Nojoto: Largest Storytelling Platform

New और्व Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about और्व from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, और्व.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Aurv Vishal

भावों में आँसू भरकर
दर्दभरे लफ्जों को चुनकर
कविता लिखी गई ,
उस भुखे का पेट तो नहीं भरा 
मग़र , पढ़ने वालों की आँखें भर गईं

आँखों के गड्ढों और 
गालों से बाहर झाँकते जबड़ों को
बहुत ही खूबसूरती से 
उतारा गया कैनवास पर
भूख की पेन्टिंग लाखों में बिक गई

एक फोटोग्राफर ने बेहद मार्मिक
तस्वीर खींची , उस भूख से
मरते हुए बच्चे की ....
जिसके बाद वो बच्चा 
दुनिया से अलविदा कह गया
मगर मशहूर पत्रिका के कवर पृष्ठ पर
उसकी वो आखिरी तस्वीर छप गई ,
और उसे जमाने भर में मशहूर कर गई

©Aurv Vishal #भूख_बिकती_है
#और्वविशाल

Aurv Vishal

रैना ना सुकून दिल को 
ना मन ही पाए चैना
यादों के तार छिड़े
आँखों में बीती  रैना #रैना #और्वविशाल

Aurv Vishal

घटाटोप अंधेरा यहाँ सन्नाटा घना है
बात उजाले की करना सख़्त मना है
जीना है तो आदत इस अँधेरे की डाल लो
जिसने भी की ख़िलाफ़त वही लाश बना है
किसे शिकायत औ शिकवा करोगे तुम यहाँ
ये राज तिमिर का तुम्हारा ख़ुदका चुना है
जिसका भी खून खौला है बेखौफ जो हुआ
डरने की आदत डालो ,ये खंजर खून सना है

नोट:- इन पंक्तियों को देश या देश की 
राजनीति से जोड़कर ना देखें।

©Aurv Vishal #राज_तिमिर_का
#और्वविशाल

Aurv Vishal

एक अरसा रही दोस्ती किताबों से
एक अरसा किताबों में ज़िंदगी ढूँढ़ते रहे
मिली ज़िंदगी मुकम्मल किताब़ सी लगी
छोड़ किताबें ,सबक हम ज़िंदगी से सीखते रहे

©Aurv Vishal #ज़िंदगी_एक_मुकम्मल_किताब़
#और्वविशाल

Aurv Vishal

लिखुँ तो क्या लिखुँ इन फूलों पर
मेरी कलम तो काँटों पे चलने की आदी है

©Aurv Vishal #क्या_लिखूँ 
#काँटों_की_कलम
#और्वविशाल

Aurv Vishal

गाँव से सीखा,
 कैसे खुशियाँ मिलती हैं अभावों में,
कैसे मिट्टी ही मलहम बन जाती है घावों में

©Aurv Vishal #गाँव_से_सीखा
#और्वविशाल 

#Childhood

Aurv Vishal

पंख और आसमाँ पंख छोटे थे तब 
आसमान बड़ा लगता था
अब जो पंख हुए मुकम्मल 
तो आसमाँ खाली ना रहा 
नाकाम हुए हौसले
हुई रद्द हौसले की उड़ान
आसमाँ पर भीड़ इतनी कि
अब उड़ने का जज़्बा ना रहा #हौसले_की_उड़ान #पंख_और_आसमाँ
#और्वविशाल

Aurv Vishal

प्रिय शांति 
सच कह रहा हूँ ,
ये जो शोर-शराबा है
हर एक आवाज़ में
तेरा ही बुलावा है .
मिल नहीं पाते हैं सुर सब ,
बात बस इतनी सी है
इसी बात पर मचा बवाल
 हुआ ये खूनखराबा है

©Aurv Vishal #प्रिय_शांति
#और्वविशाल 

#BuddhaPurnima2021

Aurv Vishal

आज जमीं है ,कल चाँद का घर होगा 
चम-चमचमाता चाँदनी का बिस्तर होगा
तारों का तकिया लगाकर तू सोना
सपने में तेरे खुला अम्बर होगा
आज जमीं है कल चाँद का घर होगा

रोटी सूखी , रीती दूध की प्याली
होँठ सूखे पेट भी तेरा है खाली
डुबाके खाले कि, पड़ी ये पानी प्याली
सोजा कि, निंदिया में दूध भर भर होगा
आज जमीं है ,.कल चाँद  का घर होगा

माना कि, दुनिया बड़ा महँगा बाजार है
ज़मीं पर हक़ीकी पैसों की दरकार है
यकीं कर कि , सपनों पे ना कोई कर होगा
आज ज़मीं है , कल चाँद का घर होगा
चमचमाता चाँदनी का बिस्तर होगा

©Aurv Vishal #आज_ज़मीं_कल_चाँद_का_घर_होगा
#और्वविशाल 
#poor

Aurv Vishal

प्रियतम , मुझे सम्हाल रही 
तेरी बाहों की प्रेमलता
रखकर अधरों कर अधर
पूरी कर अपनी प्रेमकथा

©Aurv Vishal #प्रेमकथा 
#और्वविशाल 

#Couple
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile