Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्वस्थ जीवन पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्वस्थ जीवन पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्वस्थ जीवन पर कविता.

    PopularLatestVideo

वो SabnamKhatoon

जीवन पर कविता #कामुकता

read more
mute video

pawan khudan

स्वस्थ जीवन🌱 #alone #विचार

read more
रोग :_                                       
(भूख ना लगना)
कारण:_                                     
              आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में भूख ना लगना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है जोकि बीमार होने का बहुत बड़ा कारण है। कितना भी स्वादिष्ट खाना हो बना हो लेकिन अच्छा नहीं लगता इसका सबसे बड़ा कारण है बार-बार मसालेदार खाना खाना ,देर से सोना, पूरी नींद ना लेना ,और सबसे बड़ी बात खुद के लिए समय ना निकालना मेरा मतलब  व्यायाम बिल्कुल भी ना करना।

©pawan khudan स्वस्थ जीवन🌱

#alone

Rajveer Salvi

#alone मेरी पहली कविता मेरे जीवन पर...

read more
Alone  दासता–ए–बेरोजगार

चार बायीं छ: फ़ीट के बन्द कमरे में, बैठ स्कूल लेक्चरार की तैयारी में,
जुटा है एक किशोर|

कुछ बनने की ख्वाहिश लेकर चन्द सालों पहले अपना घर छोड़,
कई मिलों दूर चला आया है,
एक किशोर|

बीते साल रीट में कुछ पॉइंट से रह गया था वो,
 इस अवसाद के साथ एक अनसुलझी,
 ख़ामोश ज़िन्दगी से बहुत कुछ ना कहते हुए भी,
 बहुत कुछ कह रहा है,
एक किशोर|

रोज़ इस फ़िराक से की कही पीछे ना छूट जाऊ मंझिल की राहों से,
इस कम्पा देने वाली सर्दी में भी जल्दी उठ जाता है,
एक किशोर|

रुपयों की अहमियत और मेहनत की
 कमाई से जोड़ें पैसों की क़द्र समझ,
 कई किलोमीटर दूर कोचिंग तक पैदल अपने हौसले भरे पैरों से बढ़ा जा रहा है ,
एक किशोर|

सर्दी आ रही है, मम्मी ने अपने हाथों की गर्म नरमाहट, प्यार और आशीर्वाद से भेजें स्वेटर को पहनकर,
 इस ढलती शाम में भागते वाहनों को चीरते हुए,
अपने कमरे की ओर बढ़ रहा है,
 एक किशोर|

पापा कह रहे थे, बेटा इस बार फसल अच्छी हो जाए तो,
 कुछ पैसे ज्यादा भेजूँगा,
तू एक अच्छा नया स्वेटर ले लेना और पाव भर दूध भी लाकर पी  लेना, 
बीते महीने तू आया था तो बड़ा कमज़ोर दिख रहा था,
पापा के दुलार को बढ़ाने में दिन रात जुटा हुआ है,
एक किशोर |

पर यह क्या था , इस बार तो बारिश बहुत हुई पक्क चुकी फसलें पानी से भर गई चारों ओर खेत में पानी ही पानी था ,
पापा के इस दुःख पर अपनी ज़िंदगी से कई शिकायतों के सवालों,
 के सैलाब से जूझ रहा है,
एक किशोर |

छुटकी बोल रही थी, फ़ोन पे भैया महीनों हो गये आपको देखे,
दीवाली भी  आ रही है,
आओगे ना आप  इस बार ,
ना जाने बदलतीं सरकारें और सत्ता पाकर बेसुध हुए दो-दो शहनशाहो का,
 कब परीक्षा फ़रमान जारी हो जाये इस डर से इस बार दीवाली पर जाने से कुछ नरवश सा हो गया है,
 एक किशोर |

बदलती सरकारों और बदलतें फैसलों महँगाई के चंगुल तथा शिक्षामंत्री जी की,
 चिड़िया उड़ कोवा उड़ खेल में बुरी तरह फंस चुका है, 
आज का हर एक किशोर |

इस उम्मीद से की एक दिन नई सुबह आएगी उसकी जिंदगी में यही सोच रूखी सुखी रोटी खा कर चंद बिस्तर लिपटकर सो रहा है,
एक किशोर |


            लेखक – कैलाश चंद्र सालवी #alone मेरी पहली कविता मेरे जीवन पर...

पूर्वार्थ

# स्वस्थ शरीर ही सही जीवन है #कविता

read more
एक्सरसाइज 
तो शुरू करनी हैं पर 
टाइम कहाँ हैं...
  
वो किताब जिसे 
पढ़ने का बड़ा मन हैं पर 
टाइम कहाँ हैं...
 
वो दोस्त, कई दिनों से 
ख़बर नहीं जिसकी  
कॉल करना था उसे  
पर टाइम कहाँ है... 

अक्सर ख़याल आता हैं 
सोने से पहले कुछ देर 
बैठा करूँ खिड़की के पास 
बस यूँ ही निहारुँ खुले आकाश को 
पर टाइम कहाँ हैं... 

आपका "टाइम" भी इसी तरह लापता हैं? 
तो आज ढूँढ़ निकालिये उसको। 
कहाँ मिलेगा?? 🧐 Hint चाहिये ?

अपनी "नीयत" को खोजिये, वो जहाँ मिलेगी न टाइम भी वहीँ, उसी के पहलू में बैठा मिल जायेगा...😎

©झिंगाट छकु # स्वस्थ शरीर ही सही जीवन है

Poem and Motivation with Divyanshu

आपके जीवन पर कविता । धन्यवाद। #foryou #yourpoem #Mypoem #thought

read more
मंजिल
              -----------

हारा नहीं मैं ना ही जीता हूं,
मैं तो केवल जिंदगी के खेल से अछुता हूं‌,
मंजिल की राहों में कंकड़ों से टकराता हूं,
थक कर भी मैं पीठ ना दिखाता हूं।

रुका नहीं मैं ना ही दौड़ता हूं,
मैं तो केवल अपनों से टुटा हूं,
पथिक बनकर चलता रहता हूं,
भय को मिटाकर निर्भय बन जाता हूं।
            
धन्यवाद।                            दिव्यांशु राय आपके जीवन पर कविता ।
धन्यवाद।
#foryou #yourpoem #mypoem

"kamal uniyal"

#जीवन (कविता) #poem

read more
mute video

shivansh yogi.

#Flute स्वस्थ जीवन मस्त जीवन✡🕉✡🌱🧘‍♂️ #समाज

read more
mute video

Dr Pavan Mishra

जीवन शैली को बदले और स्वस्थ रहें #जानकारी

read more
mute video

Nadim Bhati

सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः।। #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस के सुअवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। स्वस्थ शरीर में स्वस #नियमित_योग

read more
 सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः।।

#अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस के सुअवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। स्वस्थ शरीर में स्वस

Vickram

#Health&Fitness हमेशा स्वस्थ जीवन की कामना रखें,,, #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile