Find the Latest Status about मिट्टी होना पसंद आया लिरिक्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिट्टी होना पसंद आया लिरिक्स.
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी धमकियों का खामियाजा प्रतिबन्ध लगाकर भुगत चुके हो नुकसान उठाकर चरणवन्दन भारत का कर चुके हो अरमानो को जरा ठंडा करके चलो वरना चौधरी बनने का भूत उतर जायेगा मिटेगा डॉलर मिट्टी में फिसड्डी अमेरिका हो जायेगा प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Likho मिटेगा डॉलर मिट्टी में
#Likho मिटेगा डॉलर मिट्टी में
read moregaTTubaba
words...... लगा था उसको खोकर आया हूँ तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ आइना तोड़कर आया हूँ या आँखें छोड़कर आया हूँ कागज़ कमाकर लाया हूँ या जेब गँवाकर आया हूँ मोती लेकर आया हूँ या समंदर देकर आया हूँ ©gaTTubaba words...... लगा था उसको खोकर आया हूँ तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ आइना तोड़कर आया हूँ या आँखें छोड़कर आया हूँ
words...... लगा था उसको खोकर आया हूँ तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ आइना तोड़कर आया हूँ या आँखें छोड़कर आया हूँ
read moreNurul Shabd
White तेरा होना ही मेरी दुआओं का सबब था, अब तेरे बिना ये जिंदगी सिर्फ एक वजह थी। ©Nurul Shabd #love_shayari #तेरा #होना
jaiveer singh
White कौन आया है यहां कोई ना आया होगा। मेरा दरवाजा बस हवाओं ने हिलाया होगा।। और धूप में चलकर मेरे साथ जो आया होगा। वह कोई गैर नहीं मेरा ही साया होगा।।... और जाम भरता है उठाता है पटक देता है। गम का मारा है प्यार में धोखा खाया होगा।। और जो दीवार पर कुछ नक्श हैं.. धुंधले धुंधले।.. उसने मेरा नाम जयवीर लिख लिख कर मिटाया होगा।।.... ©Jaiveer Singh #love_shayari कोई न आया होगा
#love_shayari कोई न आया होगा
read moreSarfaraj idrishi
White लोग खुद ख़ालिस होना पसंद नहीं करते, मगर तलाश मुख़लिस लोगों की करते हैं.. ©Sarfaraj idrishi #save_tiger Islam udass Afzal khan gaTTubaba Internet Jockey Sarfraz Ahmad Parvaiz Ahmed लोग खुद ख़ालिस होना पसंद नहीं करते, मगर तलाश म
#save_tiger Islam udass Afzal khan gaTTubaba Internet Jockey Sarfraz Ahmad Parvaiz Ahmed लोग खुद ख़ालिस होना पसंद नहीं करते, मगर तलाश म
read moreAshok Verma "Hamdard"
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ, थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ। गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं, हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ। तेरी राहों का राही बनूं कैसे, मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ। बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है, मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ। पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है, पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ। मंजिल मेरी भी होगी एक दिन, सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ। भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं, मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ। तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद, खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ। अशोक वर्मा "हमदर्द " ©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं
read moreShalini Nigam
मिट्टी होने से पहले, "क्यूं ख़ाक होना" जब ~अन्त~ पता है.. "सबको" जलना है.!_ "~खुश~ रहना सिखो.!!" ©Shalini Nigam #मिट्टी #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Love #Life #Poetry #poem
विजय कुमार सुतेड़ी
White द्वंद लिए सौ मन मंदिर में मुग्ध हंसी भावों को लेकर जो चलते निष्काम जगत में चैतन्य खोज ही लाते हैं। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। संशय और बंधन से उठकर काम, लोभ और मोह कुचलकर कलि के क्लिष्ट कालचक्र में भी जो धरम ध्वजा लहराते हैं। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। घोर दंश और प्रतिकारों में जो वैरागी बने सहज मन इंद्रजीत सी आभा लेकर चिरंजीव बन जाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। लौकिक आडम्बर की जड़ता भाव शून्य में अर्पण करते जो श्लाघा की क्षुधा भुलाकर परहित मंगल गाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। जीव तत्व का दर्शन शिव में जिन्हें मिला है अंतर्मन में जगत बोध और अनुभव पाकर जो तारतम्य तर जाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं।। ©विजय कुमार सुतेड़ी अभय होना
अभय होना
read moreParasram Arora
White ये देह तो एक मुट्ठी धूल से बना हुआ खिलौना हैँ इस खिलोने से. थोड़ी देर खेल लेना क्योंकि टूटने का खतरा मंडरा. रहा हैँ सिर पर ©Parasram Arora खिलौना मिट्टी का
खिलौना मिट्टी का
read moreAsheesh Mishra
White स्त्री सबको पसंद है लेकिन उसकी स्वतंत्रता किसी को पसंद नहीं है . ©Asheesh Mishra स्त्री सबको पसंद है लेकिन उसकी स्वतंत्रता किसी को पसंद नहीं है #jhutapyar #Love #motivate #Woman #girl
स्त्री सबको पसंद है लेकिन उसकी स्वतंत्रता किसी को पसंद नहीं है #jhutapyar Love #motivate #Woman #girl
read more