Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बाधाएं आती है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बाधाएं आती है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बाधाएं आती है.

    LatestPopularVideo

Nihika

#बाधाएं आती है तो आएं, #ज़िन्दगी

read more
बाधाएं आती है तो आएं , पर तुम डटे रहना अपने इरादों पर अड़े रहना... ज़िन्दगी के रास्ते भले ही कठिन हो पर तुम मुश्किलों से लड़ते रहना, यकीनन मुक़ामे मंजिल मिल ही जाएगी.. तुम चलते ही रहना,
बाधाएं आती है तो आएं ... पर तुम डटे रहना!

©Nishi #बाधाएं आती है तो आएं,

Abhishek Rajhans

बाधाएं आती हैं तो आये ना

read more
बाधाएं आती हैं तो आये ना
आने से किसने रोका है
संघर्षों से जो घबराया है
क्या कुछ उसके दामन में आया है
जो गिरा नहीं वो उठा भी नहीं
जो ज़िंदा है 
किसने कह दिया कि
वो कभी मरा नहीं
तकियों के नीचे नींद दफन कर
नहाया है जो पसीनों से 
वो भला कहाँ बारिशों को देख कर 
रुक पाया है

बाधाएं आती है तो आये ना
आने से किसने रोका है
मौत का डर जो पाल बैठे हैं
उन्हें क्या पता
ज़िंदगी कुछ भी नहीं
बस नजरो का धोखा है
जिसने भी ये रहस्य जान लिया
उसने ही यहाँ कुछ काम किया
दुनिया ने उसका नाम लिया
गान किया ,गुणगान किया
जो डरा नहीं, वो मरा ही नहीं
और मर कर भी जिंदा ही रहा बाधाएं आती हैं तो आये ना

Pratibha Tiwari(smile)🙂

बाधाएं आती हैं तो आएं nojoto nojoto हिंदी ✍✍✍❤❤

read more
हमने हार कब मानी है।

जग सोता है तो सोए

हमनें तो दिन रात जगने की ठानी है।

पथ कब रोक पाया कोई हौसलों का

अब अपनें आसूंओं को दूसरों की 

मुस्कान बनाने की बारी है।

अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

💐💐💐💐💐💐💐

___P.T ✍✍✍ बाधाएं आती हैं तो आएं
#nojoto
#nojoto हिंदी
✍✍✍❤❤

PRAKASH SHARMA

अटल बिहारी वाजपेई जी की कविता मेरी इक्यावन कविताएं के कविता पुस्तक में से लिया गया कविता बाधाएं आती है आए #Poetry

read more

~anshul

#IndianArmy बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते, आग लगा #thought #crpf #देश_के_रक्षक #NationFirst🇮🇳

read more
बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।

#CRPF
#देश_के_रक्षक
#NationFirst🇮🇳 #IndianArmy 
बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगा

Kulbhushan Arora

Dedicating a #testimonial to SEVI❤️•ᴗ• जीवन है बाधाएं आती हैं, उत्साह नहीं कम होना चाहिए, आगे बड़ने की चाहत हो, क्या खोया गम नहीं होना चाहि #yqquotes #yqtestimonial

read more
उत्साह की कमी न हो
आंखों में नमी न हो Dedicating a #testimonial to SEVI❤️•ᴗ• 
जीवन है बाधाएं आती हैं,
उत्साह नहीं कम होना चाहिए,
आगे बड़ने की चाहत हो,
क्या खोया गम नहीं होना चाहि

kavi manish mann

बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना ह #yqdidi #yqhindi #अटलबिहारीवाजपेयी #अटलविहारीवाजपेयी

read more
इस संकट की घड़ी में 
मुझे अटल बिहारी बाजपेई जी की 
एक कविता याद आ रही है।

कृपया कैप्शन में पढ़े🙏✍️✍️ बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
 
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
 
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना ह

Mr.Poet

बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना ह #nojotophoto #विचार

read more
 बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
 
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
 
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना ह

writer##Zeba Noor

बाधाएं आती हैं तो आए₹##😊

read more
हम नहीं डरेंगे 
चाहे कितना कोई ज़ोर लगा ले 
हम नहीं हटेंगे 
अपने हुनर से दुनिया को रूबरू कराएगे 
हम नहीं शर्माएंगे 
बंधाए आती है आय 
हम अपनी बात कहेंगे 
जीवन को एक सार देंगे 
अपनी एक अलग पहचान बनायेंगे 
दुश्मन को भी मट्टी चटाएंगे।।। बाधाएं आती हैं तो आए₹##😊

Manju Tomar

# बाधाएं भी, जरूरी है

read more
उड़ान आसमान से नहीं
अपने पंखों से भर्ती हूं
ऐ बाधाएं तो जीवन की पोटली है
इनसे में डरती नहीं हूं
अगर ना हो बाधाएं तो
ऊंचाइयों का स्वाद कैसा
इसलिए ठोकर और बाधाएं दोनों जरूरी है
मंजू तोमर # बाधाएं भी, जरूरी है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile