Find the Latest Status about दुश्मन ना करे दोस्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुश्मन ना करे दोस्त.
Tridev Dev
White कल तेरे होंठो पर मेरा जिक्र होगा कल तेरे होंठो पर मेरा जिक्र होगा आज तूने हमे छोड़ा है गेरो से नाता जोड़ा है शायर देव कुछ बन गया उस दिन तुझको मेरा फ़िक्र होगा ©Tridev Dev #Thinking शायरी शायर देव की आप सब हमें support करे follow like शेयर करें पोस्ट को सभी दोस्त
#Thinking शायरी शायर देव की आप सब हमें support करे follow like शेयर करें पोस्ट को सभी दोस्त
read moreRk
अपने को पाने की खातिर हम सब कुछ छोड़ के बहुत दूर से भी आ गए और वह हमारी जिम्मेदारी निभाने के खातिर हम से बहुत दूर चले गए. साथ रहना था उनको भी हमारे साथ कमबख्त जिम्मेदारी ने अलग कर दिया ©Rk जिम्मेदारी भी दुश्मन होती हे
जिम्मेदारी भी दुश्मन होती हे
read moreShreyansh Gaurav
White "दोस्तों के नाम चंद लम्हें है" मुझे तुम आज के वक़्त की नज़र से मत देख मिरे दोस्त मैंने जब भी दिया केवल साथ दिया जलील नहीं किया..! इक़ तुम हो ज़रा सी शाबाशी पर आसमां छेदते हो यहाँ मिरे हौंसले का ऐतबार कर, गिरता मकां संभाल रखा है.! हमनें लोग नहीं दोस्त कमायें है आजतक,पता कर तु भी अपने गिरेबाँ में झांक कभी तु भी, देख क्या बचा रखा है.! ज़रा सी बात पर जाहिलियत पे उतर आता है कभी कभी बहुत दौलत वालों को देखा है,क्या तु इंसान कमा रखा है.! इंसान को अब इतना भी हल्का नहीं होना चाहिये, सुन हल्की उल्टी हवा चली,बाहर आ गयीं,गुबार ज़मा रखा है.! धीरज रख मेरे यार, तु तो आतताई होता जा रहा है अब सब यहाँ तेरी तरह ही है,क्या तु ख़ुद को ख़ुदा बना रखा है.! मुझे देखते है सब यहाँ,जानते बहुत कम है,पता कर तु हो सकता है अभी हवा में है तु,मैंने तूफ़ा संभाल रखा है.!! ©Shreyansh Gaurav #दोस्त
Kuldeep KumarAUE
Unsplash अपवाहो के पीछे लोग ना जाने क्या-क्या बातें कर लेते हैं अपने दोस्त को भी दुश्मन समझ लेते हैं ©Kuldeep KumarAUE #library अपवाहो के पीछे लोग ना जाने क्या-क्या बातें कर लेते हैं अपने दोस्त को भी दुश्मन समझ लेते हैं #kuldeepkumaraue #Family
#library अपवाहो के पीछे लोग ना जाने क्या-क्या बातें कर लेते हैं अपने दोस्त को भी दुश्मन समझ लेते हैं #kuldeepkumaraue #Family
read moreFaizan
White सिर्फ खंजर ही नहीं आंखों में पानी चाहिए एक खुदा मुझे तो दुश्मन भी खानदानी चाहिए ©Faizan दुश्मन
दुश्मन
read moreसंजय जालिम " आज़मगढी"
White सफ़र जिंदगी यूँ ही चलता रहे अजनबी अपने साथी बनते रहे अपने सभी सिर्फ स्वार्थ के रिश्तें हर राहों में सच्चे दोस्त मिलते रहे ©संजय जालिम " आज़मगढी" # दोस्त #
# दोस्त #
read moreVinay Mishra
ईश्वर करे। मेरा एक बेटा है, करीब सात वर्ष कुल दो-एक माह का, न जाने क्यों उसे मेरा सानिध्य कुछ कम ही प्राप्त होता है, मिलने को उससे दिल ये मेरा भी खूब रोता है। उसके कई प्रश्नों का उत्तर मेरे पास नहीं होता है, उसके खुशियों के खातिर ये दिल दुआएं भी संज्योता है, हँसी पे उसकि हार जाता है यह दिल, हर्षित मन होकर भरता हूँ उसके खुशियों का जब बिल। माँगे न कुछ बस साथ मेरा वह, लाखों कि भीड़ में है खास मेरा वह, ईश्वर करे खुशियों से लदा रहे उसके जीवन का हर टहना, क्या सोना क्या चाँदी लुटा दूँ उसपर निज जीवन का हर एक गहना। ©Vinay Mishra # ईश्वर करे।
# ईश्वर करे।
read moreSinger Chandradeep Lal Yadav
ना करे जाईब रोपनिया ना Actor singer writer Chandradeep lal Yadav wbhojpuri video wvideos" class="text-blue-400" target="_blank">wvideos hd wvideos" class="text-blue-400" target="_blank">wvideos
read more