Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रैना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रैना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुरेश रैना की पत्नी, जागू में सारी रैना, रैना शब्द का अर्थ, धोनी और रैना, बीती ना बितायी रैना lyrics,

  • 30 Followers
  • 52 Stories

Ghumnam Gautam

green-leaves 

आज का दिन बिताऊँ तो कैसे
कल की रैना उधार है मुझ पर!

एक वादा ख़िलाफ़ लड़की है
बाक़ी दुनिया निसार है मुझ पर

©Ghumnam Gautam #GreenLeaves #लड़की 
#ghumnamgautam 
#रैना #कैसे

Shubham Bhardwaj

Amit Singhal "Aseemit"

Amit Singhal "Aseemit"

Dheer

Night quotes दिन तो सोचते तुम्हें गुजर जाता है,
पर तुम बिन नहीं गुजरती रैना।
चाँद तारों में अक्स तुम्हारा
ढूंढते हैं 'धीर' के दो नैना।।

©Dheer #dheer #dheerquotes #Night #रैना #Nojoto #nojotoshayari #hindishayari

paras Dlonelystar

रैना कहती है रैना ,जी ले ज़रा
है ज़िन्दगी एक काफ़िला
एक बूंद आँशु ,एक कतरा खुशी
चलता रहेगा ये सिलसिला
....कहती है रैना, जी ले ज़रा.... #पारस #रैना #आँशु #खुशी

Nilam Agarwalla

#रैना

read more
रैना चंद्र किरन से सुशोभित रैना
पल भर को न आए चैना।
याद आए पीया की बतिया
काटे से न कट रही रतिया।

फिरुं मैं इत-उत बनके बाबरी
सो रही चैन से सब सखियां।
नींद से हुई जाने क्यूं अनबन
बरस रही रिमझिम अंखियां। #रैना

Shubhra Singh

रैना बचपन में शैतानी करने पर,
तारे गिनने की सज़ा मिल जाती थी।
और रैना मेरी यूं समझ लो,
तारों की छांव में कट जाती थी।

कुछ ख्वाब देखता था मन,
मां जब नन्ही परी की लोरी सुनाती थी।
उन्मुक्त- अल्हड़ सा था बचपन,
नानी के पिटारे में जब सोन चिरैया की कहानी थी।

रैना तो अब भी आती है,
यादें सारी वो लाती है।

एक वक़्त था जब सबकी मैं दूलारी थी,
उस वक़्त की बात कुछ निराली थी।

अब तो ना तारें ही दिखते हैं,
न बचपन के वैसे नजारे ही दिखते हैं। #रैना#बचपन

deepshi bhadauria

रैना सावन के आगोश में, फिर भी इक प्यास बाकी है,
इस बार रैन में,
राहें सभी मुकम्मल है बस इक तलाश बाकी है,
इस बार रैन मे,
मकां भी है, बसेरा भी है, इक साथ बाकी है,
इस बार रैन में ,
अल्फ़ाज़ कई बिखरे सिमटे से,इक साज बाकी है,
इस बार रैन में,
आ गया अब मीत मेरा, बस श्रृंगार बाकी है ,
इस बार रैन मे,
सावन के आगोश में ,फिर भी एक प्यास बाकी है,
इस बार रैन में #raina #रैना #WOD #challange #poetry #poem

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

#रैना

read more
रैना  
जाने क्यों कहती है ये दूनियाँ?
बाबूल के आँगन की हम हैं सुनहरी चिड़ियाँ।
पीहर है, बस रैन बसेरा, उड़ जायेंगी होते ही सवेरा। 

ये रीत-रिवाज़ झूठा समाज,बचपन से ही हमें पराया बताता है।
दूसरे की अमानत होती हैं हम,हर पल बाबूल को यही सुनाता है। 

मईया भी हमारी कभी समाज के, इस ताने को झेली थीं।
इसीलिए वो भी भुल जाती हैं,एक दिन हम उनके ही गोद में खेली थीँ।

करती हैं जननी अकसर ये शिक़ायत की हम तात-सा उनसे न प्रेम जताती हैं।
इसमें हमारा कोई दोष नहीं, हर पल बाबूल ही हम पर विश्वास दिखाते हैं।

न जाने क्यों ये समाज बेटी के बाबुल पर ज़हर सा बाण चलाता है?
विदा करो अब जल्द से जल्द अपनी लड़की को बस यही हर पल सुनाता है।
 
पर फिर भी लाडली के बाबूल मतलबपरस्ती समाज को अनदेखा करके। 
कुल के दीपक पर नहीं, बल्कि अपनी नन्हीं कलियों पर स्नेह बरसाते हैं।

इसीलिए तो हर पिता बेटी के
"हृदयमंजूला" बनकर जीवन भर याद आते हैं।
                       -Rekha💕Sharma(हृदयमंजूला) #रैना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile