभूति नही दिखाती हूँ उनके साथ
जो कमजोर हैं सिर्फ हाथ पैरों से
मुझे हमदर्दी भी नही है उनके साथ जो चल देख नही सकते।
मुझे हमदर्दी और सहानुभूति उनसे ज्यादा होती है 
जो अपंग हैं दिमाग से।
सोच जिनकी अपंगता है।
मुझे मालूम है शारीरिक रूप से कमजोर इंसान खुद को होंसला दे ही देगा
मंजिल भी वह पा ही लेगा जैसे तैसे आज नही तो कल
या फिर देरी से ही सही, क्योंकि कुछ भी ह्रदय तो उसका शुद्ध हो ही जाता है समाज की सच्चाई को देखकर,
पर उनका क्या जो सही सलामत होकर भी दिल पत्थर का बना बैठे हैं।
उनकी सोच में लगे जंग को साफ करने वालों के हाथ घिस जाते हैं।
पर फिर भी रहते हैं वो वैसे ही, उनका क्या
शायद उन अपंग लोगो से कमजोर तो वो लोग हैं, सहानुभूति की जरूरत उन्हें ज्यादा महसूस होती होगी।
इसलिये मैं हमेशा उन्ही को हमदर्दी दिखाती हूँ।
उन्ही से मेरी सहानुभूति है।
मैं जानती हूँ वो नही सुधरेंगे अंत समय तक उनकी सोच की अपंगता उन्हें जलाकर राख कर देगी एक दिन,
पर फिर भी मैं सहानुभूति उन्ही से रखती हूँ
क्योंकि मुझे उन शारीरिक रूप से कमजोर लोगों से सहानुभूति नही है।
मुझे उन पर विश्वास है पूरा विश्वास जीत लेंगे वो दुनिया को,
अपने दम पर, अपने शरीर के दम पर नही, होंसले के दम पर।
अब तुम्ही सोचो कि आखिर अपंग कौन है आखिर - नेहा शर्मा #NojotoQuote आखिर कौन है अपंग

Nidhi''नन्ही क़लम''

बनावट एक-सी, 
   बस ज़रा-सा फर्क़ है,
समजो तो जिंदगी, 
   न समजो तो दर्द है ।
कोना एक दिलका कहे, 
   सुनो ए राहबर, Nidhi
रख हौसला कर फ़तेह,
   ख़ुद ही उतारो जो कर्ज़ है । #बनावट #nanhikalam

Shradha Rajput

बनावट# #Forest #thought

read more
गंदी सोच और गंदी नियत तो सिर्फ दिमाग की होती है वरना जिस्म की बनावट बहन की भी वही होती है बनावट#

#Forest

PRATIBHA

#रीश्तोमें बनावट # #Dreams

read more
बनावटी रीश्तोसें ज्यादा सुकून देता है अकेलापण !!

©Pratiiii creation #रीश्तोमें बनावट #

#Dreams
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile