Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अटलविहारीवाजपेयी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अटलविहारीवाजपेयी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 21 Followers
  • 27 Stories

Uttam Dixit

#RIP #atalbiharivajpeyee ♥♥......आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे.....♥♥ 😥😥भावभीनी श्रद्धांजलि😥😥 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 #udquotes #yqbaba #अटलविहारीवाजपेयी #श्रद्धांजलि #yqsadfeelings

read more
था जो सहारे आपके,अब उसका सहारा क्या होगा,
कौन जाने बिना तुम्हारे,संसद का गुजारा क्या होगा,
तुम थे "अटल",तुम रहे "अटल",अब यादों में भी "अटल" हुए,
आप के जैसा इस बगिया में,कोई फ़ूल दोबारा क्या होगा..!! #rip #atalbiharivajpeyee
♥♥......आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे.....♥♥
😥😥भावभीनी श्रद्धांजलि😥😥
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
#udquotes #yqbaba #अटलविहारीवाजपेयी #श्रद्धांजलि #yqsadfeelings

Shiwalika_SSS

अस्त हुआ है सूरज, विलुप्त नहीं,
अब आकाश में वो तारा "अटल"है ।
जाता है व्यक्ति,व्यक्तित्व नहीं,
उस उज्जवल व्यक्तित्व का उजियारा "अटल"है।
कह कर गए हैं , लौट कर आएंगे,
उन पर विश्वास हमारा "अटल"है।।
 #अटलविहारीवाजपेयी

Neetish Patel

उनके शब्दों में ना जाने कैसी
अजब चेतना थी भरी हुई
पड़ जाती थी छाप ह्रदय मे
जब हम सुनते थे कविता नई 
सत्ता के उन गलियारों मे अब
इक सन्नाटा है भरा हुआ
सबकी आंखो का था तारा
जो किसी और जहां मे चला गया
राजनीति के भव-सागर का
इक अटल सितारा टूट गया
इक प्रबल प्रणेता का साया
हम सबके सर से छूट गया  #अटलविहारीवाजपेयी #अटल_युग_का_अंत #राजनीतिज्ञ #yqbaba #yqdidi #श्रद्धांजलिअटलजी_को #श्रद्धांजलि

Kisalay Shukla

गाथा गौरव -ए-हिंदुस्तान की 
अटल कलाम युग की गुणगान की l

जीवन मरण फेरे हैं जग के 
मर कर जो अमर कहलाते हैं 
*अटल* वक्तित्व एक बार ही 
शताब्दियों में आते हैं ।।

आजाद भारत के राजनीति में ,
आपका अनुपम स्थान रहा है 
कलाम  जैसे राष्ट्रपति के लिए 
ऋणी सारा हिंदुस्तान रहा है 

आजाद भारत के राजनीति में 
सदा बेदाग छवि आप रहे 
विरोधी जिसको आदर्श माने 
सफल वक्तित्व आप रहे 
 
 #yqbaba #हारनहींमानूँगा #अटलविहारीवाजपेयी #श्रधांजलि

कुलदीप शर्मा

स्वर्ग लोक में ईश्वर भी प्रफुल्लित है...
.
धरती से एक फरिश्ता वापस लौटा है।
#अटल  #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #ballpen #kuldeepsharma #अटलविहारीवाजपेयी #अटल

कुलदीप शर्मा

15 अगस्त के जश्न में खलल न पड़े,
कुछ यूं सोच उन्होंने 
मृत्यु को भी एक दिन टाल दिया। #16_अगस्त #अटल #faujikealfaaz #अटलविहारीवाजपेयी #kuldeepsharma #ballpen #diltofaujihaiji

Tarun Vij भारतीय

अटल अडिग है, अटल अजर है।
अन्त नहीं अनंत है, अटल अमर है। RIP #अटलविहारीवाजपेयी जी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile